स्मारक का मौसम—अपनी सेवा को बढ़ाने का समय
1. परमेश्वर का भय माननेवाले इस्राएलियों पर ‘नियत समय के पर्ब्बों’ का क्या असर होता था?
प्राचीन इस्राएली हर साल ‘नियत समय पर यहोवा का पर्ब्ब’ मनाते थे। (लैव्य. 23:2) वक्त निकालकर अपने परमेश्वर के भले कामों पर मनन करने से उन्हें बड़ी खुशी मिलती थी और उनमें सच्ची उपासना के लिए नया जोश भर आता था।—2 इति. 30:21–31:2.
2, 3. स्मारक मौसम के दौरान परमेश्वर की सेवा में ज़्यादा वक्त देना क्यों सही है, और इस साल हम स्मारक कब मनाएँगे?
2 आज हर साल स्मारक के मौसम के दौरान हम राज्य के कामों में ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताते हैं और इससे हमें खुशी मिलती है। यह एक ऐसा समय है जब हम उस नायाब तोहफे के बारे में गहराई से सोचते हैं जो यहोवा ने हमें दिया है। जी हाँ, अपने एकलौते बेटे की कुरबानी। (यूह. 3:16; 1 पत. 1:18, 19) परमेश्वर और उसके बेटे ने हमारे लिए जो प्यार दिखाया है, उस पर मनन करने से हम यहोवा की बड़ाई करने और जी-जान से उसकी मरज़ी पूरी करने के लिए उभारे जाते हैं।—2 कुरि. 5:14, 15.
3 इस साल प्रभु का संध्या भोज मार्च 24, गुरुवार को सूरज ढलने के बाद मनाया जाएगा। मार्च, अप्रैल और मई के महीनों के दौरान हम अपनी सेवा कैसे बढ़ा सकते हैं?
4, 5. (क) ज़्यादा लोगों को सुसमाचार सुनाने में कुछ प्रचारकों को किस बात से मदद मिली है? (ख) आपने अपने इलाके में कौन-सा तरीका असरदार पाया है?
4 ज़्यादा लोगों तक पहुँचना: प्रचार में हिस्सा लेते वक्त ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को गवाही देने के तरीके ढूँढ़िए। क्या आप देर दोपहर या शाम को घर-घर के प्रचार में जाने की योजना बना सकते हैं, जब ज़्यादा लोग घर पर मिलते हैं? अगर पुस्तक अध्ययन से पहले आपके समूह के कुछ भाई-बहन प्रचार में जाना चाहते हैं, तो पुस्तक अध्ययन ओवरसियर प्रचार के लिए एक छोटी सभा रख सकता है ताकि पास के किसी इलाके में प्रचार किया जा सके।
5 ज़्यादा लोगों तक पहुँचने का एक और तरीका है, सार्वजनिक जगहों पर गवाही देना। जापान में एक बहन पूरे समय की नौकरी करने के बावजूद ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करना चाहती थी। एक प्राचीन ने उसे सुझाव दिया कि वह हर दिन काम पर जाने से पहले किसी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी होकर सड़क गवाही दे सकती है। पहले-पहल तो वह काफी झिझक रही थी, ऊपर से कुछ यात्रियों ने भी उसका मज़ाक उड़ाया था। मगर जब उसने हिम्मत जुटाकर इन मुश्किलों का सामना किया तो वह करीब 40 लोगों के साथ मैगज़ीन रूट शुरू कर पायी। इनमें से कुछ लोग हर रोज़ ट्रेन से सफर करनेवाले, स्टेशन पर काम करनेवाले और आस-पास की दुकानों के मालिक थे। बहन ने एक महीने में औसतन 235 पत्रिकाएँ बाँटीं। हर दिन लोगों को बाइबल से चंद मुद्दे बताने का नतीजा यह हुआ है कि वह छः लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर पायी।
6. आध्यात्मिक कामों में हिस्सा लेकर जवान अपनी सेवा कैसे बढ़ा सकते हैं?
6 गवाही देने के मौके: स्कूल जानेवाले कई प्रचारकों को साल के इस समय में छुट्टियाँ मिलती हैं। ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने का इससे बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता! इसके अलावा, मसीही जवान स्कूल में गवाही देने के ज़रिए भी अपनी सेवा बढ़ा सकते हैं। आप जवानों को शायद ताज्जुब हो कि आपकी क्लास के साथी आपके विश्वास के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। क्यों न आप क्लास में होनेवाली चर्चाओं या निबंधों का फायदा उठाकर गवाही दें? बाकी जवानों ने तो यहोवा के साक्षियों के वीडियो दिखाकर गवाही दी है। कुछ साक्षियों ने अपनी क्लास के साथियों के संग बाइबल अध्ययन शुरू किया है और उन्हें समर्पण और बपतिस्मे तक उन्नति करने में मदद दी है। ये कुछ बेहतरीन तरीके हैं जिनसे “यहोवा के नाम की स्तुति” होती है।—भज. 148:12, 13.
7. (क) एक भाई ने कैसे मौके का फायदा उठाकर दूसरों को गवाही दी? (ख) क्या आपको भी ऐसा कुछ अनुभव हुआ है?
7 अपने रोज़मर्रा के कामों में हमारे अद्भुत परमेश्वर और उसके शानदार वादों के बारे में लोगों को बताने के अलग-अलग तरीके आज़माइए। एक भाई हर रोज़ कई ट्रेनों से सफर करता है। वह मौका देखकर साथ सफर करनेवालों को गवाही देता है। मसलन, एक स्टेशन पर अपनी अगली ट्रेन का इंतज़ार करते वक्त उसने एक नौजवान को पाँच मिनट के लिए गवाही दी और ऐसा हर दिन होता रहा। नतीजा, वह नौजवान और साथ काम करनेवाला बाइबल अध्ययन के लिए राज़ी हो गए, और उनके साथ ट्रेन में सफर करते वक्त अध्ययन किया जाता था। इस दौरान एक बुज़ुर्ग औरत उनकी बातचीत सुना करती थी। कुछ समय बाद, उसने खुद आकर भाई से बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश की। वह जब-जब यह ट्रेन पकड़ती है, उस भाई के साथ अध्ययन करती है और उसे काफी अच्छा लग रहा है। इस तरह भाई ने ट्रेन में दस अलग-अलग लोगों के साथ अध्ययन किया है।
8. ढलती उम्र या सेहत ठीक न रहने की वजह से जो लोग सेवा में बहुत कम कर पाते हैं, वे कौन-सा तरीका अपनाकर अपनी सेवा बढ़ा सकते हैं?
8 अगर आप ढलती उम्र और सेहत ठीक न रहने की वजह से सेवा में बहुत कम कर पाते हैं, तब क्या? ऐसे में भी आप पहले से ज़्यादा यहोवा की स्तुति कर सकते हैं। क्या आपने टेलीफोन पर गवाही देने की कोशिश की है? अगर आपको ठीक-ठीक मालूम नहीं कि यह कैसे करना है, तो अपने पुस्तक अध्ययन ओवरसियर से बात कीजिए। शायद वह ऐसे प्रचारकों का इंतज़ाम करे जो यह तरीका आज़मा चुके हैं और आपकी मदद कर सकते हैं। उनके साथ मिलकर काम करने से आप एक-दूसरे से सीख सकते हैं और अच्छी गवाही देने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। टेलीफोन पर गवाही देने के बेहतरीन सुझाव फरवरी 2001 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 5-6 में दिए गए हैं।
9. हम अपने बाइबल विद्यार्थियों की मदद कैसे कर सकते हैं ताकि वे कलीसिया के साथ प्रचार में हिस्सा लेने के काबिल बन सकें?
9 स्मारक में हाज़िर होने के बाद शायद बाइबल विद्यार्थियों में इतना जोश भर आए कि वे यहोवा की स्तुति में और भी ज़्यादा करना चाहें। घर-घर के प्रचार के बारे में उनके मन में जो भी डर है उसे आप दूर कर सकते हैं। आप उन्हें प्रचार में मिले अच्छे अनुभव बताकर और धीरे-धीरे उन्हें बाइबल की शिक्षाएँ दूसरों को समझाने और अपने विश्वास के पक्ष में बोलने की तालीम देकर उनकी मदद कर सकते हैं। (1 पत. 3:15) अगर एक बाइबल विद्यार्थी लोगों को सुसमाचार सुनाने की इच्छा ज़ाहिर करे, तो इस बारे में प्रिसाइडिंग ओवरसियर से बात कीजिए। वह यह जानने के लिए विद्यार्थी से मिलने का इंतज़ाम करेगा कि क्या वह कलीसिया के साथ प्रचार में हिस्सा लेने के काबिल है या नहीं। यहोवा का दिल यह देखकर कितना खुश होता होगा कि विश्व की हुकूमत के मसले में नए लोग उसका पक्ष ले रहे हैं!—नीति. 27:11.
10. (क) ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने में एक अच्छा शेड्यूल कैसे मददगार साबित हो सकता है? (ख) पिछले साल, स्मारक के मौसम में क्या आप ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर पाए थे? अगर हाँ, तो कैसे?
10 क्या आप ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर सकते हैं? ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा के लिए प्रचार में 50 घंटे करने की माँग को पूरा करना ज़रूरी है। (मत्ती 5:37) इसका मतलब है कि हर हफ्ते आपको औसतन 12 घंटे प्रचार में बिताने होंगे। पेज 5 पर दिए गए ऑक्ज़लरी पायनियर शेड्यूल के नमूनों में से क्या कोई आपके हालात पर ठीक बैठता है? अगर नहीं, तो क्या आप ऐसा कोई शेड्यूल बना सकते हैं जिससे आप मार्च, अप्रैल या मई में ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कर सकें? अपनी सेवा को बढ़ाने के लिए आप जो मेहनत करेंगे, उस पर यहोवा की आशीष माँगिए।—नीति. 16:3.
11. प्राचीन और सहायक सेवक स्मारक के मौसम में ऑक्ज़लरी पायनियरों की मदद कैसे कर सकते हैं?
11 प्राचीन और सहायक सेवक आपको पूरी तरह से मदद देने को तैयार हैं ताकि सभी यहोवा की स्तुति करने में इस स्मारक मौसम को यादगार बनाएँ। मुमकिन है कि कई प्राचीन और सहायक सेवक खुद इन महीनों में ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करेंगे। ज़रूरत के हिसाब से प्राचीन, प्रचार के लिए एक-से-ज़्यादा सभाएँ रखेंगे जैसे देर दोपहर को, हफ्ते के दूसरे दिनों में शाम को और शनिवार-रविवार को। ये सभाएँ कहाँ और कब होंगी और कौन अगुवाई करेगा, यह तय करने के लिए प्राचीन शायद उन लोगों से बात करें जो पक्के तौर पर पायनियर सेवा कर रहे हैं या जो ऐसा करने की सोच रहे हैं। प्राचीन कुछ-न-कुछ इंतज़ाम ज़रूर करेंगे ताकि प्रचार के लिए आपने जिस दिन और समय को चुना है, उस दिन आपके साथ काम करने के लिए दूसरे प्रचारक मौजूद हों। ऐसी पक्की योजनाएँ बनाने से काफी अच्छा काम किया जा सकता है।—नीति. 20:18.
12. क्या बात हमें हर समय यहोवा की स्तुति करने को उभारती है?
12 अपना भरसक कीजिए: अगर आपके हालात आपको ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा करने की इजाज़त नहीं देते, तो याद रखिए कि ‘जो हमारे पास है’ उसकी बिना पर यहोवा हमारी मेहनत और त्याग को कबूल करता है, ‘न कि उसके अनुसार जो हमारे पास नहीं।’ (2 कुरि. 8:12) यहोवा का एहसान मानने की हमारे पास ढेरों वजह हैं। तभी तो दाऊद ने लिखा: “मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूंगा; उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी।” (भज. 34:1) आइए इस स्मारक मौसम में हम भी ऐसा ही करने की ठान लें।
[पेज 3 पर बक्स]
आप अपनी सेवा कैसे बढ़ाएँगे?
◼ जब लोग घर पर हों, तब प्रचार कीजिए
◼ सार्वजनिक जगहों पर गवाही दीजिए
◼ नौकरी की जगह पर या स्कूल में गवाही दीजिए
◼ टेलीफोन पर गवाही दीजिए
◼ ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा कीजिए
[पेज 5 पर चार्ट]
ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा शेड्यूल के नमूने—हर हफ्ते प्रचार में 12 घंटे करने के कुछ तरीके
सुबह—सोमवार से शनिवार तक
आप चाहें तो नीचे दिए गए किसी भी दिन के बदले रविवार को अपने घंटे पूरे कर सकते हैं।
दिन समय घंटे
सोमवार सुबह 2
मंगलवार सुबह 2
बुधवार सुबह 2
गुरुवार सुबह 2
शुक्रवार सुबह 2
शनिवार सुबह 2
कुल घंटे: 12
दो पूरे दिन
हफ्ते के कोई दो दिन चुने जा सकते हैं। (आप जो दिन चुनेंगे, उस हिसाब से शायद आपको महीने में सिर्फ 48 घंटे मिलेंगे।)
दिन समय घंटे
बुधवार पूरा दिन 6
शनिवार पूरा दिन 6
कुल घंटे: 12
दो शामें और शनिवार-रविवार
हफ्ते के दौरान कोई भी दो शामें चुनी जा सकती हैं।
दिन समय घंटे
सोमवार शाम 11/2
बुधवार शाम 11/2
शनिवार पूरा दिन 6
रविवार आधा दिन 3
कुल घंटे: 12
तीन दोपहर और शनिवार
आप किसी भी दिन के बदले रविवार को अपने घंटे पूरे कर सकते हैं।
दिन समय घंटे
सोमवार दोपहर 2
बुधवार दोपहर 2
शुक्रवार दोपहर 2
शनिवार पूरा दिन 6
कुल घंटे: 12
प्रचार के लिए मेरा निजी शेड्यूल
आप हर दिन कब और कितने घंटे करेंगे, यह तय कीजिए।
दिन समय घंटे
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
गुरुवार
शुक्रवार
शनिवार
रविवार
कुल घंटे: 12