घोषणाएँ
◼ अप्रैल के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करनी है। कुछ लोग स्मारक या दूसरी खास सभाओं में आए होंगे मगर उन्होंने कलीसिया के साथ पूरी तरह से संगति शुरू नहीं की होगी। ध्यान रखें जब आप ऐसे लोगों से, साथ ही दिलचस्पी दिखानेवाले दूसरे लोगों से वापसी भेंट करें, तो उन्हें एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब पेश करना न भूलें। बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश कीजिए, खासकर जब किसी का पहले से ही ज्ञान किताब और माँग ब्रोशर से अध्ययन हो चुका हो। मई: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इसके बदले आप ये किताबें भी दे सकते हैं, आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, बाइबल—परमेश्वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी), या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर। अगर आपकी कलीसिया में ये किताबें नहीं हैं, तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पता कीजिए, और जिनके पास ज़्यादा किताबें हों उनसे आप ले सकते हैं। जून: ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर पेश कीजिए। अगर घर-मालिक के पास पहले से ये प्रकाशन हों तो ज़रूरत के मुताबिक कलीसिया में मौजूद कोई और ब्रोशर पेश किया जा सकता है। जुलाई और अगस्त: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा।
◼ शाखा दफ्तर के लिए सभी प्रिसाइडिंग ओवरसियरों और सेक्रेट्रियों के मौजूदा पतों और टेलीफोन नंबरों का नया रिकॉर्ड रखना ज़रूरी है। अगर इनमें किसी भी वक्त कोई फेरबदल होती है, तो कलीसिया की सर्विस कमिटी को ‘प्रिसाइडिंग ओवरसियर/सेक्रेट्री के पते में फेरबदल’ (S-29) फॉर्म को भरकर, उस पर दस्तखत करके तुरंत शाखा दफ्तर को भेज देना चाहिए। अगर STD कोड बदलते हैं तो इसकी सूचना भी दी जानी चाहिए।
◼ कलीसिया के सेक्रेट्रियों को रेग्युलर पायनियर सेवा की अर्ज़ी (S-205) और ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा की अर्ज़ी (S-205b) फॉर्मों की भरपूर सप्लाई रखनी चाहिए। इन फॉर्मों को लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) के ज़रिए ऑर्डर किया जा सकता है। कम-से-कम इतने फॉर्म रखिए जो एक साल तक चल सकें। रेग्युलर पायनियर सेवा की सभी अर्ज़ियों की जाँच कीजिए और इस बात का ध्यान रखिए कि उन्हें अच्छी तरह भरा गया है या नहीं। अगर अर्ज़ी भरनेवालों को अपने बपतिस्मे की तारीख याद नहीं है, तो उन्हें अनुमान लगाकर कोई तारीख लिखनी चाहिए और फिर उसका रिकॉर्ड रखना चाहिए।
◼ अगर कभी आप किसी और देश में जाना चाहते हैं और वहाँ की कलीसिया में सभाओं, सम्मेलन या ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होना चाहते हैं, तो इन कार्यक्रमों की तारीख, समय और जगह के बारे में जानने के लिए आपको उस देश की निगरानी करनेवाले ब्राँच ऑफिस को चिट्ठी लिखनी होगी। शाखा दफ्तरों के पते नयी इयरबुक के आखिरी पन्ने पर दिए गए हैं।
◼ फरवरी के मासिक स्टेटमैंट के साथ सभी कलीसियाओं को सालाना प्रकाशनों के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट फॉर्म भेज दिया गया है। जिन कलीसियाओं ने अब तक 2003 के ज़िला अधिवेशन के बैज कार्ड के लिए और 2004 के सालाना प्रकाशनों के लिए ऑर्डर नहीं भेजा है, उन्हें फौरन अपना ऑर्डर भेजना चाहिए।
◼ लिट्रेचर आइटम्स् के सालाना कैलेंडर के हिसाब से, आनेवाले सेवा वर्ष के लिए लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) में जितने भी फॉर्मों की सूची दी गयी है उनका ऑर्डर अप्रैल के महीने में भेजा जाना चाहिए। इसलिए कृपया, अप्रैल के महीने के लिए प्रकाशनों के ऑर्डर के साथ-साथ लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म में दिए सभी फॉर्मों के लिए इतना ऑर्डर भेजिए ताकि ये एक साल तक चल सकें। फॉर्म का ऑर्डर भेजने के लिए अलग से कोई चिट्ठी या लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म मत भेजिए; इसके बजाय आपको उसी रिक्वेस्ट फॉर्म पर ऑर्डर करना चाहिए जिस फॉर्म पर आप प्रकाशनों के लिए ऑर्डर करेंगे। कृपया वॉचटावर लिट्रेचर रिक्वेस्ट गाइड, पेज 1 पर सेक्शन 4 देखिए।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
अपनी वक्तव्य और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें —आसामी, मिज़ो
क्या यह दुनिया विनाश से बचेगी? (ट्रैक्ट नं. 19) —मनीपुरी
आज दुनिया पर हुकूमत कौन कर रहा है? (ट्रैक्ट नं. 22) —मनीपुरी