वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 5/04 पेज 3
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—2004
हमारी राज-सेवा—2004
km 5/04 पेज 3

प्रश्‍न बक्स

▪ दूसरी भाषा बोलनेवालों का एक अलग समूह शुरू करना कब ठीक रहेगा?

अगर एक कलीसिया के इलाके में, दूसरी भाषा बोलनेवाले काफी लोग रहते हैं, तो प्राचीनों को उन तक पहुँचने के लिए प्रचार काम संगठित करने की पूरी-पूरी कोशिश करनी चाहिए। (km-HI 7/02 पेज 1, km-HI 2/98 पेज 3-4) हो सकता है, दूसरी भाषा बोलनेवाले लोग, दो-तीन कलीसियाओं के इलाके में दूर-दूर तक बिखरे हुए हों। ऐसे में, एक या उससे ज़्यादा सर्किट ओवरसियर ज़रूरी निर्देशन देंगे। इससे कलीसियाएँ एक-दूसरे को सहयोग देकर प्रचार काम अच्छी तरह पूरा कर पाएँगी। समय-समय पर, जन-भाषण या प्रहरीदुर्ग अध्ययन का इंतज़ाम किया जा सकता है ताकि देखा जा सके कि दूसरी भाषा में समूह शुरू करने से सभाओं में कितने लोग हाज़िर होंगे।

दूसरी भाषा बोलनेवाला एक अलग समूह इन हालात में शुरू किया जा सकता है: (1) ऐसे प्रचारक या दिलचस्पी दिखानेवाले हों जो दूसरी भाषा में ही बाइबल की सच्चाई अच्छी तरह समझते हैं। (2) हफ्ते में कम-से-कम एक सभा चलाने और उसकी अगुवाई करने के लिए एक काबिल प्राचीन या सहायक सेवक मौजूद हो। (3) प्राचीनों का एक निकाय समूह की मदद करना चाहता हो। अगर ऐसा है तो प्राचीनों को चाहिए कि वे संस्था को बता दें ताकि उस समूह को मान्यता दी जाए और आगे के लिए ज़्यादा हिदायतें दी जा सकें।

कई समूहों की शुरूआत, हर हफ्ते पुस्तक अध्ययन चलाने के ज़रिए होती है। बाद में प्राचीन, जन-भाषण और प्रहरीदुर्ग अध्ययन जैसी दूसरी सभाएँ चलाने की मंज़ूरी देते हैं। अगर दूसरी भाषा बोलनेवाला कोई काबिल प्राचीन या सहायक सेवक, परमेश्‍वर की सेवा स्कूल के लिए सलाहकार बन सकता है, तो भाग 2, 3 और 4 एक अलग क्लास में पेश किए जा सकते हैं। लेकिन हिदायत भाषण, बाइबल की झलकियों और सेवा-सभा के लिए, समूह उस कलीसिया के साथ ही हाज़िर होगा, जिसका वह एक हिस्सा है। समूह के लिए अलग से प्रचार की सभाओं का भी इंतज़ाम किया जा सकता है।

समूह के सभी लोगों को चाहिए कि वे प्राचीनों के निकाय की हिदायतों को सख्ती से मानें। प्राचीनों को समूह के लिए सही निर्देशन देना चाहिए और उसकी ज़रूरतें पूरी करने में गहरी दिलचस्पी लेनी चाहिए। जब सर्किट ओवरसियर, समूह की मदद करनेवाली कलीसिया का दौरा करेगा, तो वह समूह के साथ भी प्रचार काम करेगा ताकि उसे आध्यात्मिक तरीके से मज़बूत कर सके। यहोवा की आशीष से, समय के गुज़रते दूसरी भाषा बोलनेवाला समूह एक कलीसिया बन सकता है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें