परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
जून 27, 2005 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों की ज़बानी चर्चा होगी। स्कूल अध्यक्ष, 30 मिनट के लिए मई 2 से जून 27, 2005 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर दोबारा चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: अगर किसी सवाल के बाद कोई हवाले नहीं दिए गए हैं, तो वहाँ जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी होगी।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. ऐसा क्यों कहा जाता है कि उपमा और रूपक, सिखाने के ज़बरदस्त औज़ार हैं? (उत्प. 22:17; भज. 1:3; याकू. 3:6) [be-HI पेज 240 पैरा. 2-4, बक्स]
2. अहम सबक सिखानेवाली मिसालें हमें कहाँ से मिल सकती हैं, मगर इस मामले में हमें क्या सावधानी बरतने की ज़रूरत है? [be-HI पेज 242 पैरा. 1-2]
3. यह चुनाव करते वक्त कि कौन-सा दृष्टांत सबसे असरदार रहेगा, हमें क्या बात ध्यान रखनी चाहिए? [be-HI पेज 244 पैरा. 1-2]
4. सिखाते वक्त हमें दिखायी जानेवाली चीज़ों का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए, और यहोवा ने इनका इस्तेमाल कैसे किया? [be-HI पेज 247 पैरा. 1-2, बक्स]
5. प्रचार में हम दिखायी जानेवाली चीज़ों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? [be-HI पेज 248 पैरा. 1–पेज 249 पैरा. 2]
भाग नं. 1
6. बच्चों की शिक्षा के बारे में परमेश्वर के वचन में क्या निर्देशन दिया गया है? [w03-HI 3/15 पेज 12 पैरा. 2; पेज 14 पैरा. 3]
7. जब दाऊद जवान था, तब यहोवा ने उसमें कैसी दिलचस्पी दिखायी, और दाऊद ने भी यहोवा में कैसी दिलचस्पी ली? [w03-HI 4/15 पेज 29 पैरा. 4; पेज 30 पैरा. 3]
8. यहोवा, हाबिल के बलिदान से क्यों खुश था, और यह हमें किस बात का यकीन दिलाता है? (उत्प. 4:4) [w03-HI 5/1 पेज 28 पैरा. 4-7]
9. ‘यहोवा का अनुशासन’ (NW) क्या है जिसके बारे में नीतिवचन 3:11 सलाह देता है कि हमें इससे मुँह नहीं मोड़ना चाहिए? [w03-HI 10/1 पेज 20 पैरा. 2-4]
10. पहला तीमुथियुस 6:6-8 में इस्तेमाल किया गया शब्द, “सन्तोष” का मतलब क्या है? [w03-HI 6/1 पेज 9 पैरा. 1-2; पेज 10 पैरा. 1]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. योनातन और दाऊद को जिस प्यार ने एक किया, वह किस बात को दर्शाता है? (2 शमू. 1:26) [w89-HI 6/1 पेज 26 पैरा. 13]
12. वाचा के संदूक को यरूशलेम लाने की दाऊद की पहली कोशिश से हम क्या सीख सकते हैं? (2 शमू. 6:2-9)
13. दाऊद और बतशेबा के पाप करने के बाद उनके बेटे को क्यों मरना पड़ा, जबकि व्यवस्थाविवरण 24:16 और यहेजकेल 18:20 में लिखा है कि पिता के पाप के लिए पुत्र को नहीं मरना होगा? (2 शमू. 12:14; 22:31)
14. हम कैसे जानते हैं कि सीबा ने मपीबोशेत के बारे में जो कहा, वह सरासर झूठ था? (2 शमू. 16:1-4)
15. सीबा की वजह से मपीबोशेत को जिन हालात से गुज़रना पड़ा, उसमें मपीबोशेत जिस तरह पेश आया, वह हमारे लिए एक बढ़िया मिसाल क्यों है? (2 शमू. 19:24-30)