वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 3/05 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2005
  • उपशीर्षक
  • मार्च 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मार्च 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मार्च 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल 4 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2005
km 3/05 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

मार्च 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 21 (191)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अप्रैल 4 के हफ्ते की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा की तैयारी में, सभी को यह वीडियो देखने के लिए कहिए: दाऊद—उसने परमेश्‍वर पर भरोसा रखा (अँग्रेज़ी)। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि मार्च 15 की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। एक प्रदर्शन में ऐसे शख्स के साथ वापसी भेंट करते हुए दिखाइए जिसके साथ मैगज़ीन रूट कायम किया गया है। प्रदर्शन के अंत में, मार्च 15 की प्रहरीदुर्ग के आखिरी पेज में दिए लेख का इस्तेमाल करके घर-मालिक को आनेवाले स्मारक समारोह की याद दिलाइए।

20 मि: “बाइबल पर और ज़्यादा ज़ोर!”a

15 मि: हमारे हौसले बुलंद करने के लिए एक मदद। एक मिनट से भी कम समय में इस भाग का परिचय दीजिए और फिर श्रोताओं के साथ लेख, “शासी निकाय से आया खत” पर चर्चा कीजिए।

गीत 11 (85) और प्रार्थना।

मार्च 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 26 (212)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 7.”b इस भाग की तैयारी करते वक्‍त, जुलाई 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 27, पैराग्राफ 4-5 में दी गयी जानकारी की मदद लीजिए।

25 मि: “सन्‌ 2005 में ‘परमेश्‍वर की आज्ञा मानना’ यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन।”c इसे कलीसिया का सचिव पेश करेगा। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करने के बाद, घोषणा कीजिए कि आपकी कलीसिया को कब और किस अधिवेशन में हाज़िर होना है। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्‍त, पेज 4 के बक्स में दिए सभी मुद्दों पर गौर कीजिए। सभी को जल्द-से-जल्द अधिवेशन की तैयारी करने का बढ़ावा दीजिए।

गीत 6 (45) और प्रार्थना।

मार्च 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उसके लिए कदरदानी ज़ाहिर करनेवाली चिट्ठियाँ भी पढ़िए। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे मार्च की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। अगले हफ्ते होनेवाली चर्चा की तैयारी में सभी को यह वीडियो देखने की याद दिलाइए: दाऊद—उसने परमेश्‍वर पर भरोसा रखा। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे अप्रैल 10 को होनेवाले खास जन भाषण के लिए दिलचस्पी दिखानेवालों को न्यौता दें। बताइए कि अप्रैल और मई की साहित्य पेशकश क्या है। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। हर प्रदर्शन में प्रचारक को यह समझाते हुए दिखाइए कि दुनिया-भर में चल रहे हमारे काम का खर्च कैसे उठाया जाता है।—प्रहरीदुर्ग का पेज 2, या सजग होइए! का पेज 5 देखिए।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “कलीसिया सेवक प्रशिक्षण स्कूल—प्रभावशाली सेवा का एक बड़ा द्वार।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। सन्‌ 2004 की इयरबुक, पेज 239-40 से चंद मुद्दे बताइए। यह बताइए कि सर्किट सम्मेलन में उन भाइयों के लिए एक सभा रखी जाती है जो कलीसिया सेवक प्रशिक्षण स्कूल में हाज़िर होना चाहते हैं। काबिल भाइयों को इस सभा में हाज़िर होने को उकसाइए।

गीत 13 (124) और प्रार्थना।

अप्रैल 4 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: आपस में प्रेम रखो। (यूह. 13:35) फरवरी 1, 2003 की प्रहरीदुर्ग, पेज 15-18, पैराग्राफ 10-21 से एक प्राचीन का भाषण। अप्रैल और मई की साहित्य पेशकश में जैसे बताया गया है, हम सभी को बढ़ावा दिया जाता है कि हम उन लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू करें जो पहले ज्ञान किताब और माँग ब्रोशर से अध्ययन कर चुके हैं। इस बात पर भी ज़ोर दीजिए कि आध्यात्मिक तौर पर कमज़ोर लोगों की मदद करने में प्रचारक कैसे प्राचीनों को सहयोग दे सकते हैं।

25 मि: “एक वीडियो का पैगाम जो हमेशा है फायदेमंद।” भजन 91:2 और 31:14 पढ़िए, फिर इन आयतों के बारे में चंद बातें बताइए। फिर सीधे दाऊद वीडियो के बारे में श्रोताओं से चर्चा कीजिए। इसके लिए दूसरे पैराग्राफ में दिए सभी सवाल पूछने के साथ-साथ तीसरे पैराग्राफ का सवाल भी पूछिए। फिर, परिवारों से यह बताने को कहिए कि कैसे उन्हें डी.वी.डी. के “सीखने के तरीके” भाग में हिस्सा लेकर फायदा मिला है। आखिर में भजन 56:11 पढ़िए।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें