वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 7/04 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2004
  • उपशीर्षक
  • जुलाई 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2004
km 7/04 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

जुलाई 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 5 (46)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके, प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और जुलाई 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में, दिखाइए कि सड़क पर किसी ऐसे व्यक्‍ति को पत्रिका कैसे पेश करें जो आपकी भाषा अच्छी तरह नहीं बोलता।

18 मि: “यहोवा के जैसे न्याय का गुण दिखाइए।”a अगर समय मिले, तो श्रोताओं को वचनों के हवालों पर टिप्पणी करने के लिए कहिए।

15 मि: बाइबल—भरोसेमंद भविष्यवाणियों की किताब। ब्रोशर, सब लोगों के लिए एक किताब के पेज 27-9 से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। प्रचार में हम अकसर ऐसे लोगों से मिलते हैं जो भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं। बाइबल, भविष्य के बारे में भरोसेमंद जानकारी और आज्ञा माननेवाले इंसानों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की आशा देती है। बाइबल की कुछ भविष्यवाणियों पर चर्चा कीजिए जो हमारा भरोसा पक्का करती हैं कि भविष्य के बारे में बाइबल में जो लिखा है, वह भी सच होगा। एक प्रचारक से छोटा-सा प्रदर्शन करवाइए जिसमें वह दिखाता है कि कैसे बाइबल में दर्ज़ घटनाओं के बारे में बताकर दिलचस्पी दिखानेवाले का बाइबल पर भरोसा बढ़ाया जा सकता है।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

जुलाई 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। रोज़ बिना नागा बाइबल पढ़ने का कार्यक्रम बनाए रखने की अहमियत पर चर्चा कीजिए, तब भी जब हम छुट्टी पर हों और रोज़मर्रा के काम-काज से कुछ हटकर कर रहे हों। अगस्त 15, 2000 की प्रहरीदुर्ग के पेज 32 से कुछ बातें बताइए।

15 मि: प्रश्‍न बक्स। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। पूरा लेख पढ़िए और चर्चा कीजिए। इस मुद्दे पर ज़ोर दीजिए कि घर-मालिक को साहित्य या पत्रिकाएँ देना इस बात पर निर्भर नहीं करता कि वह दान दे सकता है या नहीं, बल्कि इस पर कि उसे सच्ची दिलचस्पी है या नहीं। प्राचीनों को हर महीने पेश किए जानेवाले साहित्य को संस्था से मँगाने पर सिर्फ इसलिए रोक नहीं लगानी चाहिए क्योंकि दुनिया भर के काम के लिए हर महीने दान बहुत कम आ रहा है। कलीसियाओं में साहित्य काफी मात्रा में होना चाहिए ताकि पायनियरों और प्रचारकों को जब ज़रूरत हो तो इसका इस्तेमाल करें। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे घर-मालिक को समझाया जा सकता है कि अगर वह चाहे तो दुनिया भर के काम के लिए दान दे सकता है।

20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 1.” यह भाषण सर्विस ओवरसियर पेश करेगा। श्रोताओं से प्रोक्लेमर्स्‌ किताब के पेज 572-4 में दी जानकारी पर टिप्पणी करने के लिए कहिए, जहाँ बताया है कि आज बाइबल अध्ययन का जो काम किया जा रहा है, उसकी शुरूआत किस तरह हुई थी। आनेवाले लेखों के लिए श्रोताओं के मन में उत्साह जगाइए। इनमें जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी, वे ये हैं: अध्ययन चलाने के लिए तैयारी कैसे करें, विद्यार्थी को तैयारी करने में मदद कैसे दें, कितनी जानकारी पर चर्चा करें, शास्त्रवचनों को असरदार तरीके से कैसे इस्तेमाल करें, विद्यार्थी के सवालों का जवाब कैसे दें, अध्ययन से पहले और उसके बाद की जानेवाली प्रार्थना के बारे में उसे कैसे बताएँ और संगठन की तरफ विद्यार्थी को कैसे लाएँ। सभी को इन लेखों से मिलनेवाले सुझावों पर अमल करने और इन्हें सँभालकर रखने का बढ़ावा दीजिए ताकि आगे जब भी उन्हें ज़रूरत पड़े, तो वे इनको पढ़ सकें।

गीत 21 (191) और प्रार्थना।

जुलाई 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 9 (37)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स्‌ रिपोर्ट। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जुलाई की रिपोर्ट डाल दें। पेज 4 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके, प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और अगस्त 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके से दिखाइए कि जब कोई बातचीत रोकने के लिए कहता है, “आप लोग इतनी बार क्यों आते हैं?” तो इसका जवाब कैसे दें।—बाइबल चर्चाओं पुस्तिका का पेज 12 देखिए।

8 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

25 मि: “बिज़नेस इलाकों में कैसे प्रचार करें।”b बताइए कि कलीसिया ने बिज़नेस इलाके में प्रचार करने का क्या इंतज़ाम किया है। पैराग्राफ 4-5 में बताए गए दो तरीकों का इस्तेमाल करके दो छोटे प्रदर्शन या किसी ऐसी पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए जिससे कलीसिया के इलाके में अच्छे नतीजे हासिल हुए हैं। अगर वक्‍त हो, तो श्रोताओं से कुछ अच्छे अनुभव बताने के लिए कहिए जो बिज़नेस इलाके में गवाही देते वक्‍त उन्हें मिले हैं।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

अगस्त 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

22 मि: क्या आप वजह बताते हैं? भाषण और चर्चा जो सेवा स्कूल किताब के पेज 254, पैराग्राफ 1-2 से होगा। जब हम प्रचार में और स्टेज से भाषण देते वक्‍त, बाइबल के वचनों का अर्थ समझाते हैं और उनको लागू करते हैं, तो सुननेवालों पर हमारी बातों का तभी अच्छा असर होगा जब हम उनको वजह बताएँगे और तर्क करेंगे, न कि उन पर अपने विचार थोपेंगे। रीज़निंग किताब या आपके इलाके के लिए कारगर किसी दूसरे साहित्य से मिसालें देकर दिखाइए कि कैसे (1) आयत के कुछ खास शब्दों के बारे में अलग से समझाएँ, (2) अपनी बात को पुख्ता करने के लिए आस-पास की आयतों से या उसी विषय से ताल्लुक रखनेवाली किसी दूसरी आयत से सबूत दें, (3) एक दृष्टांत बताएँ जिसकी मदद से आप दिखा सकें कि आपने जो कहा है, वह तर्क के मुताबिक भरोसे के लायक है और (4) कुछ सवालों का इस्तेमाल करके अपने सुननेवालों को विषय पर तर्क करने में मदद दें। इस तरह तर्क करने का तरीका अपनाने के फायदों पर ज़ोर दीजिए।

15 मि: कलीसिया के अनुभव। श्रोताओं से कहिए कि पिछली बार अधिवेशन में, हाल ही में ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा या कोई और आध्यात्मिक काम करते वक्‍त, अगर उन्हें हौसला बढ़ानेवाले अनुभव मिले हों तो बताएँ।

गीत 3 (32) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें