घोषणाएँ
◼ अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जहाँ दिलचस्पी दिखायी जाती है, वहाँ माँग ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। नवंबर: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अगर लोगों के पास पहले से ये साहित्य हैं, तो उन्हें एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब या कोई और पुराना साहित्य पेश किया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इस किताब के बदले आप ये किताबें दे सकते हैं, आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं या बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक। जनवरी: सन् 1988 से पहले छपी कोई भी किताब जो कलीसिया के स्टॉक में हो। अगर आपकी कलीसिया के पास इनमें से कोई भी किताब नहीं है, तो आस-पास की जिन कलीसियाओं के पास ये पुरानी किताबें ज़्यादा हैं, उनसे आप इन्हें ले सकते हैं। जिन कलीसियाओं के पास पुरानी किताबें नहीं है, वे पारिवारिक सुख का रहस्य या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर किताब पेश कर सकती हैं।
◼ हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक का इंसर्ट है, “सन् 2004 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल का कार्यक्रम।” अगले पूरे साल के दौरान इस इंसर्ट को इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इसे सँभालकर रखें।
◼ अगर जनवरी 1 से आपकी कलीसिया की सभाओं का समय बदलनेवाला है, तो इसके बारे में ब्राँच ऑफिस को इत्तला कर दीजिए। इसके लिए कलीसिया के सेक्रेट्री को कॉन्ग्रिगेशन मीटिंग इनफोर्मेशन फॉर्म (S-5) भरकर संस्था को भेजना चाहिए। अगर हैंडबिलों की ज़रूरत हो, तो आप हैंडबिल रिक्वेस्ट फॉर्म (S-16) भरकर उसके लिए ऑर्डर दे सकते हैं। आपको जिस तारीख तक हैंडबिल चाहिए, उससे कम-से-कम आठ हफ्ते पहले फॉर्म भरकर भेजिए।
◼ नवंबर 8-9, 2003 के दौरान आईज़ोल में होनेवाले “परमेश्वर की महिमा करो” ज़िला अधिवेशन के लिए हॉल बदल दिया गया है और नया पता है: Archives Conference Hall, Art and Culture Department, Near Basketball Court, Babutlang, Aizawl 796 001 Mizoram.
◼ बैंगलोर में बहुत जल्द नयी ब्राँच का समर्पण होने जा रहा है। बेथेल परिवार इसकी तैयारी में काफी व्यस्त रहेगा। इसलिए नवंबर 7, 2003 से लेकर दिसंबर 22, 2003 तक ब्राँच का दौरा कराने का कोई इंतज़ाम नहीं होगा।
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? —पंजाबी, हिंदी
जब आपका कोई अपना मर जाए —कन्नड़, तेलगू, मलयालम, हिंदी
किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें —पंजाबी, हिंदी