सेवा सभा की तालिका
जनवरी 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 21 (191)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके या आपके प्रचार के इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी 15 की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में प्रचारक को बिज़नेस इलाके में प्रचार करते हुए दिखाइए।
15 मि: “बाइबल सिखाती है—बाइबल अध्ययन की हमारी खास किताब।”a नयी किताब से बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए हाज़िर लोगों में जोश पैदा कीजिए।
20 मि: “बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन कैसे शुरू करें।” इंसर्ट के पेज 3 पर, हाज़िर लोगों के साथ चर्चा और कुछ प्रदर्शन। जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, उनके साथ बाइबल अध्ययन शुरू करने और चलाने के लिए हम बाइबल सिखाती है किताब का इस्तेमाल करना जल्द-से-जल्द शुरू कर सकते हैं। वापसी भेंट में बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है, यह दिखाने के लिए अच्छी तरह तैयार किए गए तीन प्रदर्शनों का इंतज़ाम कीजिए। पहले प्रदर्शन में पेज 4-5 का, दूसरे में पेज 6 का और तीसरे में पेज 7 के पहले पैराग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है। हर प्रदर्शन से पहले बताइए कि उसमें खास तौर से क्या दिखाया जाएगा और प्रदर्शन खत्म होने के बाद उन खास बातों को दोहराइए। ज़रूरत के हिसाब से बाइबल सिखाती है किताब के पैराग्राफों की चर्चा संक्षिप्त में की जा सकती है। हर प्रदर्शन के अंत में प्रचारक को अगली मुलाकात का इंतज़ाम करते हुए दिखाइए।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
जनवरी 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 20 (93)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। दो हफ्ते बाद की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा की तैयारी में, सभी को यह वीडियो देखने के लिए कहिए: बगैर खून इलाज की स्वास्थ्य सेवा—मरीज़ की ज़रूरतें और उसके अधिकार पूरा करती है (अँग्रेज़ी)।
15 मि: यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित। किताब यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित के पेज 4-7 के आधार पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। पेज 4 के आधार पर, तीन मिनट से कम समय में चंद शुरूआती शब्द कहने के बाद, पेज 5 से लेकर पेज 7 के उपशीर्षक तक चर्चा कीजिए। संगठित किताब के बाकी हिस्सों पर आनेवाली सेवा सभाओं में चर्चा की जाएगी।
20 मि: “जवान—जो ज्योति बनकर चमक रहे हैं।”b जवानों से पूछिए कि वे स्कूल में कैसे गवाही दे पाए हैं। एक-दो जवानों को अपने अनुभव बताने के लिए पहले से कहा जा सकता है।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
जनवरी 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 17 (187)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उसके लिए संस्था से मिली कदरदानी ज़ाहिर करनेवाली चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके या आपके प्रचार के इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि फरवरी 1 की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन किसी जवान से करवाइए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “निजी दिलचस्पी दिखाइए—सवाल पूछिए और जवाब सुनिए।”c पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि घर-घर के प्रचार में बातचीत शुरू करने के लिए उन्हें कौन-से सवाल असरदार लगे हैं। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचारक बड़ी कुशलता से सवाल पूछकर और फिर ध्यान से सुनकर, घर-मालिक की राय मालूम करता है।
गीत 28 (224) और प्रार्थना।
जनवरी 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 5 (46)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जनवरी की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। फरवरी की साहित्य पेशकश के बारे में बताइए और इसकी किसी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: हमारे फायदे के लिए प्यार-भरे इंतज़ाम। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। ‘अस्पताल संपर्क समिति’ (HLC) और ‘मरीज़ मुलाकात दल’ (PVG) की सेवाओं से फायदा उठाने के सिलसिले में, शाखा दफ्तर ने सभी कलीसियाओं के नाम जनवरी 3, 2006 का जो खत लिखा था, उसे पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।
20 मि: “वह वीडियो जो इलाज के खास तरीके पर रोशनी डालता है।” प्रेरितों 15:28, 29 पढ़िए और थोड़े शब्दों में ज़ोर देकर बताइए कि मसीहियों के खून न चढ़वाने की सबसे अहम वजह यह है कि वे खून की पवित्रता के बारे में परमेश्वर के कानून का आदर करते हैं। इसके फौरन बाद लेख में दिए सवालों से मरीज़ की ज़रूरतें और अधिकार वीडियो की चर्चा शुरू कीजिए। आखिरी पैराग्राफ पढ़कर चर्चा खत्म कीजिए।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
फरवरी 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
25 मि: अध्ययन की हमारी नयी किताब से वाकिफ होना। भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। उनसे पूछिए कि उन्हें बाइबल सिखाती है किताब की कौन-सी बातें अच्छी लगीं, जैसे कि हर अध्याय में दिए शुरूआती सवाल और आखिर में दिया बक्स जो अध्याय के खास मुद्दों पर रोशनी डालता है (पेज 106, 114), तसवीरें (पेज 122-3, 147, 198), और अतिरिक्त लेख (पेज 197, पैरा. 1-2)। इस किताब का सिखाने का लहज़ा, दिल को छू जाता है (पेज 12, पैरा. 12)। इसमें बातों को बिलकुल साफ और सरल तरीके से समझाया गया है (पेज 58, पैरा. 5) और ऐसे उदाहरण दिए गए हैं, जो असरदार हैं (पेज 159, पैरा. 12)। किताब का शुरूआती लेख बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से तैयार किया गया है (पेज 3-7)। एक प्रदर्शन दिखाइए कि नए बाइबल विद्यार्थी के साथ पेज 7 पर दिए बक्स पर कैसे चर्चा की जा सकती है। इस नयी किताब का इस्तेमाल करने से जो अच्छे अनुभव मिले हैं उनके बारे में बताइए।
10 मि: सहयोगी पायनियर सेवा से आशीषें मिलती हैं। (नीति. 10:22) पिछले साल गर्मियों की छुट्टियों में जिन भाई-बहनों ने सहयोगी पायनियर सेवा की थी, उन्हें यह बताने के लिए कहिए कि उन्होंने इस सेवा के लिए क्या-क्या फेरबदल किए और इससे उन्हें कैसी खुशियाँ और आशीषें मिलीं। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे इस बारे में प्रार्थना करके सोचें कि क्या वे मार्च, अप्रैल और मई में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं।
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।