घोषणाएँ
◼ सितंबर के लिए साहित्य पेशकश: संतोष से भरी ज़िंदगी ब्रोशर। अगर यह आपकी भाषा में उपलब्ध नहीं है, तो बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक या सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पेश कीजिए। अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। दिलचस्पी दिखानेवालों को माँग ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से वापसी भेंट कीजिए। नवंबर: संतोष से भरी ज़िंदगी ब्रोशर। अगर यह आपकी भाषा में उपलब्ध नहीं है, तो बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक या सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पेश कीजिए। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब पेश कीजिए। या इसके बदले दूसरे साहित्य दीजिए जैसे बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक और आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं।
◼ दिसंबर की सेवा सभा में इस वीडियो पर चर्चा होगी: बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी)। यह वीडियो अब बगैर खून इलाज के तरीके—डॉक्युमेंट्री श्रृंखला (अँग्रेज़ी) के एक हिस्से के तौर पर VCD पर उपलब्ध है। इस सेट में तीन VCD हैं जिनके शीर्षक हैं: बगैर खून इलाज के तरीके—सरल, सुरक्षित, असरदार; बगैर खून इलाज की स्वास्थ्य सेवा—मरीज़ की ज़रूरतें और उसके अधिकार पूरा करती है; और बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है। ये VCD सिर्फ अँग्रेज़ी में उपलब्ध हैं। अगर आपको VCD की कॉपियाँ चाहिए तो जितनी जल्दी हो सके, आपको कलीसिया के ज़रिए इनका ऑर्डर देना चाहिए।
◼ सन् 2005 में स्मारक के मौसम का खास जन भाषण रविवार, अप्रैल 10 को दिया जाएगा। भाषण का विषय बाद में बताया जाएगा। जिन कलीसियाओं में उस दिन सर्किट ओवरसियर का दौरा या कोई सम्मेलन होगा, वहाँ खास भाषण उसके बादवाले हफ्ते में दिया जाएगा। किसी भी कलीसिया में यह भाषण रविवार, अप्रैल 10, 2005 से पहले नहीं दिया जाना चाहिए।
◼ रेग्युलर पायनियरों को नियुक्त करने की चिट्ठी के पीछे, “छोड़ देना,” “कलीसिया बदलना,” और “नाम बदलना,” इन शीर्षकों के तहत ठीक-ठीक हिदायतें दी गयी हैं कि इन हालात में क्या किया जाना चाहिए। जब भी सेक्रेट्री के सामने ऐसे मामले आएँ, तो उसे ज़रूर इन हिदायतों को मानना चाहिए।
◼ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि बहिष्कृत लोगों और जिन्होंने खुद कलीसिया से नाता तोड़ लिया है, उनसे मुलाकात करने के बारे में वे फरवरी 1, 1992 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-19 पर दी गयी हिदायतों को मानें।
◼ कलीसियाओं को प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के नए अंक मिलते ही उन्हें भाई-बहनों में बाँट देना चाहिए। तब वे प्रचार में पेश करने से पहले, उनमें दी जानकारी से अच्छी तरह वाकिफ हो सकेंगे।
◼ अक्टूबर में पाँच शनिवार-रविवार होंगे, इसलिए यह महीना ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने के लिए बढ़िया रहेगा।
◼ हर कलीसिया को नए सेवा साल के दौरान इस्तेमाल के लिए सालाना सर्विस फॉर्म काफी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। सेक्रेट्रियों को देखना चाहिए कि भेजे गए फॉर्म अगले सेवा साल के लिए काफी होंगे या नहीं। अगर आपकी कलीसिया को इनमें से किसी भी फॉर्म की और ज़्यादा ज़रूरत पड़े, तो सितंबर के लिट्रेचर रिक्वेस्ट के साथ फौरन ऑर्डर भेजिए।
◼ अब शाखा दफ्तर, साहित्य और पत्रिकाएँ पहले से जल्दी भेज पा रही है, इसलिए अब से आप अपना लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14), साथ ही कॉन्ग्रिगेशन रिक्वेस्ट्स (M-202) हर महीने के पहले हफ्ते तक भेज सकते हैं। इससे आपको साहित्य और पत्रिकाओं की देखरेख करने में आसानी होगी।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
अपनी वक्तव्य और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें —नेपाली
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
चर्चा के लिए बाइबल के विषय —असमी, गुजराती, पंजाबी
ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह —बंगाली
जब आपका कोई अपना मर जाए —मलयालम