कलीसिया पुस्तक अध्ययन ओवरसियर हरेक में दिलचस्पी कैसे दिखाते हैं
कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम इस मकसद से किया गया है ताकि “हर व्यक्ति में ज़्यादा-से-ज़्यादा निजी दिलचस्पी दिखायी जा सके और उसकी आध्यात्मिक प्रगति हो। . . . यह इंतज़ाम, यहोवा की निरंतर प्रेम-कृपा और अपने लोगों के लिए उसकी परवाह दिखाता है।” (om पेज 75; यशा. 40:11) इस तरह की निजी दिलचस्पी दिखाने में पुस्तक अध्ययन ओवरसियर एक अहम भूमिका निभाता है।
2 पुस्तक अध्ययन के दौरान: पुस्तक अध्ययन समूहों को जानबूझकर छोटा रखा गया है ताकि पुस्तक अध्ययन ओवरसियर अपने समूह के सभी लोगों के साथ अच्छी जान-पहचान बढ़ा सके। (नीति. 27:23) अकसर हर हफ्ते, अध्ययन के पहले या बाद में संगति करने का अच्छा मौका मिलता है। इस तरह एक महीने में ही, पुस्तक अध्ययन ओवरसियर को अपने समूह के लगभग हर सदस्य से बातचीत करने का मौका मिलता है। इससे समूह के सदस्यों को फायदा होता है क्योंकि जब उनके सामने कोई समस्या आती है या वे निराश होते हैं, तो वे बिना संकोच अपने ओवरसियर के पास मदद के लिए जा पाते हैं।—यशा. 32:2.
3 पुस्तक अध्ययन ओवरसियर अपने समूह के सभी लोगों को अध्ययन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करता है। इसका एक तरीका है कि वह अध्ययन को बड़े प्यार और कोमलता से लेता है। (1 थिस्स. 2:7, 8) वह ऐसे तरीके ढूँढ़ता है ताकि सभी, यहाँ तक कि बच्चे भी चर्चा में हिस्सा ले सकें। अगर कुछ लोग जवाब देने से घबराते हैं, तो ओवरसियर निजी तौर पर उनकी मदद करता है। वह शायद उन्हें पहले से ही कोई वचन पढ़ने या किसी खास पैराग्राफ पर जवाब देने की तैयारी करने के लिए कहे। या फिर वह उन्हें बता सकता है कि अपने शब्दों में जवाब कैसे दिया जाए।
4 अगर पुस्तक अध्ययन ओवरसियर का सहयोगी, एक सहायक सेवक है तो ओवरसियर दो महीने में एक बार उसे अध्ययन लेने के लिए कहता है। इससे ओवरसियर अपने सहयोगी पर ध्यान देने के साथ-साथ उसे दूसरे मददगार सुझाव भी दे सकेगा। सचमुच, भाइयों की सिखाने की कला निखारने के लिए यह क्या ही बढ़िया इंतज़ाम है!—तीतु. 1:9.
5 प्रचार में: पुस्तक अध्ययन ओवरसियर की एक अहम ज़िम्मेदारी है, प्रचार काम में अगुवाई करना। (गिन. 27:16, 17) पूरा समूह मिलकर प्रचार में हिस्सा ले सके इसके लिए वह कुछ व्यावहारिक इंतज़ाम करता है ताकि सभी लोग अपनी सेवकाई से खुशी पा सकें। (इफि. 4:11, 12) यह ध्यान में रखते हुए वह अपने समूह के सभी सदस्यों के साथ काम करने का भी लक्ष्य रखता है। इसके अलावा, अगर कोई सदस्य सेवकाई के किसी खास पहलू में मदद चाहता है तो पुस्तक अध्ययन ओवरसियर इस बारे में सर्विस ओवरसियर से बात करके एक अनुभवी प्रचारक को उसकी मदद करने का इंतज़ाम भी करता है।
6 एक प्रेम करनेवाले चरवाहे की तरह: पुस्तक अध्ययन ओवरसियर उनमें दिलचस्पी लेता है, जो अपने हालात की वजह से प्रचार काम में ज़्यादा हिस्सा नहीं ले पाते। जैसे जो काफी बूढ़े हो चुके हैं या जो बिस्तर से उठ नहीं सकते, या फिर किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना की वजह से कुछ समय के लिए कहीं आ-जा नहीं सकते। ऐसे में ओवरसियर इस बात का ध्यान रखता है कि उन्हें इस इंतज़ाम का पता हो कि अगर वे किसी महीने में एक घंटा नहीं कर पाते हैं तो 15-मिनट की किश्तों में भी वे रिपोर्ट डाल सकते हैं। (कलीसिया की सर्विस कमेटी तय करेगी कि इस इंतज़ाम का लाभ कौन उठा सकता है।) वह अपने समूह के उन सदस्यों में भी दिलचस्पी लेता है जो निष्क्रिय हैं। वह कलीसिया के कामों में दोबारा जोश बढ़ाने के लिए उनकी मदद करने की कोशिश करता है।—लूका 15:4-7.
7 हम अपने पुस्तक अध्ययन ओवरसियर के कितने एहसानमंद हैं जो हममें प्यार-भरी दिलचस्पी लेता है! निजी दिलचस्पी दिखाने की वजह से ही, सचमुच ‘हम सबको विश्वास में एक होने और मसीह के पूरे डील डौल तक बढ़ने’ में मदद मिलती है।—इफि. 4:13.