वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 5/04 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2004
  • उपशीर्षक
  • मई 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मई 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मई 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मई 31 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून 7 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2004
km 5/04 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

मई 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 18 (162)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगर पेज 4 पर दिए सुझाव आपकी कलीसिया के इलाके के लिए कारगर हैं, तो उनका इस्तेमाल करके दिखाइए कि मई 15 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का दूसरा सुझाव) कैसे पेश की जा सकती हैं। इन सुझावों के बदले दूसरे सुझाव भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जब कोई यह कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है कि “मेरा अपना धर्म है,” तो कुशलता से जवाब देने के दो अलग-अलग तरीके इन प्रदर्शनों में दिखाइए।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका के पेज 10-11 देखिए।

15 मि: प्रश्‍न बक्स पर चर्चा कीजिए। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि जब उन्हें दूसरी भाषा बोलनेवाले लोग मिलते हैं, तो वे ‘प्लीस फॉलो अप’ (S-43) फॉर्म का इस्तेमाल करें, जैसा कि सभी कलीसियाओं के नाम भेजी गयी, अक्टूबर 15, 1998 की चिट्ठी में भी समझाया गया है। इस फॉर्म का खासकर इसी मकसद से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, फिर चाहे जिसे हम गवाही देते हैं वह राज्य के संदेश में दिलचस्पी न भी दिखाए।

20 मि: “अपना हृदय खोल दो।”a उपासना किताब के पेज 150 पर पैराग्राफ 14 में बतायी बातें भी शामिल कीजिए।

गीत 15 (127) और प्रार्थना।

मई 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: “अपनी एहसानमंदी दिखाइए।”b अगर समय हो तो उन आयतों पर श्रोताओं की राय पूछिए जिनका हवाला नहीं दिया गया है। हाल में जिन्होंने ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा की है, ऐसे एक-दो जनों से पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त पूछिए कि उन्हें इस सेवा से क्या आशीषें मिली हैं।

20 मि: हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं। (1 कुरि. 12:25, 26) आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 157-9 में “एक-दूसरे के लिए चिंता” इस उपशीर्षक के तहत दी गयी जानकारी से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। हम यहोवा के लोग, हालाँकि धरती के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं, फिर भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। हम सबको हर रोज़ अपने भाइयों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। जब हमारे भाइयों पर अचानक कोई संकट आ पड़ता है और उन पर कपड़े-लत्ते और दूसरी चीज़ों की ज़रूरत आन पड़ती है, तब हम फौरन उनकी मदद करते हैं। खास आयतें पढ़िए और उन पर चर्चा कीजिए, और हमारे साहित्य से एक-दो अनुभव बताइए।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

मई 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 13 (124)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। प्रदर्शन दिखाइए कि जून 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का चौथा सुझाव) कैसे पेश की जा सकती हैं। हर प्रदर्शन में कुछ फेर-बदल करके गवाही देने का ऐसा तरीका दिखाइए जिससे आपके यहाँ के किसी धर्म को माननेवाले में दिलचस्पी जागे।

15 मि: “संगीत जो मन को ताज़गी दे।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। सन्‌ 2002 इयरबुक के पेज 175 और फरवरी 1, 1997 की प्रहरीदुर्ग के पेज 27, पैराग्राफ 1-2 से कुछ बातें भी बताइए।

18 मि: मौका ढूँढ़कर गवाही देने के लिए तैयार रहिए। जून 2003 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 3 के आधार पर भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। पहले से कुछ भाई-बहनों से कहिए कि वे इस भाग में बताएँ कि उन्हें मौका ढूँढ़कर गवाही देने में कैसे अनुभव हुए हैं। एक छोटे-से प्रदर्शन में दिखाइए कि मौका ढूँढ़कर गवाही देते वक्‍त ट्रैक्ट, क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? और सब जातियों के लोगों के लिए सुसमाचार (अँग्रेज़ी) बुकलेट का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

मई 31 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 3 (16)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को मई की प्रचार की रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए।

17 मि: ज़िंदगी—एक तोहफा जिसकी कदर की जानी चाहिए। रीज़निंग किताब के पेज 25-6 के आधार पर श्रोताओं के साथ चर्चा। gbr-HI 13-2 पेज 10-11 में दिए मुद्दे भी शामिल कीजिए। आप एक ऐसे इंसान को गर्भपात के बारे में यहोवा का नज़रिया कैसे समझाएँगे जो मानता है कि स्त्री का अपने शरीर पर अधिकार है इसलिए वह इससे जुड़े मामलों पर अपनी मरज़ी से फैसला कर सकती है। जनवरी 1, 2000 की प्रहरीदुर्ग, पेज 4, पैराग्राफ 4-5 पर दिया अनुभव बताइए।

20 मि: “महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी) किताब पेश करना।” जून के दौरान, हम यही किताब पेश करेंगे। इस किताब के पेज 7, पैराग्राफ 1-3 में बतायी गयी इसकी खासियतों का ज़िक्र कीजिए। श्रोताओं से पूछिए कि उन्हें इस किताब की कौन-सी बातें ज़्यादा पसंद आयी हैं। इसे पेश करने के लिए लेख में दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए। समझाइए कि इसे पेश करते वक्‍त इसकी तसवीरों की तरफ कैसे ध्यान खींचा जा सकता है। पहले सुझाव पर किसी बच्चे से प्रदर्शन करवाइए और बाद के सुझावों में से किसी एक पर एक बड़े प्रचारक से। अगर लेख में दिए सुझावों के अलावा कोई और सुझाव आपके इलाके में ज़्यादा असरदार होगा, तो उस पर चर्चा की जा सकती है और दूसरे प्रदर्शन में वही सुझाव इस्तेमाल किया जा सकता है।

गीत 13 (1) और प्रार्थना।

जून 7 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 26 (212)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। “उनकी मदद करने का ज़रिया” इस लेख के खास मुद्दों पर चर्चा कीजिए। आपकी कलीसिया के इलाके में जिन भाषाओं के लोग मिलते हैं, उनमें से कुछ भाषाओं का नाम बताइए।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: सिखाते वक्‍त असरदार दृष्टांत इस्तेमाल कीजिए। सितंबर 1, 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 22-4 के आधार पर भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। कौन-सी चार बातें एक दृष्टांत को असरदार बनाती हैं? सरल दृष्टांत बताना क्यों फायदेमंद होता है? हमें अच्छे दृष्टांत कहाँ से मिल सकते हैं? पेज 23 के बक्स में दी गयी कुछ मिसालों की जाँच कीजिए और चर्चा कीजिए कि उनमें से हर दृष्टांत किस वजह से असरदार है।

गीत 3 (16) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें