सेवा सभा की तालिका
अगस्त 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
13 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में पहला सुझाव) और अगस्त 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती हैं। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके दिखाइए कि जब कोई, “आप लोग इतनी बार क्यों आते हैं?” कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है, तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें का पेज 12 देखिए।
20 मि: “आध्यात्मिक लक्ष्य रखिए।”a पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्त, रेग्युलर पायनियरिंग और बेथेल सेवा के बारे में आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 114, 116 से कुछ उकसानेवाली बातें बताइए।
12 मि: कलीसिया के अनुभव। कलीसिया के भाई-बहनों से कुछ अनुभव बताने के लिए कहिए जिनमें उन्होंने ट्रैक्ट, क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? इस्तेमाल किया है। इसके ज़रिए क्या किसी के साथ बाइबल अध्ययन शुरू हुआ है? अगर हाँ, तो बताइए कैसे शुरू किया गया या फिर एक-दो अनुभवों का प्रदर्शन करके दिखाइए। नवंबर 2001 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 4 पर दिए बक्स “ट्रैक्ट बाँटने के मौके,” पर दोबारा विचार कीजिए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
अगस्त 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 24 (185)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट।
17 मि: क्या बात उन्हें रोकती है? श्रोताओं के साथ चर्चा और प्रदर्शन। सेवकाई में ऐसे लोगों से मिलना आम है, जो अपने विश्वास के बारे में बात करने से झिझकते हैं। इससे राज्य का सुसमाचार सुनाने में बाधा पैदा होती है। अगर हम जान लेंगे कि एक व्यक्ति क्यों अपने विश्वास के बारे में बात करने से झिझकता है, तो हम इस तरीके से बात शुरू करने की तैयारी करेंगे जिससे हम उन्हें खुलकर अपनी राय ज़ाहिर करने का बढ़ावा दे सकें। चर्चा कीजिए कि जब इस तरह के लोग मिलते हैं तो हम अपना समाचार कैसे सुना सकते हैं: (1) जिन्हें किसी भी धर्म, यहाँ तक कि अपने धर्म में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। (2) जिन्हें अपने धर्म के उन रीति-रिवाज़ों से बड़ा लगाव है, जिन्हें उनका परिवार, बाप-दादाओं के ज़माने से मानता आया है। (3) जो अपने विश्वास के बारे में शास्त्र से ज़्यादा सबूत नहीं दे पाते, इसलिए बात करने से झिझकते हैं। (4) जो हमारे बारे में गलतफहमी के शिकार हैं, क्योंकि हमारे विरोधियों ने उन्हें हमारे बारे में गलत बातें बतायी हैं। ज़रूरत पड़े तो आप अपनी कलीसिया के इलाके में पाए लोगों के रवैए के हिसाब से इस सूची में बदलाव कर सकते हैं। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे एक व्यक्ति का ध्यान बाइबल में लिखी बातों की तरफ खींचा जा सकता है।
18 मि: “जब आपके किसी रिश्तेदार को कलीसिया से बहिष्कृत किया जाता है, तो अपनी मसीही वफादारी बनाए रखिए।”b (पैराग्राफ 1-8) इसे एक काबिल प्राचीन पेश करेगा और वह लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल करेगा। हर पैराग्राफ को एक ऐसे भाई से पढ़वाइए जो अच्छी तरह पढ़ लेता हो।
गीत 26 (212) और प्रार्थना।
अगस्त 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 12 (113)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके कलीसिया के एक प्रचारक से जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में तीसरा सुझाव) और एक रेग्युलर या ऑक्ज़लरी पायनियर से सितंबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें, इसका प्रदर्शन करवाइए। सभी प्रचारकों को यह बढ़ावा दीजिए कि दूसरों को गवाही देने में वे एक आयत खोलकर पढ़ें।
17 मि: “असरदार तरीके से बात करनेवाला बनिए!”c आखिर में, प्रचारकों को स्कूल गाइडबुक के पेज 5-9 पर दोबारा विचार करने का बढ़ावा दीजिए।
18 मि: “जब आपके किसी रिश्तेदार को कलीसिया से बहिष्कृत किया जाता है, तो अपनी मसीही वफादारी बनाए रखिए।”d (पैराग्राफ 9-14) इसे एक काबिल प्राचीन पेश करेगा और वह लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल करेगा। हर पैराग्राफ को एक ऐसे भाई से पढ़वाइए जो अच्छी तरह पढ़ लेता हो।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
सितंबर 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अगस्त महीने की क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट डाल दें। मई 1, 1999 की प्रहरीदुर्ग के पेज 25 पर दिए लेख, “अपने बच्चों के साथ पढ़ा कीजिए” से चंद बातें बताइए।
20 मि: जाने से पहले तैयारी कीजिए। चर्चा और प्रदर्शन। सेवकाई के लिए अच्छी योजना बनाने से हम असरदार तरीके से गवाही दे पाते हैं। इसलिए पहले से: (1) जिन-जिन साहित्य की आपको ज़रूरत है, उन्हें ले लीजिए। (2) ध्यान रखें कि आपके पास काफी हाउस-टू-हाउस रिकॉर्ड फार्म हों और एक पेन या पेंसिल हो। (3) अगर आपको गाड़ी या बस से जाना है, तो उसका पहले से इंतज़ाम कीजिए। (4) आप जिन लोगों के पास पुनःभेंट करने की योजना बना रहे हैं, उनके बारे में सोचिए। (5) आप जो भी कहने जा रहे हैं, उसकी तैयारी कीजिए। अगर आप क्षेत्र सेवकाई की सभा चलानेवाले हैं, तो प्रचार करने के लिए काफी इलाका ले लीजिए। श्रोताओं के साथ दो-तीन तरीकों के बारे में चर्चा कीजिए कि कैसे सितंबर महीने के दौरान सृष्टि (अँग्रेज़ी), या सर्वश्रेष्ठ मनुष्य, या युवा लोग पूछते हैं किताब पेश की जा सकती है। एक सुझाव का प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक आयत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।—जून 1995 के पेज 4, जून 1998 के पेज 8, और मार्च 1994 के पेज 3 पर हमारी राज्य सेवकाई में दिए सुझावों को देखिए।
15 मि: “समझ-बूझ के साथ सुसमाचार का प्रचार कीजिए।”e स्कूल गाइडबुक के पेज 70-2, पैराग्राफ 4-8 पर दिए ज़रूरी मुद्दों के बारे में बताइए। साथ ही, श्रोताओं से पूछिए कि प्रचार में जब कोई परिस्थिति खड़ी हो जाए तो समझ-बूझ के साथ उसका कैसे सामना किया जा सकता है।
गीत 8 (53) और प्रार्थना
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।