पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग मई 15
“यहाँ परमेश्वर के वचन में जिन हालात के बारे में बताया गया है, क्या आप वहाँ जीना चाहेंगे? [2 पतरस 3:13 पढ़िए। फिर जवाब के लिए रुकिए।] यह पत्रिका बताती है कि नया आकाश और नयी पृथ्वी क्या हैं। और यह समझाती है कि जब धरती के बारे में परमेश्वर का मकसद पूरा होगा, तो हमें कैसी ज़िंदगी मिलेगी।”
सजग होइए! अप्रै.-जून
“क्या आपने कभी सोचा है कि आज से 20 या 30 साल बाद यह दुनिया कैसी होगी? [जवाब के लिए रुकिए। फिर भजन 119:105 पढ़िए।] बाइबल भविष्य में होनेवाली घटनाओं के बारे में जानकारी देती है, इसलिए हम इसकी मदद से जान सकते हैं कि इंसान का भविष्य कैसा होगा। इस पत्रिका में ऐसी भविष्यवाणियों के बारे में बताया गया जो दिखाती हैं कि आज हम किस मोड़ पर जी रहे हैं और हम क्यों एक उज्ज्वल भविष्य देखने का यकीन रख सकते हैं।”
प्रहरीदुर्ग जून 1
“एक वक्त था जब ज़्यादातर मुल्कों में बुज़ुर्गों का सम्मान किया जाता था। जैसा यहाँ सदियों पहले दिए गए इस कानून में भी बताया गया है। [लैव्यव्यवस्था 19:32 पढ़िए।] क्या आपको लगता है कि आज भी बुज़ुर्गों का सम्मान किया जाता है? [जवाब के लिए रुकिए।] यह पत्रिका बताती है कि परमेश्वर किस तरह बुज़ुर्गों की परवाह करता है और हम भी कैसे उनकी देखभाल कर सकते हैं।”
सजग होइए! अप्रै.-जून
“आज जिस कदर दुनिया के हालात बिगड़ रहे हैं, उसे देखकर आपको क्या लगता है, इंसान का भविष्य कैसा होगा? [जवाब के लिए रुकिए। फिर 2 तीमुथियुस 3:1-5 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि इंसान का भविष्य कैसा होगा।” पत्रिका का पेज 9 खोलिए और घर-मालिक को “आगे का रास्ता” उपशीर्षक के तहत दी जानकारी दिखाइए।