“जगत की ज्योति” की तरफ ध्यान खींचिए
1. भविष्यवाणी में बताया गया बड़ा उजियाला क्या है, और किस मौके पर हम लोगों का ध्यान खास तौर से इस ज्योति की तरफ खींच सकते हैं?
यशायाह नबी के ज़रिए यहोवा ने भविष्यवाणी की थी: “जो लोग अन्धियारे में चल रहे थे उन्हों ने बड़ा उजियाला देखा; और जो लोग घोर अन्धकार से भरे हुए . . . देश में रहते थे, उन पर ज्योति चमकी।” (यशा. 9:2) यह “बड़ा उजियाला” परमेश्वर के बेटे यीशु मसीह के कामों में नज़र आया था। उसके प्रचार काम और उसके बलिदान से मिलनेवाली आशीषों से, उन लोगों को सही राह मिली जो आध्यात्मिक मायने में अंधकार में भटक रहे थे। आज भी जब यह संसार अंधकार में डूबा हुआ है, तो लोगों को ऐसी ही आध्यात्मिक ज्योति की ज़रूरत है। प्रभु का संध्या भोज समारोह हमें एक बेहतरीन मौका देता है कि हम उनका ध्यान “जगत की ज्योति” की तरफ खींच सकें। (यूह. 8:12) पिछले साल, लाखों लोगों ने अपना विश्वास ज़ाहिर किया और हमारे साथ मिलकर यीशु की इस आज्ञा को माना: “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।” (लूका 22:19) अब क्योंकि इस साल का स्मारक नज़दीक आ रहा है, तो आइए देखें कि हम लोगों का ध्यान यहोवा की ठहरायी उस बड़ी ज्योति, यीशु मसीह की तरफ कैसे खींच सकते हैं।—फिलि. 2:15.
2. हम छुड़ौती बलिदान के लिए कदरदानी कैसे बढ़ा सकते हैं, और ऐसा करने से हम पर क्या असर होगा?
2 अपने दिल में कदरदानी बढ़ाइए: यहोवा और यीशु मसीह ने इंसानों के लिए छुड़ौती का इंतज़ाम करके अपना महान प्यार ज़ाहिर किया है। स्मारक का मौसम उनके प्यार पर मनन करने का बिलकुल सही मौका है। (यूह. 3:16; 2 कुरि. 5:14, 15) उस प्यार के बारे में गहराई से सोचने पर हमारे दिल में ज़रूर इस पवित्र अवसर के लिए कदरदानी बढ़ेगी। इसलिए परमेश्वर के हर सेवक की यही कोशिश रहेगी कि वह स्मारक के लिए रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए में दी गयी आयतों को पढ़े और उन पर मनन करने के लिए वक्त निकाले। यहोवा ने छुड़ौती का इंतज़ाम करके जिस शानदार तरीके से अपने बेजोड़ गुणों को ज़ाहिर किया है, उस पर गौर करने से हमें गर्व महसूस होता है कि यहोवा हमारा परमेश्वर है। जब हम मनन करते हैं कि छुड़ौती से हमारे लिए क्या कुछ मुमकिन हुआ है तो परमेश्वर और उसके बेटे के लिए हमारे दिल में प्यार उमड़ पड़ता है और यह हमें परमेश्वर की मरज़ी दिलो-जान से पूरी करने के लिए उकसाता है।—गल. 2:20.
3. हम स्मारक के लिए अपनी कदरदानी कैसे दिखा सकते हैं?
3 यहोवा ने हमारे उद्धार के लिए जो इंतज़ाम किया है, उसके लिए जब हम अपनी कदरदानी और बढ़ाएँगे, तो स्मारक समारोह के लिए हमारे अंदर जोश पैदा होगा। और यही जोश हम उन सभी में पैदा कर पाएँगे, जिन्हें हम इस यादगार मौके के लिए न्यौता देंगे जैसे बाइबल विद्यार्थी, वापसी भेंट, रिश्तेदार, पड़ोसी, साथ पढ़नेवाले या साथ काम करनेवाले, वगैरह। (लूका 6:45) इसलिए उन सभी लोगों को स्मारक के लिए न्यौता देने की खास कोशिश कीजिए। उन्हें स्मारक का निमंत्रण पत्र दीजिए ताकि उन्हें याद रहे कि उन्हें इस समारोह में आना है। कई भाई-बहन उन लोगों की एक सूची तैयार कर लेते हैं, जिन्हें वे हर साल स्मारक में बुलाते हैं और नए लोगों के नाम भी इसमें जोड़ते जाते हैं। इस तरह सूची तैयार करने से वे किसी को भूलते नहीं। जब हम इस तरह पहले से अच्छी योजना बनाकर, दिलचस्पी रखनेवालों को न्यौता देने में पूरी मेहनत करते हैं, तो दरअसल हम यहोवा के “उस दान के लिये” कदर दिखा रहे होते हैं “जो वर्णन से बाहर है।”—2 कुरि. 9:15.
4. मार्च और अप्रैल के महीने में हम अपनी सेवा को किस तरह बढ़ा सकते हैं?
4 प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेना: क्या आप मार्च और अप्रैल के महीने में प्रचार में ज़्यादा घंटे बिता सकते हैं? हम, ‘मसीह का तेजोमय सुसमाचार’ दूसरों को सुनाने में जो मेहनत करते हैं, उस पर यहोवा ज़रूर आशीष देगा। आध्यात्मिक समझ की रोशनी देनेवाले यहोवा परमेश्वर ने हमें यह हुक्म दिया है: “अन्धकार में से ज्योति चमके।” (2 कुरि. 4:4-6) प्राचीन, उन प्रचारकों की मदद करने में अगुवाई करेंगे, जो सेवा में ज़्यादा घंटे बिताना चाहते हैं। इसके लिए वे ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर और ज़्यादा बार प्रचार की सभाएँ रख सकते हैं। वे ऐसे कुछ इंतज़ाम कर सकते हैं जैसे सुबह के वक्त सड़क पर गवाही देना, या दोपहर या शाम को बिज़नेस इलाकों में प्रचार करना और टेलीफोन से गवाही देना। प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए आप अपने हालात के मुताबिक घंटों का एक लक्ष्य रखिए और उसे पूरा करने में जुट जाइए। बहुत-से प्रचारक, यहोवा को अपना उत्तम बलिदान अर्पित करने के लिए सहयोगी पायनियर सेवा करते हैं।—कुलु. 3:23, 24.
5. सहयोगी पायनियर सेवा के घंटों की माँग कम करने से कई भाई-बहनों को कैसे फायदा हुआ है?
5 क्या आप सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? सहयोगी पायनियर सेवा के घंटों की माँग को कम किए अब सात साल हो चुके हैं। इस बदलाव की वजह से, अब पहले से ज़्यादा प्रचारकों के लिए सहयोगी पायनियर सेवा करना मुमकिन हुआ है। क्या आपने सहयोगी पायनियर सेवा करने की कोशिश की है? कुछ भाई-बहनों ने हर साल सहयोगी पायनियर सेवा करने की आदत बनायी है। बहुत-सी कलीसियाओं में कई प्रचारक एक-साथ मिलकर सहयोगी पायनियर सेवा करते हैं, जिससे कलीसिया के लिए वह साल का सबसे यादगार वक्त बन जाता है। क्या आप भी स्मारक मौसम के किसी एक महीने में सहयोगी पायनियर सेवा करने का शेड्यूल बना सकते हैं, जिससे वह महीना आपके लिए खुशियाँ ला सके? अगर आप ऐसा करने की सोचते हैं तो अप्रैल महीना खासकर अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें पूरे पाँच शनिवार-रविवार हैं।
6. हमारे लिए ऐसे कौन-से इंतज़ाम किए गए हैं, जिनका हमें बेसब्री से इंतज़ार है?
6 क्या आपकी कलीसिया में मार्च या अप्रैल के महीने में सर्किट अध्यक्ष का दौरा होगा? अगर हाँ, तो आपको एक और सुअवसर मिल सकता है। जैसे कि पहले घोषणा की गयी थी, सन् 2006 के सेवा साल में, सर्किट अध्यक्ष के दौरेवाले महीने में जो भी सहयोगी पायनियर सेवा करते हैं, उन सभी को पायनियर सभा के पहले भाग में हाज़िर होने का मौका दिया जाएगा। बेशक, इस सभा में पायनियरों का जोश बढ़ाने के लिए जो जानकारी दी जाएगी, उससे कई सहयोगी पायनियरों को पूरे समय की पायनियर सेवा शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मार्च में बाइबल अध्ययन की हमारी नयी किताब बाइबल असल में क्या सिखाती है? का इस्तेमाल करके हम लोगों को आध्यात्मिक ज्योति पाने में मदद दे पाएँगे। क्यों ना आप इस नयी किताब से एक बाइबल अध्ययन शुरू करने का लक्ष्य रखें?
7, 8. (क) सहयोगी पायनियर सेवा का शेड्यूल बनाने में क्या बात हमारी मदद करेगी? (ख) अगर परिवार के सभी लोग सहयोग दें तो क्या मुमकिन हो सकता है, और इससे पूरे परिवार को क्या फायदा होगा?
7 अगर आप एक सहयोगी पायनियर के नाते 50 घंटे सेवा करना चाहते हैं, तो सोचिए कि किस तरह का शेड्यूल बनाने से आप हर हफ्ते सच्चाई की ज्योति फैलाने में 12 घंटे बिता पाएँगे। जो सहयोगी पायनियर सेवा में कामयाब हुए हैं, उनसे और दूसरों से इस बारे में बात कीजिए। क्या पता वे भी आपके साथ सहयोगी पायनियर सेवा करने का फैसला करें। चाहे जवान हो या बुज़ुर्ग, सभी बपतिस्मा-शुदा प्रचारकों ने पाया है कि पहले से अच्छी योजना बनाकर पायनियर सेवा करने से इस बढ़िया लक्ष्य को हासिल करना इतना मुश्किल नहीं है। प्रार्थना में यह मामला यहोवा के आगे रखिए। इसके बाद, अगर मुमकिन हो, तो सहयोगी पायनियर सेवा के लिए अच्छी योजना बनाइए और इस सेवा का आनंद लीजिए।—मला. 3:10.
8 कई परिवारों ने पाया है कि अगर पूरा परिवार सहयोग दे, तो कम-से-कम घर का एक सदस्य पायनियर सेवा कर सकता है। एक परिवार ने तय किया कि उनके परिवार से पाँच बपतिस्मा-शुदा सदस्य, सहयोगी पायनियर सेवा करेंगे। और बाकी दो बच्चों ने, जिनका तब तक बपतिस्मा नहीं हुआ था, उनके साथ प्रचार में ज़्यादा घंटे बिताने के लिए खास मेहनत की। इस तरह ज़्यादा मेहनत करने से उस परिवार को क्या फायदे मिले? उन्होंने लिखा: “वह महीना हमारे लिए बहुत खास था। हमें पूरा यकीन है कि हमारे बीच प्यार का बंधन और मज़बूत हुआ है। हम यहोवा का शुक्रिया अदा करते हैं कि उसने हमें इतनी आशीष दी है।”
9. हम इस बार के स्मारक मौसम में अपनी ज्योति कैसे चमका सकते हैं?
9 क्या आनेवाले मार्च और अप्रैल में हमारी खास सेवा से हमारा उत्साह बढ़ेगा, और क्या हम अपने स्वर्गीय पिता यहोवा के और भी करीब आ पाएँगे? यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हम परमेश्वर और उसके बेटे के लिए प्यार और अपनी सेवा को बढ़ाने के लिए अपनी ओर से कितनी कोशिश करते हैं। तो आइए हम भी उस भजनहार की तरह ठान लें जिसने अपने गीत में कहा था: “मैं यहोवा का बहुत धन्यवाद करूंगा, और बहुत लोगों के बीच में उसकी स्तुति करूंगा।” (भज. 109:30) स्मारक के इस मौसम में हम पूरे जोश के साथ जो सेवा करेंगे, उस पर यहोवा ज़रूर आशीष देगा। इसलिए आइए हम अपना उजियाला दूर-दूर तक चमकाएँ ताकि बहुत-से लोग अंधकार में से निकलकर “जीवन की ज्योति” पा सकें।—यूह. 8:12.