भलाई करने में उत्साही!
अब सन् 2003 का स्मारक मौसम शुरू होनेवाला है, तो “भलाई [करने] के लिए उत्साही” होने के हमारे पास ढेरों कारण हैं। (1 पत. 3:13, NHT) सबसे पहला कारण है, यीशु मसीह का छुड़ौती बलिदान। (मत्ती 20:28; यूह. 3:16) इस बारे में, प्रेरित पतरस ने लिखा: ‘तुम्हारे निकम्मे चालचलन से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात् नाशमान वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ। पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लोहू के द्वारा हुआ।’ (1 पत. 1:18, 19) प्रेम की इस अद्भुत मिसाल के लिए एहसान की भावना हमें दिन-रात भलाई के कामों में लगे रहने को मजबूर करती है, क्योंकि हम यह मानते हैं कि यीशु ने “अपने आप को हमारे लिये दे दिया, कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले, और शुद्ध करके अपने लिये एक ऐसी जाति बना ले जो भले भले कामों में सरगर्म हो।”—तीतु. 2:14; 2 कुरि. 5:14, 15.
2 जब हम अपने कामों से यहोवा को खुश करते हैं, तो उसके साथ हमारा रिश्ता मज़बूत होता है और हमारी रक्षा करने के लिए वह हमारी निगरानी करता है। पतरस ने आगे कहा: “जो कोई जीवन की इच्छा रखता है, और अच्छे दिन देखना चाहता है, . . . वह बुराई का साथ छोड़े, और भलाई ही करे; वह मेल मिलाप को ढूंढ़े, और उसके यत्न में रहे। क्योंकि प्रभु की आंखें धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान उन की बिनती की ओर लगे रहते हैं।” (1 पत. 3:10-12) इस संकट भरे समय में, यह जानना कितनी बड़ी आशीष है कि हम यहोवा की निगरानी में हैं, और वह “अपनी आँखों की पुतली के समान [हमारी] सुरक्षा” करने के लिए तैयार है।—व्यव. 32:10, NHT; 2 इति. 16:9.
3 पहली सदी के जिन मसीहियों को पतरस ने लिखा था, परीक्षाएँ भी उनके जोश और उत्साह को कम नहीं कर सकीं। उन्होंने जहाँ तक हो सका उतनी दूर तक सुसमाचार का प्रचार किया। (1 पत. 1:6; 4:12) आज यही बात परमेश्वर के लोगों पर भी लागू होती है। हालाँकि हम “कठिन समय” में जी रहे हैं, लेकिन यहोवा की भलाई के लिए सच्ची कदरदानी हमें पूरे उत्साह के साथ उसकी मरज़ी पूरी करने की प्रेरणा देती है। (2 तीमु. 3:1; भज. 145:7) आइए कुछ ऐसे भले कामों पर गौर करें जिनमें हम इस स्मारक के मौसम के दौरान व्यस्त रहना चाहेंगे।
4 दूसरों को स्मारक में आने का न्यौता दीजिए: छुड़ौती के अनमोल तोहफे के लिए अपनी कदरदानी ज़ाहिर करने का एक तरीका यह होगा कि हम यीशु की मौत के सालाना समारोह के लिए हाज़िर हों, जो इस साल अप्रैल 16 को सूर्यास्त के बाद मनाया जाएगा। (लूका 22:19, 20) पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक, सारी दुनिया में 94,600 कलीसियाओं में कुल मिलाकर 1,55,97,746 लोग हाज़िर हुए थे! हाज़िर होनेवालों की गिनती, उससे पिछले साल के मुकाबले 2,20,000 ज़्यादा थी।
5 इस साल कितने लोग हाज़िर होंगे? यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हम दूसरों को अपने साथ इस समारोह में शामिल होने के लिए किस हद तक उकसाते हैं। उन लोगों की लिस्ट बनाइए जिन्हें आप बुलाना चाहेंगे। लिस्ट में सबसे पहले आपके परिवार के सदस्य होने चाहिए। अगर आपका पति या पत्नी सच्चाई में नहीं है, तो उन्हें बताइए कि आपकी दिली तमन्ना है कि वह भी आपके साथ हाज़िर हों। एक अविश्वासी पति ने कहा कि ‘पिछले साल मैं स्मारक में इसलिए आया था क्योंकि मुझे इस बात का एहसास था कि मेरी पत्नी के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी।’ इसके बाद आपकी लिस्ट में आपके सगे-संबंधी, पड़ोसी, साथ काम करनेवाले या साथ पढ़नेवाले हो सकते हैं। अपने बाइबल विद्यार्थियों को न्यौता देना न भूलिए।
6 अपनी लिस्ट बना लेने के बाद, हरेक को खुद जाकर न्यौता देने का शेड्यूल बनाइए। स्मारक के छपे हुए निमंत्रण पत्र का इस्तेमाल कीजिए। लोगों को समारोह की जगह और वक्त याद रहे, इसके लिए निमंत्रण के निचले हिस्से पर साफ और बड़े अक्षरों में समारोह का समय और पता लिखिए। जब अप्रैल 16 का दिन पास आने लगे, तो जो आपकी लिस्ट में हैं उन्हें खुद जाकर या टेलिफोन के ज़रिए फिर एक बार याद दिलाइए। इस पवित्र अवसर पर हाज़िर होने के लिए आइए हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की मदद करें।
7 स्मारक में हाज़िर होनेवालों की मदद कीजिए: स्मारक की रात हमेशा ही उत्साह और उमंग से भरा अवसर होता है। हम ऐसे लोगों से मिल पाते हैं जो आम तौर पर हमारी सभाओं में हाज़िर नहीं होते। अपने इलाके के हालात को देखकर अगर हो सके, तो जल्दी आने और स्मारक के बाद देर तक रहने का इंतज़ाम कीजिए। हाज़िर लोगों में नए लोगों से जान-पहचान बढ़ाने में पहल कीजिए। प्यार से दूसरों का सत्कार कीजिए।—रोमि. 12:13.
8 क्या स्मारक में हाज़िर होनेवाले कुछ लोगों के साथ, उनके घर पर बाइबल अध्ययन किया जा सकता है, ताकि वे और ज़्यादा आध्यात्मिक उन्नति कर सकें? आनेवालों में से ऐसे लोगों का नाम और पता लेने की कोशिश कीजिए जिनके पास अभी तक कोई प्रचारक नहीं गया है, ताकि आप उनके पास जा सकें। प्यार-भरी मदद पाकर, इनमें से कुछ लोग शायद इतनी तरक्की कर पाएँ कि अगले स्मारक के समय तक बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने के काबिल हो जाएँ। स्मारक में हाज़िर होनेवालों से बाद में जब आप मिलते हैं, तो उन्हें अप्रैल 27 को दिए जानेवाले खास भाषण के लिए भी न्यौता दीजिए।
9 क्या आप इन गर्मियों में ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर सकते हैं? हर साल यहोवा की सेवा के लिए हमारा जोश हमें उकसाता है कि हम साल के उन महीनों में प्रचार के काम में और भी तेज़ी लाएँ जब खास मौके आते हैं। ये स्मारक मौसम के दौरान पूरे जोश से सुसमाचार प्रचार करने के लिए कलीसिया में सभी की कुल मेहनत को दिखाते हैं, जिनसे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
10 एक कलीसिया जिसमें 107 प्रचारक और 9 रेग्युलर पायनियर हैं, उनका कहना है कि पिछला अप्रैल उनके लिए “लाजवाब महीना” था। क्योंकि उस महीने उनकी कलीसिया में 53 लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा की, जिनमें उनकी कलीसिया के सारे प्राचीन और सहायक सेवक भी शामिल थे। प्राचीनों ने उस महीने ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा के लिए भाइयों में इतना जोश कैसे भरा? यह सेवा करने के लिए प्राचीन उन्हें काफी समय से बढ़ावा दे रहे थे, ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा भाई-बहन इसके लिए नाम दें। हर दिन, क्षेत्र सेवा के लिए सभाएँ अलग-अलग वक्त पर रखी जाती थीं ताकि कलीसिया के सभी लोग प्रचार में निकल सकें। टेलिफोन के ज़रिए गवाही देने पर खास ज़ोर दिया गया, खासकर उन लोगों के लिए जो उम्र ढलने की वजह से चल-फिर नहीं सकते।
11 एक 86 साल की बुज़ुर्ग बहन सेहत ठीक न होने की वजह से चल नहीं सकती, मगर उसने ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने की अर्ज़ी भरी। सुबह वह अपने किचिन की मेज़ के पास बैठकर दो घंटे तक टेलिफोन के ज़रिए साक्षी देती, कुछ देर तक आराम करके फिर टेलिफोन के ज़रिए साक्षी देना शुरू कर देती। उसने एक ऐसी महिला से बात की जिसके पति और दो किशोर बेटों की पिछले दो सालों में मौत हो गयी थी और वह समझ नहीं पा रही थी कि परमेश्वर ऐसे हादसे क्यों होने देता है। उसे एक बढ़िया साक्षी दी गयी और एक बाइबल अध्ययन शुरू किया गया। शाम के वक्त और दूसरे समय टेलिफोन के ज़रिए साक्षी देना, उन लोगों से बात करने का बढ़िया तरीका है, जो ऐसी इमारतों में या इलाकों में रहते हैं जहाँ हमारा पहुँचना मुश्किल है। टेलिफोन के ज़रिए प्रचारक ऐसे लोगों से भी बात कर पाते हैं जो दिन के समय घर पर नहीं मिलते।
12 प्राचीनों ने अपनी रिपोर्ट के आखिर में कहा: “वह महीना सचमुच बहुत बढ़िया रहा। हम यहोवा का एहसान मानते हैं जिसकी बदौलत हम खास सेवा में हिस्सा ले सके और उससे मिलनेवाली आशीषें पा सके।” अच्छी योजना बनाने से आपकी कलीसिया भी ऐसी ही आशीषें पा सकती है।
13 कोशिश कीजिए कि शत-प्रतिशत प्रचारक सेवा में शामिल हों: परमेश्वर और पड़ोसी के लिए हमारा प्यार हमें हर महीने समय निकालकर दूसरों को सुसमाचार सुनाने की प्रेरणा देता है। (मत्ती 22:37-39) कलीसिया के पुस्तक अध्ययन ओवरसियर और उनके सहायकों को कोशिश करनी चाहिए कि अपने समूह को हर महीने प्रचार में हिस्सा लेने के लिए उकसाएँ। ऐसा करने का एक बढ़िया तरीका है कि आप समूह के खास लोगों के साथ प्रचार में जाने का पहले से इंतज़ाम करें। महीने के आखिर तक रुकने के बजाय, महीने की शुरूआत से ही ऐसा कीजिए। इससे आपको दूसरों की प्यार-भरी मदद करने के ज़्यादा मौके मिलेंगे।
14 क्या आपके समूह में ऐसे बुज़ुर्ग प्रचारक हैं जो चल-फिर नहीं सकते और जिनके लिए प्रचार में निकलना बहुत मुश्किल है? अगर कुछ बुज़ुर्ग, नर्सिंग होम में हैं या अपने घर की चारदीवारी के अंदर ही रहते हैं, तो बेशक उन्हें साक्षी देने के बहुत कम मौके मिलेंगे। लेकिन उनके पास अपना उजियाला चमकाने का जो थोड़ा-बहुत मौका है, उसका अगर वे फायदा उठाएँ तो उनके भले कामों को देखकर शायद कुछ लोगों को सच्चाई में दिलचस्पी लेने की प्रेरणा मिले। (मत्ती 5:16) पुस्तक अध्ययन ओवरसियरों को उन्हें यह बताने की ज़िम्मेदारी है कि अगर वे अलग-अलग मौकों पर 15-15 मिनट भी प्रचार करते हैं तो वे इसे रिपोर्ट में लिख सकते हैं। ये वफादार प्रचारक जब साक्षी देने का समय रिपोर्ट कर पाते हैं तो इससे उनका हौसला बहुत मज़बूत होता है और उन्हें दिली खुशी और संतोष मिलता है। इससे एक और फायदा यह है कि संसार-भर में परमेश्वर के लोगों के कामों की सही-सही रिपोर्ट पेश की जा सकती है।
15 भले कामों में व्यस्त नौजवान! यह देखकर कितना अच्छा लगता है कि मसीही नौजवान अपना दमखम और शक्ति यहोवा की सेवा में लगा रहे हैं! (नीति. 20:29) अगर आप एक नौजवान हैं, तो आप खास सेवा के इन महीनों के दौरान अपना जोश कैसे दिखा सकते हैं?
16 अगर आप अब तक बपतिस्मा-रहित प्रचारक नहीं बने हैं, तो क्या अब आप इस खास आशीष को पाने का यत्न कर सकते हैं? आप खुद से ये सवाल पूछ सकते हैं: ‘क्या मुझे बाइबल की सच्चाई का बुनियादी ज्ञान है? क्या मैं राज्य की सेवा में हिस्सा लेना चाहता हूँ? क्या मैं चालचलन में दूसरों के लिए अच्छी मिसाल रखता हूँ? क्या मैं दूसरों के सामने सुसमाचार सुनाकर अपने विश्वास को ज़ाहिर कर सकता हूँ? क्या मेरा दिल मुझे ऐसा करने के लिए उकसाता है?’ अगर आप इन सवालों का जवाब ‘हाँ’ में दे सकते हैं, तो अपने माता-पिता को बताइए कि आप एक प्रचारक बनना चाहते हैं। आपके माता-पिता सर्विस कमिटी के एक प्राचीन से इस बारे में बात कर सकते हैं।
17 अगर आप पहले से ही सुसमाचार के प्रचारक बन चुके हैं, तो क्या आप स्कूल की छुट्टी के समय का फायदा उठाकर प्रचार में अपने हिस्से को और बढ़ा सकते हैं? अच्छे कार्यक्रम, माता-पिता और दूसरों की मदद से बहुत-से बपतिस्मा पाए हुए नौजवान ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर पाए हैं। अगर यह मुमकिन नहीं है, तो आप प्रचार में ज़्यादा वक्त देने का पक्का इरादा कीजिए। अपने लिए एक लक्ष्य बनाइए। प्रचार में कितने घंटे बिताएँगे इस लक्ष्य के अलावा कोशिश कीजिए कि आप अपनी सेवा को और भी निखारने का एक लक्ष्य रखें। आप हर दरवाज़े पर एक शास्त्रवचन पढ़ने, अपनी वापसी भेंट को कारगर बनाने के लिए सुधार करने, बाइबल अध्ययन शुरू करने या अपनी सेवा को बढ़ाने के लिए टेलिफोन के ज़रिए या किसी और तरीके से गवाही देने की कोशिश कर सकते हैं। इस साल के स्मारक में अपने किसी पड़ोसी, स्कूल के साथी या रिश्तेदार को साथ ले जाने के लक्ष्य के बारे में क्या? परमेश्वर का काम जी-जान लगाकर करने से आपको बहुत-सी आशीषें मिलेंगी और इससे कलीसिया में दूसरों का भी हौसला ज़रूर बढ़ेगा।—1 थिस्स. 5:11.
18 नए लोगों को तरक्की करने में मदद देना: भारत में पिछले सेवा साल में, 14,896 लोगों के साथ बाइबल अध्ययन चलाए गए। कुछ वक्त के बाद, इनमें से कई विद्यार्थी तरक्की करके समर्पण करने और बपतिस्मा लेने के मुकाम तक पहुँचेंगे। लेकिन, इस लक्ष्य तक पहुँचने से पहले हमें उन्हें सुसमाचार के प्रचारक बनने के योग्य होने में मदद करनी होगी। नए लोगों को यीशु मसीह का चेला बनाने के लिए यह एक बहुत ज़रूरी कदम है। (मत्ती 9:9; लूका 6:40) क्या आपका कोई बाइबल विद्यार्थी यह कदम उठाने के लिए तैयार है?
19 अगर आप यह तय नहीं कर पाते कि आपके विद्यार्थी ने कितनी तरक्की की है, तो अपने पुस्तक अध्ययन ओवरसियर या सर्विस ओवरसियर से मदद पाने की कोशिश कीजिए। आप चाहें तो उन्हें बाइबल अध्ययन के दौरान मौजूद रहने के लिए कह सकते हैं। ये भाई अनुभवी होते हैं और इनकी मदद से विद्यार्थी की आध्यात्मिक तरक्की का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वे ऐसे सुझाव दे सकते हैं जिनकी मदद से विद्यार्थी आध्यात्मिक तरक्की करना जारी रख सकता है।
20 जब आपका विद्यार्थी, बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने की इच्छा ज़ाहिर करता है और आपको लगता है कि वह इस योग्य है, तो प्रिसाइडिंग ओवरसियर से बात कीजिए। वह दो प्राचीनों का इंतज़ाम करेगा जो आपसे और विद्यार्थी से आकर मिलेंगे और देखेंगे कि वह इस योग्य है या नहीं। इसके लिए वे आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 98-9 की जानकारी इस्तेमाल करेंगे। (प्रहरीदुर्ग, अगस्त 1, 1989, पेज 20 देखिए।) अगर एक विद्यार्थी को प्रचारक बनने की मंज़ूरी दी जाती है, तो आपको फौरन उसे सिखाना शुरू कर देना चाहिए। जब वह अपनी क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट डालेगा, तो कलीसिया को बताया जाएगा कि वह विद्यार्थी अब एक बपतिस्मा-रहित प्रचारक बन गया है। हम उम्मीद करते हैं कि खास सेवा के इन महीनों के दौरान, हज़ारों नए प्रचारक, चाहे बच्चे हों या बड़े, अपनी आध्यात्मिक तरक्की के इस अहम पड़ाव तक पहुँचेंगे।
21 योजना बनाने से ज़्यादा-से-ज़्यादा फायदा होता है: इस स्मारक मौसम के दौरान, अगर हम पहले से योजना बना लें, तो परमेश्वर की सेवा में अपने कामों में हम कामयाब होंगे। (नीति. 21:5) ऐसे कई मामले हैं जिन पर प्राचीनों को ध्यान देना ज़रूरी है।
22 कलीसिया प्रचार के काम में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा ले सके, इसके लिए प्राचीनों को कारगर इंतज़ाम करने चाहिए, ताकि क्षेत्र सेवा के लिए सभाएँ पूरे हफ्ते और शनिवार-रविवार को भी रखी जाएँ। ये इंतज़ाम करने में सर्विस ओवरसियर को पहल करनी चाहिए। क्या सुबह-सुबह, देर दोपहर या जल्दी शाम को, क्षेत्र सेवा की सभाएँ रखी जा सकती हैं? कलीसिया को सभी इंतज़ामों के बारे में बताया जाना चाहिए। अगर इन्फोर्मेशन बोर्ड पर शेड्यूल लगाया जाए तो इससे सबको आसानी होगी।
23 प्राचीनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अप्रैल 16 के स्मारक से काफी पहले ही इसकी अच्छी तैयारियाँ की जाएँ। इनमें, किंगडम हॉल को स्मारक के लिए इस्तेमाल करनेवाली दूसरी कलीसियाओं के साथ तालमेल बिठाना, किंगडम हॉल की साफ-सफाई करना, अटेंडंट और प्रतीक देनेवालों को चुनना और दाखरस और रोटी का इंतज़ाम करना शामिल है। कलीसिया को बताया जाना चाहिए कि स्मारक किस वक्त और किस जगह होगा और इसकी वजह से अगर सभाओं के वक्त में कोई फेर-बदल की गयी है तो वह भी बताना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने में मेहनत करने से यह समारोह “सभ्यता और क्रमानुसार” किया जा सकेगा।—1 कुरि. 14:40.
24 परिवार के मुखिया अपने पारिवारिक अध्ययन में कुछ वक्त के लिए इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि कैसे उनका परिवार स्मारक मौसम के दौरान परमेश्वर के काम में ज़्यादा हिस्सा ले सकता है। क्या आपका पूरा परिवार ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर सकता है? या क्या परिवार में से एक या दो लोगों को ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने के लिए मदद दी जा सकती है? अगर यह मुमकिन नहीं है, तो पूरा परिवार मिलकर प्रचार के काम में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेने का लक्ष्य रख सकता है। क्या परिवार में कोई बच्चा है जो थोड़ा उकसाए जाने और मदद देने से, बपतिस्मा-रहित प्रचारक बन सकता है? आपका परिवार इस साल स्मारक में कितने लोगों को न्यौता दे सकता है? अच्छी तरह योजना बनाने से आपके परिवार को ढेर सारी आशीषें और खुशियाँ मिल सकती हैं।
25 बचे हुए समय का पूरा-पूरा फायदा उठाइए: पहली सदी के मसीहियों को लिखते वक्त, प्रेरित पतरस ने उन्हें वक्त की नज़ाकत का फिर एक बार एहसास दिलाया क्योंकि उस वक्त की यहूदी व्यवस्था का अंत बहुत करीब आ चुका था। (1 पत. 4:7) आज भी सारे सबूत यही दिखाते हैं कि इस संसार की व्यवस्था का अंत बहुत करीब आ चुका है। हर दिन, हमारे जीने के ढंग से हमारा यह विश्वास ज़ाहिर होना चाहिए। यहोवा के जोशीले सेवकों के नाते, इस वक्त हमारा पूरा ध्यान सुसमाचार का ऐलान करने के ज़रूरी काम पर होना चाहिए।—तीतु. 2:13, 14.
26 यही वक्त है जोश दिखाने और मेहनत करने का! यहोवा ने आपके लिए, आपके परिवार और कलीसिया के लिए जो कुछ किया है उस पर मनन कीजिए। यहोवा ने अनगिनित तरीकों से हमें लाभ पहुँचाया है। हालाँकि हम इसकी कोई कीमत नहीं चुका सकते, मगर हम यहोवा की तन-मन से उपासना ज़रूर कर सकते हैं। (भज. 116:12-14) हमारी कड़ी मेहनत के लिए यहोवा हमें ज़रूर आशीषें देगा। (नीति. 10:22) हमारी दुआ है कि सेवा करने के इस खास समय में हम सभी “भलाई [करने] के लिए उत्साही” (NHT) हों, “जिस से सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो।”—1 पत. 3:13; 4:11.
[पेज 3 पर बक्स]
दुनिया भर में स्मारक की हाज़िरी
1999 1,40,88,751
2000 1,48,72,086
2001 1,53,74,986
2002 1,55,97,746
[पेज 4 पर बक्स]
आप स्मारक के लिए किसे न्यौता देंगे?
◻ अपने परिवार के सदस्य और रिश्तेदार
◻ पड़ोसी और जान-पहचानवाले
◻ साथ काम करनेवाले और स्कूल के दोस्त
◻ जिनके पास वापसी भेंट या बाइबल अध्ययन के लिए जाते हैं
[पेज 5 पर बक्स]
स्मारक में हाज़िर होनेवालों की मदद कीजिए
◻ मुस्कुराकर उनका स्वागत कीजिए
◻ स्मारक के बाद उनके घर मिलने जाइए
◻ बाइबल अध्ययन की पेशकश रखिए
◻ उन्हें खास भाषण के लिए न्यौता दीजिए
[पेज 6 पर बक्स]
स्मारक के दिनों के लिए आपके लक्ष्य क्या हैं?
◻ आपने जिसे न्यौता दिया है उसे स्मारक में लाना
◻ सुसमाचार के प्रचारक बनने के योग्य होना
◻ प्रचार में निश्चित घंटे बिताना
◻ प्रचार काम के किसी खास पहलू में सुधार करना
◻ ऑक्ज़लरी पायनियर की हैसियत से सेवा करना