प्रचार करो और अच्छी तरह गवाही दो
यीशु ने ‘प्रधान और आज्ञा देनेवाले’ के तौर पर अपने चेलों को उस प्रचार काम के लिए तैयार किया जो आगे चलकर बड़े पैमाने पर होनेवाला था। (यशा. 55:4; लूका 10:1-12; प्रेरि. 1:8) यीशु की इस आज्ञा को प्रेरित पतरस ने इन शब्दों में बताया: “उस ने हमें आज्ञा दी, कि लोगों में प्रचार करो; और [“अच्छी तरह,” NW] गवाही दो, कि यह वही है; जिसे परमेश्वर ने जीवतों और मरे हुओं का न्यायी ठहराया है।” (प्रेरि. 10:42) हम अच्छी तरह से गवाही कैसे दे सकते हैं?
2 प्रेरित पौलुस के गवाही देने के उदाहरण पर गौर करने से हम काफी कुछ सीख सकते हैं। पौलुस जब इफिसुस कलीसिया के प्राचीनों से मिला तब उसने उन्हें याद दिलाया कि “जो जो बातें तुम्हारे लाभ की थीं, उन को बताने और लोगों के साम्हने और घर घर सिखाने से कभी न झिझका। बरन यहूदियों और यूनानियों के साम्हने [“अच्छी तरह,” NW] गवाही देता रहा, कि परमेश्वर की ओर मन फिराना, और हमारे प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करना चाहिए।” (तिरछे टाइप हमारे।) मुश्किलों के बावजूद पौलुस ने ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक सुसमाचार पहुँचाने में कड़ी मेहनत की। वह अपने सुननेवालों को सिर्फ बुनियादी सच्चाई बताने से संतुष्ट नहीं हुआ, उसने “परमेश्वर की सारी मनसा” बताने की भी कोशिश की। इस काम को पूरा करने के लिए वह जी-जान लगाने और त्याग करने को तैयार था। उसने आगे कहा: “मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता: कि उसे प्रिय जानूं, बरन यह कि मैं अपनी दौड़ को, और उस सेवकाई को पूरी करूं, जो मैं ने परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार पर [“अच्छी तरह,” NW] गवाही देने के लिये प्रभु यीशु से पाई है।”—तिरछे टाइप हमारे। प्रेरि. 20:20, 21, 24, 27.
3 आज हम पौलुस के उदाहरण पर कैसे चल सकते हैं? (1 कुरि. 11:1) हम मुसीबतों के बावजूद, योग्य लोगों को ढूँढ़ने, हर संस्कृति और भाषा के लोगों को जाकर खुशखबरी सुनाने और दिलचस्पी दिखानेवालों की मदद करने के ज़रिए ऐसा कर सकते हैं। (मत्ती 10:12, 13) इसमें समय और मेहनत लगती है। इसके अलावा लोगों के लिए प्यार होना भी ज़रूरी है।
4 क्या आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं? मार्च और अप्रैल में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के ज़रिए आपको अच्छी तरह गवाही देने का बढ़िया मौका मिलेगा। पिछले साल बहुत-से प्रचारकों ने आक्ज़लरी पायनियरिंग करने की खास कोशिश की। यह क्या ही उत्साह बढ़ानेवाली बात है!
5 एक 80 साल की बहन की सेहत अच्छी नहीं रहती थी। फिर भी यहोवा के संगठन के ज़रिए मिले हौसले से उसमें ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने की ज़बरदस्त इच्छा पैदा हुई। उसने लिखा: “मैं काफी समय से ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहती थी, मगर इस बार मुझे इतना हौसला मिला कि मैं पायनियरिंग करने के लिए खुद को रोक नहीं पायी।” उसने मार्च में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने का लक्ष्य रखा। उसने कहा: “सबसे पहले तो मैंने बैठकर इसका खर्च जोड़ा। फिर मैंने अपनी बेटी से अपनी योजना के बारे में बात की क्योंकि मुझे उसकी मदद की ज़रूरत पड़ती। मुझे हैरानी हुई जब उसने भी ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के लिए फॉर्म भरा।” उस महीने, इस बुज़ुर्ग बहन ने प्रचार में 52 घंटे बिताए। “कई बार मुझे ऐसा लगा कि अब मुझसे और नहीं होगा मगर मैंने हर बार यहोवा से ताकत पाने के लिए बिनती की। महीने के आखिर में, मैं बहुत खुश थी और मुझे बड़ी संतुष्टि मिली। मेरी मदद करने के लिए मैंने यहोवा को बार-बार धन्यवाद दिया। मैं दोबारा ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहूँगी।” इस बहन को पायनियरिंग से जो खुशी मिली, उसके बारे में सुनकर शायद ऐसे लोगों का हौसला मज़बूत हो जिनको गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ हैं मगर वे फिर भी ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहते हैं।
6 एक भाई, जिसकी अचानक नौकरी छूट गयी, उसने इस मौके का फायदा उठाया और ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की। उस महीने के दौरान प्रचार काम के लिए उसमें और भी जोश आया और महीने के आखिर में उसने एक नया बाइबल अध्ययन शुरू किया। पूरे महीने के अपने अनुभव को याद करते हुए उसने कहा: “वाह, क्या महीना था!” यहोवा का निर्देशन और उसकी मदद पाने पर वह फूला ना समाया! जी हाँ, भाई ने प्रचार में जो ज़्यादा मेहनत की, इसके लिए यहोवा ने उस पर ढेरों आशीषें बरसायीं। अगर हम भी इस भाई के जैसा जोश दिखाएँगे तो परमेश्वर हमें भी ऐसी ही आशीषें देगा।—मला. 3:10.
7 बहुतों के लिए ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना आसान नहीं है क्योंकि उनकी अपनी-अपनी नौकरी होती है, घर-परिवार की देखरेख करने की ज़िम्मेदारी साथ ही खुद की परेशानियाँ होती हैं। इनके बावजूद बहुत-सारे भाई-बहन पायनियरिंग करने में कामयाब हुए हैं। हालाँकि अच्छी तरह गवाही देने के लिए अकसर हमें अपनी ताकत और अपने कीमती समय का त्याग करना पड़ता है, मगर इसके बदले जो आशीषें मिलती हैं उसकी तुलना दुनिया की किसी चीज़ से नहीं की जा सकती।—नीति. 10:22.
8 मार्च और अप्रैल, ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के लिए सबसे बढ़िया महीने हैं। मार्च के महीने में पाँच शनिवार-रविवार हैं। इसलिए नौकरी करनेवाले भाई-बहन शनिवार-रविवार और बाकी के दिनों में शाम के वक्त प्रचार करने के ज़रिए ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, अप्रैल महीने की छुट्टियों का भी फायदा उठाया जा सकता है। स्कूल जानेवाले कुछ बच्चों और नौकरी करनेवाले लोगों को इस समय छुट्टियाँ मिलती हैं जिससे वे आसानी से 50 घंटे पूरे कर सकते हैं। मार्च या अप्रैल में 50 घंटे पूरे करने की योजना बनाने के लिए, इस लेख के साथ जो ऑक्ज़लरी पायनियर शेड्यूल दिए गए हैं क्या आप उनमें से कोई एक शेड्यूल इस्तेमाल कर सकते हैं? अपने शेड्यूल के बारे में दूसरों से बात कीजिए; बेशक, इससे वे भी आपके साथ पायनियरिंग करने के लिए उकसाए जाएँगे। अगर आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग नहीं कर पाते हैं तो इन महीनों में अपनी सेवा को बढ़ाने का कुछ खास लक्ष्य रखिए और पायनियरिंग करनेवालों की मदद कीजिए। मार्च और अप्रैल के महीनों में प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए अभी से योजना बनाइए।
9 स्मारक के लिए कदर दिखाइए: हर साल स्मारक के समय में यीशु के छुड़ौती बलिदान की कदर दिखाते हुए हज़ारों भाई-बहन, ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए “समय को मोल” लेते हैं। (इफि. 5:15, 16, NW) पिछले साल, भारत में मार्च महीने के दौरान 2,509 और अप्रैल में 1,349 लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की। इसका मतलब हुआ कि इन दो महीनों में से हरेक महीने में औसतन 1,929 लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की। मार्च-अप्रैल से पहले के महीनों में औसतन 657 भाई-बहनों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की थी, तो इसकी तुलना में तो मार्च-अप्रैल की औसत ज़्यादा हुई। इस बार स्मारक के समय में एक बार फिर हमारे सामने बढ़िया मौका है कि हम यीशु के छुड़ौती बलिदान के लिए सच्ची कदर दिखाते हुए क्षेत्र सेवा में और ज़्यादा हिस्सा लें।
10 जैसे-जैसे अप्रैल 16 नज़दीक आ रहा है ज़रा मनन कीजिए कि स्मारक आपके लिए क्या मायने रखता है। उन घटनाओं के बारे में सोचिए जो मसीह की मौत तक घटीं और उन बातों के बारे में भी जिनको लेकर वह गहरी चिंता में डूबा हुआ था। उस आनंद पर मनन कीजिए जो यीशु के आगे धरा था और कैसे उस आनंद ने उसे इतना दुर्व्यवहार सहने की ताकत दी। और आज वह कलीसिया के मुखिया के तौर पर प्रचार और चेला बनाने के काम की निगरानी कर रहा है, उसके बारे में सोचिए। (1 कुरि. 11:3; इब्रा. 12:2; प्रका. 14:14-16) फिर, मसीह ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए एहसानमंदी दिखाइए। यह हम अपने हालात के मुताबिक प्रचार काम में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेकर दिखा सकते हैं।
11 अच्छी तरह गवाही देने के लिए दूसरों को बढ़ावा दीजिए: प्राचीनों और सहायक सेवकों के पास यह बढ़िया मौका है कि वे ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के ज़रिए दूसरों का उत्साह बढ़ाएँ। जब वे किसी प्रचारक के साथ प्रचार करते हैं या चरवाही भेंट के लिए जाते हैं तो उनके पास बेहतरीन मौके होते हैं कि वे दूसरों को इस खास काम में हिस्सा लेने का बढ़ावा दें। आइए हम सभी इस बारे में परमेश्वर से प्रार्थना करें, ताकि सब मिलकर अच्छी तरह गवाही देने की कोशिश को और मज़बूत कर सकें।
12 कलीसिया के सभी प्राचीन और सहायक सेवक, मिल-जुलकर मार्च और अप्रैल के महीने में कलीसिया के इंतज़ामों में हाथ बँटाएँगे ताकि सब लोग प्रचार में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा ले सकें। लेकिन इस सिलसिले में ज़रूरी इंतज़ाम करना खासकर सर्विस ओवरसियर की ज़िम्मेदारी है। वह यह भी तय करेगा कि क्षेत्र सेवा की सभाएँ कहाँ-कहाँ होंगी, कौन-से दिन और किस समय पर प्रचार का इंतज़ाम होगा जिससे ज़्यादातर प्रचारकों को सुविधा हो और कलीसिया में इसकी नियमित रूप से घोषणा की जानी चाहिए। दिन में कई बार प्रचार करने का भी इंतज़ाम किया जा सकता है जिससे कलीसिया में सभी को अलग-अलग तरीकों से गवाही देने के मौके मिलेंगे। इनमें से कुछ तरीके हैं, बिज़नेस टेरिट्री में प्रचार करना, सड़क पर गवाही देना, घर-घर जाकर लोगों से मिलना, वापसी भेंट करना और टेलीफोन के ज़रिए गवाही देना। इसके अलावा, उन महीनों के लिए साहित्य, पत्रिकाएँ भरपूर मात्रा में उपलब्ध करानी चाहिए और टेरट्री का इंतज़ाम भी करना चाहिए।
13 मार्च महीने में बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से, ज्ञान किताब पेश की जाएगी। जनवरी 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में ज्ञान किताब पेश करने के बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं। अप्रैल के महीने में प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश की जाएँगी। “पत्रिका पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए,” कॉलम में दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करने की कोशिश कीजिए। सभी को बढ़िया तरीके से तैयारी करने के लिए समय निकालना चाहिए ताकि वे अच्छी तरह गवाही दे सकें।
14 हम कितने धन्य हैं कि हम कलीसिया के मुखिया, यीशु मसीह के निर्देशन के अधीन काम करते हैं, और दूसरों को खुशखबरी सुनाने का हमें बढ़िया सम्मान मिला है! जैसे-जैसे मार्च और अप्रैल के महीने नज़दीक आ रहे हैं, प्रचार करने और अच्छी तरह गवाही देने की मसीह की आज्ञा मानते हुए, आइए एक बार फिर हम उन महीनों को अपने सबसे बढ़िया महीने बनाने की कोशिश करें।
[पेज 4 पर बक्स]
मार्च और अप्रैल 2003 में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के अलग-अलग शेड्यूल
दिन घंटे
सोमवार 1 2 — — 2 —
मंगलवार 1 — 3 — — —
बुधवार 1 2 — 5 — —
गुरुवार 1 — 3 — — —
शुक्रवार 1 2 — — — —
शनिवार 5 4 3 5 6 7
रविवार 2 2 3 2 2 3
मार्च 56 56 54 55 50 50
अप्रैल 50 50 51 53 — —
क्या इनमें से कोई शेड्यूल आपके लिए कारगर होगा?