सेवा सभा की तालिका
जुलाई 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके दो प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में पहला सुझाव) और जुलाई 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती हैं। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके दिखाइए कि जब कोई, “हम तो ईसाई ही हैं” कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है, तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—रीज़निंग किताब का पेज 19 देखिए।
15 मि: “बरसात के मौसम में ‘वचन का प्रचार कर।’”a इस भाग को सर्विस ओवरसियर पेश करेगा। बताइए कि बरसात के मौसम में कौन-से इलाके प्रचार के लिए रखे गए हैं। हरेक को बरसात के महीनों में एक कारगर शेड्यूल बनाने का बढ़ावा दें ताकि वे उस दौरान ज़्यादा-से-ज़्यादा सेवकाई में हिस्सा ले सकें।
15 मि: अनौपचारिक तौर पर गवाही देने के लिए संगठित होना। आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 93-4 पर श्रोताओं के साथ चर्चा। जनवरी 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट के सबसे पहले पेज पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करते हुए दो-तीन छोटे प्रदर्शनों के ज़रिए दिखाइए कि अनौपचारिक तरीके से एक अजनबी, पड़ोसी और रिश्तेदार या जान पहचानवाले को कैसे गवाही दी जा सकती है।
गीत 16 (143) और प्रार्थना।
जुलाई 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्स रिपोर्ट
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: हमारी सेवकाई में बाइबल को इस्तेमाल करने के जायज़ कारण। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। यीशु, शास्त्रों को अच्छी तरह जानता था और सिखाते वक्त उसने अकसर उनका इस्तेमाल किया। (लूका 24:27, 44-47) उसने जो कुछ भी सिखाया, वह उसकी ओर से नहीं था। (यूह. 7:16-18) इसलिए हमारे लिए भी ज़रूरी है कि हम परमेश्वर के वचन को इस्तेमाल करें। उसके वचन में जितनी ताकत है, उतनी ताकत हमारी बातों में शायद ही हो। (यूह. 12:49, 50; इब्रा. 4:12) बाइबल में दी गयी सांत्वना और आशा से सच्चे मन के लोग खिंचे चले आते हैं। यह लक्ष्य बनाइए कि गवाही देते समय आप कम-से-कम बाइबल की एक आयत ज़रूर पढ़ेंगे। श्रोताओं को बताइए कि इस महीने की पत्रिका पेश करने की प्रस्तुतियों में बाइबल की आयतें दी गयी हैं। श्रोताओं को बताने के लिए कहिए कि वे सेवकाई में कैसे बाइबल का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका खुद पर और जिन्हें उन्होंने प्रचार किया, उन पर कैसा असर पड़ा है।
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
जुलाई 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। एक माता या पिता अपने बच्चे के साथ प्रचार में काम करते वक्त पेज 4 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके दिखाते हैं कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में तीसरा सुझाव) और अगस्त 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती हैं। माता-पिता और बच्चों में से एक सजग होइए! पेश करता है, तो दूसरा प्रहरीदुर्ग। माता-पिताओं को बढ़ावा दीजिए कि वे अपने बच्चों को सेवकाई में तरक्की करने के लिए लगातार तालीम दें।
17 मि: अगर एक व्यक्ति इस्लाम धर्म के बारे में पूछता है तो आप क्या कहेंगे? भाषण और प्रदर्शन। मैनकाइंड्स सर्च फॉर गॉड किताब के अध्याय 12 (पेज 285 पर बक्स देखिए) या ब्रोशर, ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह के पेज 30, पैराग्राफ 7 की मदद से थोड़े शब्दों में समझाइए कि कुरान, पवित्रशास्त्र के बारे में क्या कहती है। इसके अलावा, फ़िरदौस की राह की तलाश कैसे की जाए ट्रेक्ट से प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्ति को समझाया जा सकता है कि फिरदौस के बारे में बाइबल क्या कहती है।
18 मि: मैं इंटरनॆट के खतरों से कैसे बचूँ? फरवरी 8, 2000 की सजग होइए! के पेज 19-21 से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। इस बात पर ध्यान दिलाइए कि हद-से-ज़्यादा इंटरनॆट का इस्तेमाल करने के क्या खतरे हैं, और बताइए कि इस फंदे से कैसे बचा जा सकता है। श्रोताओं से पूछिए कि उन्हें इस सलाह को मानने का क्या फायदा हुआ है।
गीत 16 (143) और प्रार्थना।
जुलाई 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 1 (13)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को जुलाई की क्षेत्र सेवकाई रिपोर्ट देने के लिए याद दिलाइए।
10 मि: प्रश्न बक्स। यह भाषण एक प्राचीन देगा जो यह भी बताएगा कि दी गयी जानकारी कैसे उसकी कलीसिया पर लागू होती है।
25 मि: “एक-साथ मिलकर रहें।”b पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त, अप्रैल 22, 2000 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 9-11 पर दी गयी जानकारी भी शामिल कीजिए। पैराग्राफ 4 के साथ अप्रैल 1, 1995 की प्रहरीदुर्ग के पेज 16-17 के पैराग्राफ 4-6 से कुछ बातें बताइए।
गीत 26 (212) और प्रार्थना।
अगस्त 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 3 (32)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
20 मि: “सभी भाषाओं के लोगों को इकट्ठा करना।”c अप्रैल 1, 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 24 की जानकारी भी शामिल करें। अगर आपके इलाके पर यह लागू होता है, तो चंद शब्दों में बताइए कि दूसरी भाषाएँ बोलनेवालों की किस तरह से मदद की जा रही है। और दूसरी भाषा में एक आसान-सा प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: कलीसिया के कुछ अनुभव। श्रोताओं से पूछिए कि सम्मेलनों में जाते वक्त, ऑक्ज़लरी पायनिरिंग करते समय या गर्मियों की छुट्टियों में दूसरे आध्यात्मिक कामों में हिस्सा लेते हुए उन्हें क्या अनुभव मिले।
गीत 28 (224) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।