परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
अप्रैल 26, 2004 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों की ज़बानी चर्चा होगी। स्कूल ओवरसियर, 30 मिनट के लिए मार्च 1 से अप्रैल 26, 2004 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: अगर किसी सवाल के बाद कोई हवाले नहीं दिए गए हैं, तो जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी होगी।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. भाषण देने के लिए सारी जानकारी को कागज़ पर लिखकर पढ़ने के बजाय आउटलाइन का इस्तेमाल करना क्यों बेहतर है? [be-HI पेज 166 पैरा. 3]
2. प्रचार में जाने की तैयारी करते वक्त, हम मन में अपने विचारों की आउटलाइन कैसे तैयार कर सकते हैं? [be-HI पेज 167 पैरा. 3]
3. प्रेरितों 13:16-41 और प्रेरितों 17:2, 3 का इस्तेमाल करके समझाइए कि पौलुस ने कैसे ‘इस बात का [“तर्कसंगत,” NW] प्रमाण दिया कि यीशु ही मसीह है।’ (प्रेरि. 9:22) [be-HI पेज 170 पैरा. 2]
4. नोट्स् बार-बार देखे बिना बात करने के कुछ फायदे क्या हैं? [be-HI पेज 175 पैरा. 2-5]
5. नोट्स् बार-बार देखे बिना बात करने के क्या खतरे हैं, और इन खतरों से बचने के लिए हम क्या कर सकते हैं? [be-HI पेज 175 पैरा. 6–पेज 176 पैरा. 3]
भाग नं. 1
6. उत्पत्ति 32:24-32 में दर्ज़ वृत्तांत के मुताबिक, 97 साल के याकूब ने यहोवा की आशीष पाने के लिए क्या किया, और इससे हमें क्या सबक मिलता है? [w02-HI 8/1 पेज 29-31]
7. “सोचने-समझने की काबिलीयत” क्या है, और यह कैसे हमें सही रवैया अपनाने और हद-से-ज़्यादा दुःखी न होने में मदद दे सकती है? (नीति. 1:4) [w02-HI 8/15 पेज 21-2]
8. जन भाषण देनेवाले भाई, बाइबल को अपने भाषण की बुनियाद कैसे बना सकते हैं? [be-HI पेज 52 पैरा. 6–पेज 53 पैरा. 5]
9. एक आउटलाइन जिसमें सिर्फ कुछ मुद्दे दिए होते हैं, उससे बाइबल की बढ़िया जानकारी देनेवाला भाषण तैयार करते समय, एक वक्ता को क्या-क्या फैसले करने होंगे? [be-HI पेज 54 पैरा. 2-4]
10. यहोवा ने इस्राएलियों को वीराने में हफ्ते-दर-हफ्ते, महीने-दर-महीने मन्ना क्यों खिलाया, और इससे हम क्या सीखते हैं? (व्यव. 8:16) [w02-HI 9/1 पेज 30 पैरा. 3-4]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. उत्पत्ति 37:12-17 के मुताबिक, यूसुफ और यीशु ने जो किया, उसमें क्या समानता है? [w88-HI 4/1 पेज 25 पैरा. 12]
12. उत्पत्ति 42:25-35 में लिखे वृत्तांत के मुताबिक, यूसुफ ने यीशु की तरह करुणा कैसे दिखायी? [w88-HI 8/1 पेज 10 पैरा. 10; पेज 11 पैरा. 17]
13. आज दास वर्ग जिस तरह आध्यात्मिक भोजन देता है, वह कैसे यूसुफ के दिनों में अनाज बाँटने के इंतज़ाम से मिलता-जुलता है? (उत्प. 47:21-25)
14. जब यहोवा ने कहा, “मुझे जो साबित होना है वह मैं साबित होऊँगा,” तो वह अपने नाम के बारे में क्या ज़ाहिर कर रहा था? (निर्ग. 3:14, 15, NW)
15. निर्गमन 16:2, 3 में, शिकायत करने की आदत के कौन-से दो खतरे बताए गए हैं? [w93 3/15 पेज 20-1]