सेवा सभा की तालिका
नवंबर 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और नवंबर 15 की प्रहरीदुर्ग पत्रिका को अपने इलाके में पेश करने के ऐसे दो प्रदर्शन दिखाइए जो बनावटी न लगें। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाए। इनमें से एक प्रदर्शन में समझाइए कि दुनिया-भर में होनेवाले हमारे काम का खर्च कैसे उठाया जाता है।—प्रहरीदुर्ग का पेज 2 या सजग होइए! का पेज 5 देखिए।
15 मि: “तैयार रहो।”a श्रोताओं को बताने के लिए कहिए कि किस बात ने उन्हें चिंताओं और मन भटकानेवाली बातों से दूर रहने में मदद दी ताकि वे आध्यात्मिक कामों में ज़्यादा वक्त बिता सकें।
20 मि: आप अपने दोस्तों का चुनाव कैसे करते हैं? परमेश्वर की उपासना करें किताब के पेज 47-9 पर श्रोताओं के साथ चर्चा। पैराग्राफ 13 में दिए गए सवाल और आयतों के हवालों का इस्तेमाल करके श्रोताओं को बाइबल के उन सिद्धांतों के बारे में बताने को कहिए जिससे हमें सही दोस्त चुनने में मदद मिलती है।
गीत 15 (127) और प्रार्थना।
नवंबर 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें हाल की साहित्य पेशकश करते वक्त प्रचार में दिलचस्प अनुभव हुए हैं। कुछ तो बाइबल अध्ययन भी शुरू कर पाए हैं।
15 मि: देने की भावना पैदा कीजिए। नवंबर 1, 2003 की प्रहरीदुर्ग, पेज 27-30 से एक प्राचीन का भाषण।
18 मि: “शाबाशी हममें जान डाल देती है।”b पारिवारिक सुख किताब के पेज 49-50 पर पैराग्राफ 21 से कुछ बातें शामिल कीजिए। श्रोताओं को थोड़े शब्दों में बताने के लिए कहिए कि जब दूसरों ने उनकी तारीफ की तो उनका हौसला कैसे बढ़ा।
गीत 11 (85) और प्रार्थना।
नवंबर 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्स रिपोर्ट। पेज 4 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, दो प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और दिसंबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। पेज 4 पर दिए गए सुझावों में दी गयी आयत के अलावा कोई और आयत इस्तेमाल की जा सकती है। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाए। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि बस/गाड़ी से सफर करते वक्त या आपके इलाके में किसी और मुनासिब जगह पर कैसे पत्रिका पेश की जा सकती है।
10 मि: प्रश्न बक्स। प्राचीन के ज़रिए भाषण।
23 मि: “यहोवा के साथ करीबी रिश्ता कायम करना।”c दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं से पूछिए कि आयतें कैसे लागू होती हैं। एक या दो प्रचारकों को पहले से ही बताने को कहिए कि अपने निजी अध्ययन को सुधारने में किस बात ने उनकी मदद की।
गीत 1 (13) और प्रार्थना।
दिसंबर 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 21 (191)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को नवंबर के प्रचार की रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। बताइए कि दिसंबर में कौन-सा साहित्य दिया जाएगा। चंद शब्दों में गवाही देने के एक या दो तरीकों को दोहराइए। समझाइए कि प्रचारक वॉच टावर पब्लिकेशन्स इंडैक्स का इस्तेमाल करके कैसे और ज़्यादा गवाही देने के तरीके ढूँढ़ सकते हैं।—सितंबर 2001 की हमारी राज्य सेवकाई का पेज 2 देखिए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: दूसरों को सिखाने के योग्य। जून 1, 2000 की प्रहरीदुर्ग, पेज 16-17 पर पैराग्राफ 9-13 पर श्रोताओं के साथ चर्चा। असरदार तरीके से सिखाना हमारी सेवा का खास मकसद है। भेड़ समान लोगों की मदद करने में हमें कामयाबी तभी मिलेगी, जब हम राज्य संदेश को इस तरह सिखाएँगे कि लोगों को सच्चाई पता लगे और वे उसके मुताबिक कदम उठाने के लिए उभारे जाएँ। इन सवालों पर चर्चा कीजिए: (1) प्रचार करने और सिखाने में क्या अंतर है? (it-2 पेज 672 पैरा. 2) (2) कुछ लोग बाइबल अध्ययन कराने की कोशिश करने से क्यों झिझकते हैं? (3) हम अपनी सिखाने की काबिलीयत में कैसे सुधार कर सकते हैं? (4) हम कैसे जान सकते हैं कि जो सिखाया जा रहा है विद्यार्थी उसे समझ रहा है? (5) विद्यार्थी को लक्ष्य पाने में हमें उसकी मदद कैसे करनी चाहिए?
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।