परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
अक्टूबर 25, 2004 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों की ज़बानी चर्चा होगी। स्कूल ओवरसियर, 30 मिनट के लिए सितंबर 6 से अक्टूबर 25, 2004 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर दोबारा चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: अगर किसी सवाल के बाद कोई हवाले नहीं दिए गए हैं, तो वहाँ जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी होगी।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. मसीही सेवा के किसी पहलू पर भाषण देते वक्त, हम कैसे सुहावने अंदाज़ में बात कर सकते हैं? [be-HI पेज 203 पैरा. 3-4]
2. दोहराने का मतलब क्या है, और इसकी क्या अहमियत है? [be-HI पेज 206 पैरा. 1-4]
3. हम अपने भाषण के शीर्षक पर कैसे ज़ोर दे सकते हैं? [be-HI पेज 210 पैरा. 1-5, बक्स]
4. जब हमें भाषण देने के लिए कहा जाता है, तो हम उसके मुख्य मुद्दे कैसे चुन सकते हैं? [be-HI पेज 212 पैरा. 1-4]
5. हमें क्यों ढेर सारे मुख्य मुद्दे इस्तेमाल करने से दूर रहना चाहिए? [be-HI पेज 213 पैरा. 3–पेज 214 पैरा. 1]
भाग नं. 1
6. जलप्रलय से पहले की दुनिया ने क्या-क्या तरक्की की थी जिसकी वजह से लोगों को यह विश्वास करना मुश्किल लगा कि उनके चारों तरफ की चीज़ें एक दिन नाश हो जाएँगी? [w02-HI 3/1 पेज 5-6]
7. यह बात क्यों गौरतलब है कि यीशु के समय के लोग उसे “वैद्य” नहीं बल्कि “गुरु” कहकर पुकारते थे? (लूका 3:12; 7:40) [w02-HI 5/1 पेज 4 पैरा. 3; पेज 6 पैरा. 5]
8. नीतिवचन 11:24, 25 कैसे इस बात पर ज़ोर देता है कि प्रचार में हमें पूरा-पूरा हिस्सा लेना चाहिए? [w02-HI 7/15 पेज 30 पैरा. 2-4]
9. अदन के बाग में जो बगावत हुई, उसमें कौन-सा नैतिक मसला खड़ा हुआ, और उस बगावत का क्या नतीजा रहा? (उत्प. 3:1-6) [w02-HI 10/1 पेज 6 पैरा. 1, 3-4]
10. यरूशलेम में सच्ची उपासना कब बहाल हुई, इसकी सही-सही तारीख हमें कैसे पता चलती है? [si पेज 285 पैरा. 5]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. जब बिलाम, यहोवा के कहे मुताबिक बालाक के आदमियों के संग गया, तो यहोवा उससे नाराज़ क्यों हुआ? (गिन. 22:20-22)
12. अगर एक मसीही स्त्री कोई मन्नत मानती है, तो क्या उसका पति उस मन्नत को रद्द कर सकता है? (गिन. 30:6-8)
13. आज के “शरणनगर” क्या हैं? (गिन. 35:6) [w95-HI 11/15 पेज 17 पैरा. 8]
14. व्यवस्थाविवरण 6:6-9 में दी गयी आज्ञा के मुताबिक क्या इस्राएलियों को सचमुच में ‘परमेश्वर की व्यवस्था को अपने हाथ पर चिन्हानी करके बान्धना, और आंखों के बीच टीका’ या तावीज़ पहनना था?
15. “तेरे वस्त्र पुराने न हुए,” क्या इन शब्दों का यह मतलब है कि इस्राएलियों को नए कपड़े दिए जा रहे थे? (व्यव. 8:4)