परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
अक्टूबर 27, 2003 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों पर ज़बानी चर्चा होगी। स्कूल ओवरसियर, 30 मिनट के लिए सितंबर 1 से अक्टूबर 27, 2003 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर दोबारा चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: अगर किसी सवाल के बाद कोई हवाले नहीं दिए गए हैं, तो वहाँ जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी होगी।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. पहले तीमुथियुस 2:9 में दी गयी सलाह का मतलब क्या है कि हमें “सुहावने वस्त्रों” से खुद को सँवारना चाहिए, और स्टेज से अपना भाग पेश करते वक्त या प्रचार में इस सलाह को कैसे मान सकते हैं? [be-HI पेज 132 पैरा. 4-5]
2. पहला यूहन्ना 2:15-17; इफिसियों 2:2; और रोमियों 15:3 में बताए बाइबल के सिद्धांतों के मुताबिक, हमें अपने रूप को कैसे सँवारना चाहिए? [be-HI पेज 133 पैरा. 2-4]
3. शांत और संतुलित रहने की क्या अहमियत है और स्टेज से भाग पेश करते वक्त या प्रचार करते वक्त हम शांत और संतुलित रहना कैसे सीख सकते हैं? [be-HI पेज 135 बक्स; पेज 136 बक्स; पेज 137 पैरा. 1]
4. बाइबल का इस्तेमाल करने में ‘विश्वासयोग्य और सच्चे गवाह’ यीशु ने, प्रचार में कैसे हमारे लिए एक मिसाल कायम की? (प्रका. 3:14) [be-HI पेज 143 पैरा. 2-3]
5. हम बाइबल का इस्तेमाल करने में कैसे माहिर हो सकते हैं? (तीतु. 1:9, NW) [be-HI पेज 144 पैरा. 1, बक्स]
भाग नं. 1
6. अध्ययन करने का मतलब क्या है, और नियमित रूप से परमेश्वर के वचन से अध्ययन करने के कुछ फायदे क्या हैं? [be-HI पेज 27 पैरा. 3; पेज 32 पैरा. 3]
7. याकूब 1:5, 6 के मुताबिक जब हमें कोई अहम फैसला करना हो, तो खास तौर पर कौन-सी बात ध्यान में रखनी चाहिए? [w01-HI 9/1 पेज 28 पैरा. 4]
8. खास तारीखें क्या हैं और ये क्यों बहुत अहमियत रखती हैं? [si पेज 282 पैरा. 27]
9. “जो अपवाद फैलाता है, वह मूर्ख है,” इसका मतलब क्या है? (नीति. 10:18) [w01-HI 9/15 पेज 25 पैरा. 3]
10. नए संसार में इंसान, समय के बारे में यहोवा के नज़रिए को और अच्छी तरह कैसे समझ पाएँगे? [si पेज 283 पैरा. 32]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. सही या गलत: पहला कुरिन्थियों 2:9 में, प्रेरित पौलुस उन चीज़ों की ओर इशारा कर रहा है जो यहोवा ने अपने वफादार लोगों को विरासत में देने के लिए तैयार की हैं। समझाइए। [ip-2-HI पेज 366 बक्स]
12. पहले कुरिन्थियों 10:13 में लिखे शब्द किस तरह की परीक्षाओं पर सही बैठते हैं और यहोवा कैसे ‘निकास करता’ या बचने का उपाय दिखाता है? [w91 10/1 पेज 10-11 पैरा. 11-14]
13. उदारता दिखाने में यीशु की मिसाल मसीहियों पर कैसा असर करती है? (2 कुरि. 8:9) [w92 1/15 पेज 16 पैरा. 10]
14. व्यवस्था ‘मसीह के पास लाने के लिए एक संरक्षक’ कैसे हुई? (गल. 3:24, नयी हिन्दी बाइबिल) [w02-HI 6/1 पेज 15 पैरा. 11]
15. “संसार की आदि शिक्षा” क्या है जिससे हमें अपने आपको बचाकर रखना है ताकि हम बहक ना जाएँ? (कुलु. 2:8)