सेवा सभा की तालिका
दिसंबर 13 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगले हफ्ते होनेवाली चर्चा की तैयारी में सभी को यह वीडियो देखने के लिए कहिए: बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है। दिसंबर 25 और जनवरी 1 के लिए प्रचार के खास इंतज़ामों के बारे में बताइए। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि दिसंबर 15 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके से दिखाइए कि जब कोई बातचीत रोकने के लिए कहता है, ‘मैं आपके कार्य से पहले से ही अच्छी तरह परिचित हूँ’ तो इसका जवाब कैसे दें।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका का पेज 12 देखिए।
15 मि: “आपकी मदद चाहिए।”a एक प्राचीन का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए। उसे यह बताने को कहिए कि कलीसिया की ज़िम्मेदारियों के काबिल बनने के लिए किस बात ने उसे उभारा और इसके लिए ज़रूरी माँगों को पूरा करने में किस बात ने उसकी मदद की।
20 मि: “रिश्तेदारों को कैसे गवाही दें?”b दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं को थोड़े शब्दों में बताने के लिए कहिए कि वे रिश्तेदारों की दिलचस्पी जगाने और उन्हें गवाही देने में कैसे कामयाब हुए हैं।
गीत 7 (51) और प्रार्थना।
दिसंबर 20 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: “परमेश्वर की सेवा स्कूल से कैसे हमें फायदा होता है।” स्कूल ओवरसियर का भाषण। अक्टूबर 2004 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट से कुछ मुद्दे भी बताइए। पहले से एक-दो भाई-बहनों का इंतज़ाम कीजिए जो बता सकें कि उन्हें इस स्कूल से क्या फायदे मिल रहे हैं।
25 मि: “बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है वीडियो से फायदा पाइए।” पेज 3 पर दिए सवालों की मदद से श्रोताओं के साथ बगैर खून (अँग्रेज़ी) वीडियो पर चर्चा। सवाल-जवाब के बाद आखिरी पैराग्राफ पढ़िए। अगले हफ्ते लहू से परे रहने में मदद देनेवाले एक नए इंतज़ाम की चर्चा होगी। सभी को इसके लिए हाज़िर होने का बढ़ावा दीजिए।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
दिसंबर 27 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 5 (46)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे दिसंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी 1 की प्रहरीदुर्ग या जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें।
25 मि: लहू से परे रहने की परमेश्वर की आज्ञा मानना। शाखा दफ्तर से मिले मैन्यूस्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके प्राचीन का भाषण। शुरू में बताइए कि DPA कार्ड को आज रात ही नहीं भरना है। मैन्यूस्क्रिप्ट पढ़ते वक्त, उसके मुख्य मुद्दों पर ज़ोर देने के लिए भाई, अपनी तरफ से चंद बातें कह सकता है, मगर उसे किसी और साहित्य से मिसालें या बाइबल के वचन नहीं बताने चाहिए। अगर समय है तो शास्त्र के हवालों को पढ़ा जा सकता है या भाई उसे मुँह-ज़बानी बोल सकता है। मैन्यूस्क्रिप्ट पढ़ते वक्त, बीच-बीच में अगर मुनासिब हो तो बक्स, “लहू से परे रहने में मदद देनेवाला नया इंतज़ाम” के तहत दी गयी बातों की तरफ भाई-बहनों का ध्यान खींचिए। सेक्रेट्री को चाहिए कि वह सभी बपतिस्मा-शुदा प्रचारकों को एक-एक DPA कार्ड और “DPA कार्ड भरने की हिदायतें” दे, ताकि जब मैन्यूस्क्रिप्ट पढ़ा जाएगा तो वे भी साथ-साथ इनमें देख सकें। सेक्रेट्री को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आइडैंटिटी कार्ड काफी मात्रा में उपलब्ध हों।
10 मि: आपके विवेक का काम। जून 15, 2004 की प्रहरीदुर्ग के पेज 23-4, पैराग्राफ 16-19 पर दी गयी जानकारी से एक प्राचीन का भाषण। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि विवेक पर छोड़े गए मामलों में फैसले करना एक गंभीर बात है, क्योंकि इनसे यहोवा के साथ हमारा रिश्ता जुड़ा हुआ है।
गीत 16 (143) और प्रार्थना।
जनवरी 3 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। बताइए कि जनवरी की साहित्य पेशकश क्या है।
20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 4.” पैराग्राफ 1 से एक मिनट का परिचय दीजिए। फिर पैराग्राफ 2-3 में दी जानकारी के मुताबिक पाँच मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक, अपने बाइबल विद्यार्थी को अध्ययन की तैयारी करना सिखाता है। प्रदर्शन में ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर के किसी एक पैराग्राफ का इस्तेमाल कीजिए। इसके बाद, लेख के पैराग्राफ 2-5 पर श्रोताओं के साथ सवाल-जवाब कीजिए और प्रदर्शन के मुख्य मुद्दों पर ज़ोर दीजिए।
15 मि: “सम्मेलन कार्यक्रमों पर दोबारा विचार करने का नया इंतज़ाम।” पेज 4 पर दिए लेख से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। अगर अगले सर्किट सम्मेलन और खास सम्मेलन दिन की तारीख पता हो, तो श्रोताओं को बताइए। इन सम्मेलनों में जो बपतिस्मा लेना चाहते हैं, उन्हें प्रिसाइडिंग ओवरसियर को पहले से इत्तला कर देनी चाहिए।
गीत 20 (93) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।