सेवा सभा की तालिका
अक्टूबर 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 7 (51)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) का इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर 15 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। हर प्रदर्शन के बाद, उस पेशकश की कुछ अच्छी बातों पर ज़ोर दीजिए। इसके अलावा, पत्रिकाओं के दूसरे लेखों की तरफ ध्यान दिलाइए जिन्हें पढ़ने में आपके इलाके के लोगों को दिलचस्पी होगी।
15 मि: क्या आपमें पढ़ने की अच्छी आदत है? सेवा स्कूल, पेज 21-6 के चुनिंदा हिस्सों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हम क्या-क्या पढ़ने का कार्यक्रम बना सकते हैं? (पेज 21, बक्स) संस्था से हमें जो किताबें-पत्रिकाएँ मिलती हैं, उन्हें पढ़ना हमारे लिए क्यों ज़रूरी है? (पेज 23, पैरा. 2) पढ़ाई का एक अच्छा कार्यक्रम बनाए रखने के लिए क्या करने की ज़रूरत है? (पेज 26, पैरा. 3-4) प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं को पढ़ने के लिए आपने कौन-सा समय तय किया है? इससे आपको कैसे फायदा हुआ है?
20 मि: “हिम्मत के साथ परमेश्वर का वचन सुनाते रहिए।”a हाज़िर लोगों से ऐसे हालात के बारे में बताने के लिए कहिए जिनमें हिम्मत के साथ गवाही देना मुश्किल हो सकता है। ऐसे हालात में भी गवाही देने की हिम्मत उन्हें कहाँ से मिली?
गीत 21 (191) और प्रार्थना।
अक्टूबर 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 13 (124)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सितंबर 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट के भाग 3 में से एक-दो मुद्दे बताकर समझाइए कि बाइबल अध्ययन के दौरान कैसे कुशलता से आयतों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
15 मि: इंटरनेट के खतरों से दूर रहिए। फरवरी 8, 2000 की सजग होइए! पेज 19-21 से एक प्राचीन का भाषण।
20 मि: “सच्ची परवाह दिखाइए—कृपा दिखाने के ज़रिए।”b हाज़िर लोगों से पूछिए कि प्रचार में हिस्सा लेते वक्त हम कैसे लोगों को कृपा दिखा सकते हैं। लोगों के लिए सच्ची परवाह दिखाने के और भी कई तरीके हैं जिनकी चर्चा हमारी राज्य सेवकाई के आगे के अंकों में की जाएगी।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
अक्टूबर 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उसके लिए संस्था से मिली कदरदानी की चिट्ठी पढ़िए। एक प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर की साहित्य पेशकश कैसे की जा सकती है। इसके लिए जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए किसी एक सुझाव को इस्तेमाल कीजिए या फिर अपने इलाके के लिए एक कारगर पेशकश का इस्तेमाल कीजिए।—जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 8, पैरा. 5 देखिए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: पहनावे और बनाव-श्रृंगार के मामले में परमेश्वर के स्तरों पर चलना। अगस्त 1, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 17-19 से एक प्राचीन का भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। भाई-बहनों को यह बताने के लिए कहिए कि जब हमारा पहनावा साफ-सुथरा और शालीन होता है, तो किस तरह हमें दूसरों को गवाही देने का मौका मिलता है।
गीत 12 (113) और प्रार्थना।
अक्टूबर 31 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अक्टूबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 8 पर दिए सुझावों (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) का इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में प्रचारक, घर-मालिक को “हमारे अगले अंक में” बक्स दिखाकर अगली मुलाकात के लिए रास्ता तैयार करता है।—अक्टूबर 1998 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 8, पैरा. 7-8 देखिए।
15 मि: पत्रिका मार्ग से दिलचस्पी को बढ़ाइए। मई 2005 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 8 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हम पत्रिका मार्ग कैसे शुरू कर सकते हैं? (पैरा. 1) हम एक-आयतवाली कई चर्चाओं की तैयारी कैसे कर सकते हैं? (पैरा. 3) सिर्फ चुनी हुई आयत को पढ़ लेना काफी क्यों नहीं है? (पैरा. 4) पत्रिका मार्ग कैसे एक बाइबल अध्ययन बन सकता है? (पैरा. 5) एक प्रदर्शन भी दिखाइए जिसमें प्रचारक, पत्रिका मार्ग के एक व्यक्ति के साथ एक-आयतवाली चर्चा करता है।
20 मि: जवान जो इरादे के अटल हैं, फिर भी आदर से पेश आते हैं। सितंबर 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 23-4, उपशीर्षक “आदर के साथ इनकार करें” से एक प्राचीन का भाषण। पहले से एक या दो जवानों को यह बताने के लिए तैयार कीजिए कि स्कूल में उनके आगे कैसी मुश्किलें आयीं और उनका सामना करने के लिए किस बात ने उनकी मदद की है।
गीत 29 (222) और प्रार्थना।
नवंबर 7 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
20 मि: सभाओं में ध्यान देने की क्षमता बढ़ाइए। सितंबर 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 12-13, पैराग्राफ 11-14 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इस पत्रिका में दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि कलीसिया की सभाओं से पूरा-पूरा फायदा पाने में किन बातों ने उनकी मदद की है।
20 मि: “दूसरों के साथ तर्क करने का हुनर बढ़ाइए।”c पहले से कुछ प्रचारकों को चुनकर उन्हें यह बताने के लिए कहिए कि वे अपने इलाके में कैसे अलग-अलग संस्कृति के लोगों के साथ तर्क कर पाए हैं।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।