बाइबल अध्ययन कराने के लिए परमेश्वर की उपासना करें किताब इस्तेमाल कीजिए
एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब नए लोगों को मदद करने के लिए तैयार की गयी है ताकि वे सच्चाई में ज़्यादा प्रगति करें साथ ही यहोवा और उसके संगठन के लिए और कदर बढ़ा सकें। इसे बाइबल विद्यार्थी के साथ दूसरी अध्ययन की किताब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सन् 2000, जून की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 4 पर बताया गया है: “अगर विद्यार्थी धीरे-धीरे ही सही, मगर तरक्की ज़रूर कर रहा है और सीखी हुई बातों को अपनी ज़िंदगी में अमल भी कर रहा है, तो माँग ब्रोशर और ज्ञान किताब से स्टडी पूरी करने के बाद आप किसी और किताब से उसकी स्टडी ज़ारी रख सकते हैं। . . . लेकिन ध्यान में रखिए कि किसी और किताब से स्टडी करने से पहले माँग ब्रोशर और ज्ञान किताब से स्टडी करनी ज़रूरी है। अगर दूसरी किताब से स्टडी पूरी करने से पहले ही विद्यार्थी का बपतिस्मा हो जाता है, तब भी आप उसके साथ स्टडी ज़ारी रख सकते हैं और उस बाइबल स्टडी, रिटन विज़िट और स्टडी के घंटों की रिपोर्ट डाल सकते हैं।”
परमेश्वर की उपासना करें किताब से बाइबल अध्ययन करने से, और किन लोगों को फायदा हो सकता है? वही लेख आगे कहता है: “आप अगर किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने पहले [माँग ब्रोशर और] ज्ञान किताब से स्टडी पूरी कर ली हो मगर उसने अभी तक समर्पण नहीं किया और बपतिस्मा नहीं लिया है, तो आप खुद उससे स्टडी करने की पेशकश कर सकते हैं।” आइए ऐसे लोगों के साथ मार्च और अप्रैल में परमेश्वर की उपासना करें किताब से अध्ययन शुरू करने के लिए खास कोशिश करें।