सेवा के खास आँकड़े
जनवरी 2009
जनवरी 2009 में साहित्य और पत्रिकाएँ पेश करने, वापसी भेंट और बाइबल अध्ययन करने की जो रिपोर्ट पेश की गयी, वह इस सेवा साल की शिखर रिपोर्ट है। हमने इस महीने कुल मिलाकर 15,766 किताबें और 1,55,047 पत्रिकाएँ पेश कीं और 30,433 बाइबल अध्ययन चलाए।