घोषणाएँ
◼ जनवरी के लिए साहित्य पेशकश: 192 पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश की जा सकती है जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी है या जिसका रंग उतर गया है। या फिर सन् 1990 से पहले की छपी कोई भी किताब पेश की जा सकती है। जिन कलीसियाओं के पास ऐसी कोई भी पुरानी किताब नहीं है, वे मैनकाइंड्स सर्च फॉर गॉड या पारिवारिक सुख का रहस्य किताब पेश कर सकती हैं। फरवरी: यहोवा के करीब आओ किताब पेश की जाएगी। जिन कलीसियाओं के पास यह किताब नहीं है, वे इसकी जगह सृष्टि (अँग्रेज़ी) किताब या रॆवलेशन क्लाइमैक्स किताब पेश कर सकती हैं। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है किताब पेश कीजिए। घर पर बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करते वक्त, उन लोगों से भी मिलिए जो संगठन के साथ पूरी तरह से संगति तो नहीं करते हैं, मगर स्मारक या दूसरी खास सभाओं में हाज़िर होते हैं। ऐसे लोगों को परमेश्वर की उपासना करें किताब पेश करने पर खास ध्यान दें। घर पर बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश कीजिए, खासकर ऐसे लोगों के संग जो पहले ज्ञान किताब और माँग ब्रोशर से अध्ययन कर चुके हैं।
◼ फरवरी से, या देर-से-देर मार्च 6 से सर्किट ओवरसियर नया जन भाषण देना शुरू करेंगे जिसका शीर्षक है, “निर्बुद्धियों की दुनिया में बुद्धि से काम लीजिए।”
◼ इस साल मार्च 24, गुरुवार के दिन सूर्यास्त के बाद स्मारक मनाने के लिए कलीसियाओं को अच्छा इंतज़ाम करना चाहिए। हालाँकि भाषण सूर्यास्त से पहले दिया जा सकता है, मगर प्रतीकों का देना सूर्यास्त के बाद ही शुरू होना चाहिए। आपके इलाके में सूर्यास्त कब होता है, इस बारे में अखबार से या किसी और तरीके से पता कीजिए। हालाँकि हर कलीसिया के लिए अपना स्मारक समारोह मनाना अच्छा होगा, मगर यह शायद हमेशा मुमकिन न हो। जहाँ आम तौर पर बहुत-सी कलीसियाएँ एक ही किंगडम हॉल इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में कोई एक या उससे ज़्यादा कलीसियाएँ उस शाम के लिए किसी और जगह का इंतज़ाम कर सकती हैं। हमारा सुझाव है कि अगर मुमकिन हो तो एक कलीसिया का स्मारक समारोह खत्म होने के कम-से-कम 40 मिनट बाद ही दूसरी कलीसिया अपना कार्यक्रम शुरू करे। इस तरह सभी इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठा सकेंगे। लोगों को लाने और ले जाने के बारे में, साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं के बारे में भी ध्यान दिया जाना चाहिए। हर कलीसिया के लिए कैसा इंतज़ाम करना सबसे अच्छा होगा, इसका फैसला प्राचीनों का निकाय करेगा।
◼ मार्च की सेवा सभा के दौरान, हमारी राज्य सेवकाई में दाऊद—उसने परमेश्वर पर भरोसा रखा (अँग्रेज़ी) वीडियो पर चर्चा करने का कार्यक्रम दिया जाएगा। यह वीडियो सिर्फ डी.वी.डी. पर उपलब्ध है जिसका शीर्षक है, नूह परमेश्वर के साथ चला—दाऊद ने परमेश्वर पर भरोसा रखा। इस डिस्क में आठ भाषाएँ हैं जिनमें से आप किसी भी एक भाषा में यह वीडियो देख सकते हैं। ये भाषाएँ हैं: अँग्रेज़ी, इतालवी, जर्मन, जापानी, पुर्तगाली (ब्राज़ीलियन), फ्रांसीसी, रूसी और स्पैनिश। फिलहाल यह डी.वी.डी. भारतीय भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। जब कलीसिया साहित्य का अपना अगला ऑर्डर भेजेगी तो आप इस डी.वी.डी. के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर —गुजराती
“देख! मैं सबकुछ नया कर देता हूँ” —गुजराती
यहोवा के गवाह—विश्व भर में संयुक्त रूप से परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं —पंजाबी
छुटकारे की ओर ले जानेवाला परमेश्वरीय सत्य का मार्ग —गुजराती
एक सुरक्षित भविष्य—इसे आप कैसे पा सकते हैं —गुजराती
◼ उपलब्ध नयी वी.सी.डी.:
हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी —अँग्रेज़ी
सोवियत संघ में यहोवा के साक्षी—परीक्षाओं के दौर में वफादार —अँग्रेज़ी
बाइबल—इंसान के लिए सबसे पुरानी मगर आधुनिक किताब —अँग्रेज़ी
बाइबल—आपके जीवन में इसका असर —अँग्रेज़ी
इस्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी —अँग्रेज़ी
यहोवा के अधिकार का आदर कीजिए —अँग्रेज़ी
यहोवा के साक्षी नात्ज़ी हमले के बावजूद दृढ़ खड़े रहते हैं —अँग्रेज़ी