महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी) किताब पेश करना
▪ “क्या आपको लगता है कि अगर लोग इस कहावत के मुताबिक जीएँ, तो दुनिया में खुशहाली होगी? [मत्ती 7:12क पढ़िए। फिर जवाब के लिए रुकिए।] इस किताब में ऐसे कई सबक सीखने को मिलते हैं जो अब तक के सबसे महान शिक्षक ने बताए थे।” अध्याय 17 में दी गयी तसवीरों और उनके शीर्षकों की तरफ ध्यान खींचिए।
▪ “आज कई माता-पिता अपने बच्चों के दिलो-दिमाग में अच्छे नैतिक उसूल बिठाने की कोशिश करते हैं। क्या आपको लगता है कि ऐसा करना ज़रूरी है? [जवाब के लिए रुकिए। फिर नीतिवचन 22:6 पढ़िए।] ध्यान दीजिए, यहाँ माता-पिता को सलाह दी गयी है कि वे अपने बच्चों को छुटपन से ही ट्रेनिंग देना शुरू करें। इसमें उनकी मदद करने के लिए यह किताब तैयार की गयी है।” अध्याय 15, 18 या 32 में दी गयी तसवीरों और उनके शीर्षकों पर ध्यान खींचिए।
▪ “अकसर माता-पिता अपने बच्चों के सवाल सुनकर दंग रह जाते हैं। और उनके कुछ सवालों के जवाब देना तो बहुत मुश्किल होता है, है ना? [जवाब के लिए रुकिए। फिर 2 तीमुथियुस 3:14, 15 पढ़िए।] तीमुथियुस की माँ और नानी ने उसे पवित्रशास्त्र में लिखी बातें तब से सिखानी शुरू कीं जब वह एक नन्हा बच्चा था। यह किताब माता-पिताओं की मदद करती है ताकि वे भी बच्चों को छुटपन से सिखा सकें।” अध्याय 11 और 12 या 34 से 36 में दी गयी चंद तसवीरों और उनके शीर्षकों की तरफ ध्यान खींचिए।