वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/05 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2005
  • उपशीर्षक
  • नवंबर 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2005
km 11/05 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

नवंबर 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 29 (222)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर 15 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। अगर कोई और पेशकश आपके इलाके के लिए कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हर प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई यह कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है कि “मुझे धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं,” तो इस रुकावट को कैसे अलग-अलग तरीके से पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका का पेज 8 देखिए।

15 मि: दान जिनसे परमेश्‍वर का दिल खुश होता है। नवंबर 1, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 26-30 से एक प्राचीन का भाषण।

20 मि: “यहोवा की महिमा का ऐलान करो।”a पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्‍त, हाज़िर लोगों से कहिए कि वे चंद शब्दों में ऐसे अनुभव बताएँ जो दिखाते हैं कि अच्छे चालचलन से कैसे गवाही देने का रास्ता खुल जाता है।

गीत 13 (124) और प्रार्थना।

नवंबर 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 5 (46)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

20 मि: यहोवा को अपना परमेश्‍वर बनाना। अप्रैल 1, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 25-8 से एक प्राचीन का भाषण। बताइए कि इब्राहीम, दाऊद और एलिय्याह की मिसालों से मिलनेवाले सबक पर हम कैसे अमल कर सकते हैं।

15 मि: “सच्ची परवाह दिखाइए—ध्यान से देखिए।”b एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक एक ऐसी चीज़ को ध्यान से देखता है जिससे पता लगता है कि घर-मालिक को किन बातों में दिलचस्पी है और फिर इसके मुताबिक उससे बात करता है।

गीत 26 (212) और प्रार्थना।

नवंबर 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उसके लिए संस्था से मिली कदरदानी ज़ाहिर करनेवाली चिट्ठियाँ भी पढ़िए। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे नवंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 4 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि दिसंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। अगर कोई और पेशकश आपके इलाके के लिए कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रदर्शन में दान के इंतज़ाम के बारे में भी बताइए।

15 मि: “हम कैसे मदद कर सकते हैं?” एक भाषण। कुछ मिसालें देकर बताइए कि यहोवा के सेवकों ने मुसीबत की मार झेल रहे भाई-बहनों तक राहत का सामान पहुँचाने के लिए क्या किया है। (सजग होइए! के ये अँग्रेज़ी अंक देखिए: अगस्त 8, 2003, पेज 10-15; नवंबर 22, 2002, पेज 19-24; और अक्टूबर 22, 2001, पेज 23-7. दूसरे हवाले भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।) इसके बाद, हमारी राज्य सेवकाई के पेज 3 पर दिए लेख के खास मुद्दों पर चर्चा कीजिए। ज़ोर देकर बताइए कि अगर कोई इंसानियत के नाते मदद करना चाहता है और राहत काम में हाथ बँटाना चाहता है, तो अच्छा होगा कि वह दुनिया-भर में हो रहे काम के लिए दान दे।

18 मि: दिसंबर के महीने में खुशखबरी सुनाना। भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। पहले पाँच मिनट के लिए भाषण दीजिए। भाषण में जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दिए इस लेख के मुद्दे चंद शब्दों में बताइए: “पेशकश के सुझावों का कैसे इस्तेमाल करें।” ये मुद्दे हैं: (1) आम तौर पर देखा गया है कि अगर हम इन सुझावों को अपने शब्दों में कहें, तो ज़्यादा अच्छे नतीजे मिलते हैं। (2) हमें समझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए अपनी पेशकश को इस तरह बदलना चाहिए जिससे इलाके के लोगों को कोई एतराज़ न हो। (3) हमें अपने प्रचार के इलाके में रहनेवालों की संस्कृति और उनकी सोच का भी ध्यान रखना चाहिए। (4) हम घर-मालिक को जो अध्याय दिखाने की सोच रहे हैं, उसे पहले हमें खुद ध्यान से पढ़ना चाहिए। साथ ही, ऐसे मुद्दे तलाशने चाहिए जिससे उसकी दिलचस्पी जागे। (5) पेशकश के जो सुझाव दिए जाते हैं, हमें सिर्फ उन्हीं का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है। इसके बाद चर्चा कीजिए कि दिसंबर का साहित्य पेश करते वक्‍त हम इन मुद्दों को कैसे लागू कर सकते हैं। आप या तो जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए पेशकश के सुझावों का, या फिर किसी और पेशकश का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हो। एक या दो पेशकश इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए।

गीत 4 (43) और प्रार्थना।

दिसंबर 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 16 (143)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “अपनी सेवा से हम क्या हासिल करते हैं।”c पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्‍त, फरवरी 15, 2004 की प्रहरीदुर्ग, पेज 32 से चंद बातें बताइए।

गीत 3 (32) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें