घोषणाएँ
◼ जून के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर पेश कीजिए। अगर घर-मालिक के पास पहले से ये प्रकाशन हों तो उसकी ज़रूरत के मुताबिक कलीसिया में मौजूद कोई और ब्रोशर पेश किया जा सकता है। जुलाई और अगस्त: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। सितंबर: “तेरा राज्य आए” या क्या यही जीवन सब कुछ है? या ऐसी कोई भी किताब पेश की जा सकती है, जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी हो या जिसका रंग उतर गया हो या सन् 1988 से पहले छपी कोई भी किताब।
◼ हाल ही में जन-भाषण की बहुत-सी आउटलाइनों में सुधार किया गया है। अगस्त 2003 में अँग्रेज़ी की नयी आउटलाइनों का पूरा सॆट एनुएल फॉर्मों के साथ आपको भेज दिया जाएगा। उस वक्त तक दूसरी भाषाओं में जो आउटलाइनें तैयार हो चुकी होंगी उन्हें भी भेज दिया जाएगा। दूसरी भाषाओं में बाकी के जन-भाषणों की आउटलाइनें बाद में भेजी जाएँगी। नयी आउटलाइनों के मिलने के बाद पुरानी आउटलाइनें कलीसिया को नष्ट कर देनी चाहिए और उनकी जगह फाइल में नयी आउटलाइनें लगा देनी चाहिए।
◼ कभी-कभी डाक का खर्चा बचाने के लिए साहित्य, पत्रिकाओं, हमारी राज्य सेवकाई और दूसरी चीज़ों को एक-साथ पैक करके कलीसिया को भेज दिया जाता है। इसलिए जो भाई साहित्य और पत्रिकाओं को संभालने का काम करते हैं उन्हें बताया जाना चाहिए कि जैसे ही उन्हें साहित्य के कार्टन मिलते हैं वे सभी कार्टनों को खोलें और जो चीज़ें उनके डिपार्टमेंट से संबंधित नहीं हैं उन्हें प्रिसाइडिंग ओवरसियर को जल्द-से-जल्द सौंप दें।
◼ कलीसियाएँ अब सीडी-रॉम पर वॉचटावर लाइब्रेरी—2001 एडिशन के लिए आर्डर दे सकती हैं। यह कॉम्पैक्ट डिस्क सिर्फ अँग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध होगी। कृपया ध्यान रखें कि यह लोगों को देने, स्कूल की लाइब्रेरियों में रखने या उन लोगों को देने के लिए नहीं है जो यहोवा के साक्षियों में बस नाम के लिए ही दिलचस्पी रखते हैं। वॉचटावर लाइब्रेरी—2001 का इंतज़ाम सिर्फ कलीसिया के उन सदस्यों के लिए है जिनके पास कंप्यूटर की सुविधा है और इसे सिर्फ कलीसिया के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा। जब तक कॉम्पैक्ट डिस्क उपलब्ध नहीं होती और उन्हें कलीसियाओं को भेजा नहीं जाता, तब तक कलीसिया के पैकिंग लिस्ट में उन्हें “पॆन्डिंग” के तहत रखा जाएगा।
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह (मुसलिमों के लिए) —अँग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम
◼ उपलब्ध नया प्रकाशन:
ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह (मुसलिमों के लिए) —गुजराती