वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/03 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2003
  • उपशीर्षक
  • सितंबर 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अक्टूबर 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2003
km 9/03 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

सितंबर 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 21 (191)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे पिछले सेवा साल के सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम के नोट्‌स पढ़कर आएँ, जिसकी चर्चा अगले हफ्ते की सेवा सभा में होगी। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, दो प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और सितंबर 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। ये प्रदर्शन बिलकुल सच्चे लगने चाहिए। एक प्रदर्शन में एक विद्यार्थी या माता/पिता एक स्कूल के टीचर को गवाही देता है।

10 मि: शाखा दफ्तर का खत। एक अनुभवी प्रचारक और एक जवान प्रचारक के बीच चर्चा। अच्छा होगा अगर अनुभवी प्रचारक एक प्राचीन हो। जवान प्रचारक, अनुभवी प्रचारक से पूछता है कि क्या उसने शाखा दफ्तर का वह खत देखा है जो हमारी राज्य सेवकाई में आया है। अनुभवी प्रचारक बताता है कि सन्‌ 1960 और 1970 के दशकों के दौरान हमारी राज्य सेवकाई में अकसर शाखा-दफ्तर से ऐसे खत आया करते थे। इसके बाद वे पहले पेज पर दिए खत पर चर्चा करते हैं और खास मुद्दों पर ज़ोर देते हैं।

25 मि: “जवानो—भविष्य के लिए अच्छी नींव डालिए।”a इसे एक प्राचीन को पेश करना चाहिए। लेख में दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्‍त, पूरे समय से मिलनेवाली खुशियों और आशीषों पर रोशनी डालिए।

गीत 27 (221) और प्रार्थना।

सितंबर 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 11 (85)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्‌स रिपोर्ट।

10 मि: “परमेश्‍वर की उपासना करें किताब से अध्ययन।” एक पुस्तक अध्ययन ओवरसियर का भाषण। अध्ययन तालिका की तरफ ध्यान दिलाइए। पैराग्राफ चार पर चर्चा करते वक्‍त सेवा स्कूल किताब के पेज 28 के पैराग्राफ 1 और पेज 70 से भी कुछ बातें बताइए।

25 मि: “यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर।” (भज. 37:3) आगे दिए सवालों के ज़रिए श्रोताओं के साथ चर्चा। ये सवाल पिछले सेवा साल के सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम के खास मुद्दों पर हैं। श्रोताओं से पूछिए कि सम्मेलन में बताए खास मुद्दों को खुद उन्होंने या उनके पूरे परिवार ने कैसे लागू किया। कार्यक्रम के इन भागों पर चर्चा कीजिए: (1) “यहोवा पर भरोसा दिखाना।” जीवन के हर पहलू में यहोवा पर भरोसा दिखाना क्यों ज़रूरी है? (it-2 पेज 521) यहोवा पर भरोसा पैदा करने में वाच टॉवर पब्लिकेशन्स इंडैक्स कैसे हमारी मदद कर सकता है? (2) “जीवन की व्यर्थ बातों से खबरदार रहिए।” (सभो. 2:4-8, 11) किन व्यर्थ कामों से हमें खबरदार रहना चाहिए और हम कैसे खबरदार रह सकते हैं? (3) “बुराई से दूर रहो, भलाई करनेवाले बनो।” हमेशा यहोवा के स्तरों को मानना क्यों ज़रूरी है? (यशा. 5:20) हमें किन भले कामों में लगे रहना चाहिए? (4) “यहोवा पर अपना भरोसा बनाए रखना।” परीक्षाओं और आज़माइश के वक्‍त हमें अटल बने रहने में क्या बात मदद देगी? यह क्यों ज़रूरी है कि हम कुछ मामले यहोवा के हाथ में छोड़ दें? (5) “क्या आप परमेश्‍वर के राज्य के लिए योग्य ठहरेंगे?” (कुलु. 1:10) कौन-से बाइबल के उदाहरण हमें यहोवा के मार्ग पर चलते रहने को उकसाते हैं? (6) “यहोवा के वादों पर भरोसा रखिए।” ऐसा करने से हमारे जीवन पर क्या असर पड़ेगा?

गीत 26 (212) और प्रार्थना।

सितंबर 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, दो प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और अक्टूबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। दिखाइए कि एक प्राचीन और बीमार प्रचारक कैसे टेलिफोन पर गवाही देते हैं।

15 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सर्विस ओवरसियर 2003 के सेवा साल की रिपोर्ट से कुछ खास बातें बताता है। कलीसिया ने जो अच्छी मेहनत की उसकी तारीफ कीजिए। सर्किट ओवरसियर की पिछली रिपोर्ट से भी कुछ बातें बताइए। अगले साल के लिए, कलीसिया के सामने ऐसे दो लक्ष्य रखिए जिन्हें हासिल करना मुमकिन हो।

20 मि: क्या परमेश्‍वर सभी धर्मों को स्वीकार करता है? रीज़निंग किताब से श्रोताओं के साथ चर्चा। चर्चा कीजिए कि इस बारे में दूसरों को कैसे दलीलें देकर समझाया जा सकता है। (rs पेज 322-3) ऐसे कुछ तरीके बताइए जिनसे सच्चे धर्म को पहचाना जा सकता है। (rs पेज 328-30) हमारी सेवा से लोगों को उपासना का वह तरीका अपनाने में मदद मिलती है जो परमेश्‍वर को मंज़ूर है।—कुलु. 1:9, 10.

गीत 4 (43) और प्रार्थना।

सितंबर 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 20 (93)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सितंबर के प्रचार की रिपोर्ट डालने के लिए प्रचारकों को याद दिलाइए। अक्टूबर की साहित्य पेशकश बताइए। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि माँग ब्रोशर से कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।

35 मि: “क्या आप खुद को दे सकते हैं?” उत्साह दिलानेवाला भाषण। पैराग्राफ 13 और 18-24 के लिए सवाल तैयार करके, उनके जवाब में हाज़िर लोगों से अपनी राय बताने को कहिए। माता-पिताओं का उत्साह बढ़ाइए कि वे अपने बच्चों को बेथेल सेवा को अपना करियर बनाने के लिए उकसाएँ। परिवारों को सुझाव दीजिए कि वे अपने पारिवारिक अध्ययन में इस इंसर्ट का अध्ययन करें।

गीत 6 (45) और प्रार्थना।

अक्टूबर 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 21 (191)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। इस महीने हम बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए खास मेहनत कर रहे हैं। मई 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 1 पर दिए गए दूसरे लेख के पैराग्राफ 1 पर थोड़े शब्दों में चर्चा कीजिए।

15 मि: “महत्त्वपूर्ण बातों को प्राथमिकता दीजिए!” सितंबर 1, 1998 की प्रहरीदुर्ग के पेज 19-21 से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। आगे के कई महीनों में होनेवाले आध्यात्मिक कार्यक्रमों की तारीख बताइए और सभी को अपने केलेंडर में, इन तारीखों पर निशान लगाने के लिए कहिए। श्रोताओं से पूछिए कि इन आध्यात्मिक कार्यक्रमों से न चूकने के लिए वे क्या करते हैं।

20 मि: “नम्रता धारण करें।”b श्रोताओं से पूछिए कि लेख में दी गयी आयतों पर कैसे अमल किया जा सकता है।

गीत 28 (224) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें