पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग अप्रैल से जून
“आपको क्या लगता है, बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्हें अनुशासन देना ज़रूरी है? [जवाब के लिए रुकिए।] इस बारे में क्या मैं आपको परमेश्वर के वचन से एक आयत दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक और बातचीत करना चाहता है, तो नीतिवचन 13:24 पढ़िए। फिर पेज 10 पर दिया लेख दिखाइए।] इस लेख में बच्चों को अनुशासन देने के बारे में कुछ कारगर सुझाव दिए गए हैं।”
सजग होइए! अप्रैल से जून
“पैसे की वजह से आज बहुत-से लोग चिंता में डूबे हैं, खासकर इस आर्थिक मंदी के दौर में। क्या आप भी इस बात को मानते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] मैं आपको पवित्र शास्त्र से बताना चाहूँगा कि पैसे के बारे में सही रवैया क्या है। [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक को दिलचस्पी है, तो 1 तिमुथियुस 6:8, 10 पढ़िए।] इस पत्रिका में कुछ ऐसे सिद्धांत बताए गए हैं, जिनसे हमें रुपए-पैसे का सही इस्तेमाल करने में मदद मिलती है। नतीजा, हमें मन की शांति मिलती है।”