वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/02 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—2002
हमारी राज-सेवा—2002
km 10/02 पेज 7

घोषणाएँ

◼ अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जिनके पास आप पुनःभेंट करते हैं, उन्हें यहोवा के गवाह—विश्‍व भर में संयुक्‍त रूप से परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर पेश कीजिए। शुरू से ही उन्हें हमारी कलीसिया की सभाओं में आने का न्यौता देते रहिए। नवंबर: परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। जिनके पास पहले से ये प्रकाशन हैं, उन्हें कोई पुराना प्रकाशन दिया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इस किताब के बदले, आप परादीस पृथ्वी पर सर्वदा तक जीवित रह सकते हैं, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, बाइबल—परमेश्‍वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी) या युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर दिया जा सकता है। अगर आपकी कलीसिया के पास ये किताबें नहीं हैं तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पता कीजिए, अगर उनके पास ज़्यादा किताबें हैं तो आप उनसे ले सकते हैं। जनवरी: 192-पेज की कोई भी पुरानी किताब जो कलीसिया में मौजूद हो। अगर आपके पास इनमें से कोई साहित्य नहीं है, तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पूछिए अगर उनके पास पुराने साहित्य ज़्यादा हैं तो आप उनसे ले सकते हैं। जिन कलीसियाओं के पास पुराने साहित्य नहीं हैं, वे मानवजाति द्वारा परमेश्‍वर की खोज (अँग्रेज़ी) किताब पेश कर सकते हैं।

◼ हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक का इंसर्ट है, “सन्‌ 2003 के लिए परमेश्‍वर की सेवा स्कूल का कार्यक्रम।” इसे सन्‌ 2003 के पूरे साल के दौरान हवालों के लिए सँभालकर रखिए।

◼ अगर जनवरी 1 से आपकी कलीसिया की सभाओं का समय बदलनेवाला है, तो इसके बारे में ब्राँच ऑफिस को इत्तला कर दीजिए। इसके लिए कलीसिया के सेक्रेटरी को कॉन्ग्रिगेशन मीटिंग इनफोर्मेशन फॉर्म और हैंडबिल रिक्वेस्ट फॉर्म (S-5) भरकर सोसाइटी को भेजना चाहिए। ज़रूरत हो तो आप उसी फॉर्म में नए हैंडबिल के लिए भी ऑर्डर दे सकते हैं। आपको जिस तारीख तक हैंडबिल चाहिए, उससे कम-से-कम आठ हफ्ते पहले फॉर्म भरकर भेज दीजिए।

◼ जुलाई की स्टेटमेंट के साथ सभी कलीसियाओं को, लिट्रेचर इन्वेन्ट्री एज़ ऑफ सॆप्टंबर 1, 2002 (S-18), फॉर्म की तीन कॉपियाँ भेजी गयी हैं। जिन कलीसियाओं ने अब तक अपनी इन्वेन्ट्री नहीं भेजी, उन्हें यह फॉर्म भरकर फौरन संस्था को भेजने चाहिए। जो कलीसियाएँ “किंगडम हॉल लिट्रेचर ग्रुप” में हैं, उनके लिए कोऑर्डिनेटिंग कलीसिया यह फॉर्म भरेगी और संस्था को भेजेगी।

◼ सेक्रेटरी को चाहिए कि भारत के यहोवा के साक्षियों के लेटर हॆड पर जो पता दिया गया है, उसी पते पर ब्राँच आफिस को कॉन्ग्रिगेशन रिपोर्ट (S-1) भेजे और जब फैक्स करना हो तो सिर्फ इस नंबर पर फैक्स करे: 080-8468417.

◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:

संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है —कन्‍नड़, तेलगू

◼ उपलब्ध नए वीडियो कैसेट:

इस्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी —अँग्रेज़ी

◼ फिर से उपलब्ध प्रकाशन:

सब लोगों के लिए एक किताब —नेपाली

“देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ” —नेपाली

परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? —उर्दू

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें