सेवा सभा की तालिका
नोट: हमारी राज्य सेवकाई में हमेशा की तरह आनेवाले महीनों के लिए भी, हर हफ्ते की सेवा सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। कलीसियाएँ, ज़रूरत के मुताबिक सेवा सभा के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल कर सकती हैं ताकि “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन के हफ्ते के भाग बाकी हफ्तों के कार्यक्रम में शामिल किए जा सकें। अधिवेशन से पहले की सेवा सभा में, हो सके तो 15 मिनट के लिए, इस महीने के इंसर्ट में दी गयी कुछ ऐसी सलाहों और याद रखनेवाली बातों को दोहराइए जिन पर आपकी कलीसिया को अमल करने की ज़रूरत है। अधिवेशन के एक-दो महीने बाद, किसी सेवा सभा में 15 या 20 मिनट का समय अधिवेशन की खास बातों पर चर्चा करने के लिए तय कीजिए (चाहे तो ‘कलीसिया की ज़रूरतें’ भाग का इस्तेमाल किया जा सकता है)। इस भाग के तहत अधिवेशन के पूरे कार्यक्रम पर चर्चा नहीं होगी। इसके बजाय, सिर्फ उन भाषणों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिनका प्रचार काम से सीधा ताल्लुक था। हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे इन मुद्दों को अपनी सेवा में कैसे लागू कर रहे हैं।
अप्रैल 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल 15 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि घर-मालिक को बाइबल के संदेश में बहुत दिलचस्पी है, इसलिए प्रचारक उसे बाइबल सिखाती है किताब भी पेश करता है।
15 मि: “हम अपना जोश कैसे बनाए रख सकते हैं?”a जून 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 14, पैराग्राफ 13 से चंद बातें भी बताइए।
20 मि: “क्या आप अपने समय में फेरबदल कर सकते हैं?”b लेख की जानकारी को अपनी कलीसिया पर लागू कीजिए। अगर आपकी कलीसिया ने शाम को प्रचार करने का कोई इंतज़ाम किया है, तो उसका ज़िक्र कीजिए।
गीत 1 (13) और प्रार्थना।
अप्रैल 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। खास जन भाषण के लिए, आपकी कलीसिया ने जो इंतज़ाम किए हैं, उनके बारे में बताइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे स्मारक में आए लोगों, बाइबल विद्यार्थियों और दूसरे दिलचस्पी रखनेवालों को खास भाषण का न्यौता देने के लिए अप्रैल 1 की प्रहरीदुर्ग का पेज 32 इस्तेमाल करना जारी रखें। इस तरह प्रहरीदुर्ग का इस्तेमाल करने में प्रचारकों को जो अनुभव मिले हैं, उनमें से दो-तीन अनुभव थोड़े शब्दों में बताइए।
12 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
18 मि: “दरवाज़े पर और टेलिफोन से तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाइए।”c एक छोटे-से प्रदर्शन में दिखाइए कि एक प्रचारक दरवाज़े पर खड़े अध्ययन करनेवाले को घर के अंदर बैठकर अध्ययन करने का सुझाव कैसे देता है।
गीत 18 (162) और प्रार्थना।
अप्रैल 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। मई महीने में भी हम प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश करेंगे। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि मई 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। दोनों प्रदर्शनों के बाद, इन अंकों के दूसरे लेखों की तरफ ध्यान खींचिए जिन्हें पढ़ने में आपके इलाके के लोगों को दिलचस्पी हो सकती है।
30 मि: “यहोवा की आस लगाए रहिए।”d इसे कलीसिया के सचिव को पेश करना चाहिए। बताइए कि आपकी कलीसिया को किस अधिवेशन में हाज़िर होने का निर्देश दिया गया है। भाई-बहनों से पूछिए कि अधिवेशन के शहर में, हर घड़ी अधिवेशन का बैज कार्ड पहने रहने से कैसे हमें गवाही देने का मौका मिल सकता है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे गवाही देने के मौके हाथ से जाने न दें और अगर कोई दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम-पता प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म में भरें।
गीत 21 (191) और प्रार्थना।
मई 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अप्रैल की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 6 पर दिए इस बक्स पर चर्चा कीजिए, “क्या आप दिलचस्पी रखनेवालों के बारे में पूछताछ करते हैं?”
10 मि: “निजी दिलचस्पी दिखाइए—नज़र मिलाकर बात कीजिए।”e एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचारक किसी सार्वजनिक जगह पर एक शख्स के साथ पहले नज़र मिलाता है, बातचीत शुरू करता है और फिर उसे गवाही देता है।
15 मि: यहोवा के कामों पर मनन कीजिए। (भज. 77:12) मार्च 2006 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। शासी निकास के खत से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए जिनसे सभी का हौसला बढ़े।
15 मि: “‘छुटकारा निकट है!’ ज़िला अधिवेशन का ऐलान करने के लिए दुनिया-भर में अभियान।”f सभी पैराग्राफ ज़रूर पढ़िए।
गीत 10 (82) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
f एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।