घोषणाएँ
◼ मार्च के लिए साहित्य पेशकश: बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पेश कीजिए। बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। किताब के साथ ट्रैक्ट, क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? भी पेश कीजिए। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! दोनों पत्रिकाएँ एक-साथ पेश कीजिए। दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करते वक्त, नयी किताब बाइबल असल में क्या सिखाती है? पेश करने पर खास ध्यान दीजिए। साथ ही, उन लोगों से मुलाकात करते वक्त भी यह किताब दीजिए, जो स्मारक और/या दूसरे मौकों पर तो हाज़िर होते हैं, मगर कलीसिया के साथ नियमित तौर पर संगति नहीं करते। इस किताब को पेश करने का मकसद होना चाहिए, बाइबल अध्ययन शुरू करना। जून: महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी) किताब पेश कीजिए। अगर यह किताब घर-मालिक की भाषा में उपलब्ध नहीं है, तो किताब वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा या बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक पेश कीजिए।
◼ अप्रैल का महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि इसमें पाँच शनिवार-रविवार हैं।
◼ इस साल स्मारक अप्रैल 12, बुधवार को मनाया जाएगा। अगर आपकी कलीसिया की सभाएँ आम तौर पर बुधवार को होती हैं, तो स्मारक के हफ्ते में सभाओं को किसी और दिन रखना चाहिए, बशर्ते उस दिन राज्य घर में किसी और कलीसिया की सभाएँ न हों। अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है, और सेवा-सभा को रद्द करना पड़े, तो सेवा सभा के जो भाग खास तौर से आपकी कलीसिया पर लागू होते हैं, उनको आप स्मारक से पहले या बाद के किसी हफ्ते की सेवा सभा में शामिल कर सकते हैं।
◼ प्राचीनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्मारक के लिए छपे न्यौतों पर तारीख, समय और पता, अच्छी तरह से स्टैम्प किए या लिखे गए हों। स्टैम्प की स्याही ऐसी न हो कि वह दूसरी तरफ भी दिखाई दे। साथ ही, यह भी देखें कि स्याही फैले नहीं मगर अक्षर साफ दिखाई दें।
◼ प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के नए अंक मिलते ही, कलीसियाओं को इन्हें भाई-बहनों को दे देना चाहिए। तब वे प्रचार में पत्रिकाएँ पेश करने से पहले इनमें दी जानकारी से खुद वाकिफ हो सकेंगे। इसी तरह हमारी राज्य सेवकाई की कॉपियाँ मिलते ही उन्हें भी प्रचारकों में बाँट देना चाहिए। ये कॉपियाँ कलीसिया पुस्तक अध्ययन में दी जा सकती हैं।
◼ नूह—वह परमेश्वर के साथ-साथ चला (अँग्रेज़ी) इस वीडियो पर मई की एक सेवा सभा में चर्चा की जाएगी। अगर इस वीडियो की कॉपियों की ज़रूरत हो, तो कलीसिया के ज़रिए जल्द-से-जल्द इनकी गुज़ारिश की जानी चाहिए।
◼ अगर कोई प्रचारक खुद-ब-खुद शाखा दफ्तर से साहित्य की गुज़ारिश करता है तो उसे साहित्य नहीं भेजा जाएगा। प्रमुख अध्यक्ष को कलीसिया के साहित्य का ऑर्डर शाखा दफ्तर को भेजने से पहले हर महीने कलीसिया में इसकी घोषणा करवानी चाहिए ताकि प्रचारक साहित्य का काम सँभालनेवाले भाई से किताबों वगैरह की गुज़ारिश कर सकें। कृपया याद रखिए कि कौन-से प्रकाशन ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ के तहत आते हैं।
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? —अँग्रेज़ी
◼ खोजबीन के लिए अँग्रेज़ी में दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
“ऑल स्क्रिप्चर इज़ इंस्पायर्ड ऑफ गॉड एण्ड बैनिफीशियल”
इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स्
न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स—विद रॆफ्रॆंसेज़ (Rbi8)
रीज़निंग फ्रॉम द स्क्रिप्चर्स
वाच टॉवर पब्लिकेशन्स इंडैक्स 1986-2000
ध्यान दीजिए कि ये ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं और सिर्फ तभी ऑर्डर किए जाने चाहिए, जब प्रचारक इनकी खास गुज़ारिश करते हैं। इनकी गुज़ारिश शाखा दफ्तर को भेजने से पहले, कलीसिया की सेवा समिति को इनकी गुज़ारिश करनेवाले भाइयों से मिलना चाहिए कि क्या वाकई उन्हें इनकी ज़रूरत है। और फिर साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म के साथ एक छोटा-सा नोट जोड़ना चाहिए जिसमें यह लिखा हो कि समिति ने इसकी जाँच की है। जिन गुज़ारिशों पर ऐसा कुछ नहीं लिखा होगा, उन गुज़ारिशों को शाखा दफ्तर पूरा नहीं करेगा।
◼ नए ऑडियो कॉम्पैक्ट डिस्क उपलब्ध हैं:
परमेश्वर से मिली अपनी विरासत की कदर करना (cdoh) —तमिल
इस्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी (cdwx) —तमिल, मलयालम, हिंदी
परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? (cdrq) —तमिल
◼ अमेरिकन साइन लैंग्वेज में उपलब्ध नए डी.वी.डी.:
ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है (dvkl-ASL)
बाइबल असल में क्या सिखाती है? (dvbh-ASL)