सेवा सभा की तालिका
जुलाई 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों को (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) लागू करके प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! और जुलाई 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। हरेक प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई बातचीत रोकने के लिए कहता है कि “मैं व्यस्त हूँ,” तो इस रुकावट को कैसे अलग-अलग तरीके से पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका के पेज 11-12 देखिए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 : “ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक सुसमाचार पहुँचाना।”a पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्त, जून 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दिए उन सुझावों पर चर्चा कीजिए, जो आपके इलाके के लिए कारगर हों।
गीत 26 (212) और प्रार्थना।
जुलाई 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अगस्त 15, 2000, प्रहरीदुर्ग, पेज 32 से कुछ खास बातें बताइए। बाइबल की पढ़ाई रोज़ बिना नागा करने के फायदों पर ज़ोर दीजिए। छुट्टियों के दौरान और दूसरे वक्त पर जब हम रोज़मर्रा के कामों से कुछ हटकर करते हैं, हमें तब भी बाइबल पढ़नी चाहिए।
15 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 11.”b एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें अध्ययन चलानेवाला एक नए प्रचारक को वापसी भेंट की तैयारी करने में मदद दे रहा है। पहली मुलाकात में क्या-क्या हुआ यह बताने के बाद, वे एक ऐसा मुद्दा चुनते हैं जिस पर वापसी भेंट के दौरान बात करना अच्छा होगा। वे शुरूआत के लिए एक आसान पेशकश और आखिर में पूछने के लिए एक सवाल तैयार करते हैं। प्रदर्शन तब खत्म होता है जब वे तैयार की गयी पेशकश की रिहर्सल करने जा रहे हैं।
20 मि: बाइबल की कदर करने में दूसरों की मदद करें। सवाल-जवाब से चर्चा जो परमेश्वर की उपासना करें किताब, पेज 24-5, पैराग्राफ 3-6 से है। किताब में अध्ययन के लिए दिए गए सवाल पूछिए। ब्रोशर सब लोगों के लिए एक किताब, पेज 32 से कुछ बातें बताइए।
गीत 21 (191) और प्रार्थना।
जुलाई 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट और कलीसिया ने जो दान दिया है उसके लिए शाखा दफ्तर से आयी कदरदानी की चिट्ठियाँ पढ़िए। पेज 4 के सुझावों से (अगर ये आपके इलाके के लिए कारगर हैं तो) दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! और अगस्त 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। दूसरे कारगर सुझाव भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एक प्रदर्शन में, दिखाइए कि बाज़ार में या किसी और सार्वजनिक जगह पर कैसे मौका ढूँढ़कर गवाही दी जा सकती है और पत्रिकाएँ पेश की जा सकती हैं।
10 मि: सच्चाई को अपने बच्चे के मन में बिठाइए। (व्यव. 6:7) अगस्त 15, 2002, प्रहरीदुर्ग, पेज 30-1 से एक प्राचीन का भाषण। एक मसीही माता/पिता, जिसका साथी सच्चाई में नहीं है, कैसे अपने बच्चे को तालीम दे सकता है, इस बारे में मदद देनेवाले बाइबल के सिद्धांत बताइए।
20 मि: “हमें दूसरों का कर्ज़ चुकाना है।”c जुलाई 1, 2000, प्रहरीदुर्ग, पेज 11, पैराग्राफ 13 से कुछ बातें बताइए।
गीत 10 (82) और प्रार्थना।
अगस्त 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 17 (187)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जुलाई की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। श्रोताओं को अपनी सेवा स्कूल किताब का पेज 70 खोलने के लिए कहिए और श्रोताओं के साथ चर्चा करते हुए पैराग्राफ 2-3 और बक्स “सभाओं में कैसे जवाब देना चाहिए” पर चर्चा कीजिए।
15 मि: “प्रचार में तरक्की करने में अपने बच्चों की मदद कीजिए।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। एक माँ या पिता के साथ उनका बच्चा कैसे एक आसान पेशकश से गवाही देता है, इसका एक प्रदर्शन भी दिखाइए। पेशकश के आखिर में माँ या पिता दुनिया-भर के काम के लिए दान देने के इंतज़ाम के बारे में चंद शब्दों में बताकर बात खत्म करता/ती है।
15 मि: क्या आप हालात के मुताबिक अपनी पेशकश बदलते हैं? जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 6 से भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। लेख में दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए और दिखाइए कि अगस्त महीने का साहित्य पेश करते वक्त कैसे हालात के मुताबिक अपनी पेशकश को बदला जा सकता है। एक या दो पेशकश इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 29 (222) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।