घोषणाएँ
◼ मार्च के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान किताब पेश कीजिए साथ ही बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। अप्रैल: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करनी है। प्रचारकों को घर-मालिक को बताना चाहिए कि अगर वे चाहते हैं तो दुनियाभर के शैक्षिक काम के लिए दान दे सकते हैं। ध्यान रखें जब आप दिलचस्पी दिखानेवाले लोगों से वापसी भेंट करें, तो उन्हें एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब पेश करना न भूलें। बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश कीजिए, खासकर जब किसी का पहले से ही ज्ञान किताब और माँग ब्रोशर से अध्ययन हो चुका हो। मई: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इसके बदले आप ये किताबें भी दे सकते हैं, आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, बाइबल—परमेश्वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी), या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर। अगर आपकी कलीसिया में ये किताबें नहीं हैं, तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पता कीजिए, और जिनके पास ज़्यादा किताबें हों उनसे आप ले सकते हैं। जून: ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर पेश कीजिए। अगर घर-मालिक के पास पहले से ये प्रकाशन हों तो ज़रूरत के मुताबिक कलीसिया में मौजूद कोई और ब्रोशर पेश किया जा सकता है।
◼ जो प्रचारक अप्रैल महीने में ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अभी से योजना बनानी चाहिए और जल्द अपनी अर्ज़ी भर देनी चाहिए। इससे प्राचीनों को क्षेत्र सेवा का इंतज़ाम करने, साथ ही काफी मात्रा में पत्रिकाएँ और साहित्य मँगवाने में आसानी होगी। जिन लोगों को ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने की मंज़ूरी मिली है, उनके नामों की हर महीने कलीसिया में घोषणा की जानी चाहिए।
◼ अगर कोई प्रचारक खुद-ब-खुद संस्था से साहित्य माँगता है तो संस्था उसे साहित्य नहीं भेजती। हर महीने कलीसिया का लिट्रेचर ऑर्डर संस्था को भेजने से पहले, प्रिसाइडिंग ओवरसियर को हर महीने कलीसिया में घोषणा करवानी चाहिए ताकि जिन्हें साहित्य मँगवाना है, वे लिट्रेचर सर्वेंट को अपना ऑर्डर दे सकें। कृपया याद रखिए कि कौन-से प्रकाशन ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
परमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए —अँग्रेज़ी, कन्नड़, तमिल, तेलगू, मलयालम, हिंदी
किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें —असमी