घोषणाएँ
◼ दिसंबर के लिए साहित्य पेशकश: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब पेश कीजिए। या अगर कलीसिया में इन किताबों का स्टॉक हो तो ये भी दी जा सकती हैं: बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक और आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं। जनवरी: 192-पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश की जा सकती है जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी है या जिसका रंग उतर गया है। या फिर सन् 1991 से पहले की छपी कोई भी किताब पेश की जा सकती है। जिन कलीसियाओं के पास ऐसी कोई भी पुरानी किताब नहीं है, वे ज्ञान किताब या जागते रहो! ब्रोशर पेश कर सकती हैं। फरवरी: यहोवा के करीब आओ किताब पेश कीजिए। जिन कलीसियाओं के पास यह किताब नहीं है, वे इसकी जगह रॆवलेशन क्लाइमैक्स या फिर कोई और पुरानी किताब पेश कर सकती हैं जो उनके पास ज़्यादा तादाद में है। मार्च: बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। इस किताब के साथ-साथ ट्रैक्ट, क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? भी पेश कीजिए।
◼ सन् 2007 के स्मारक के निमंत्रण-पत्र बहुत जल्द हर कलीसिया को अपनी भाषा में भेजे जाएँगे। अगर आपके प्रचार के इलाके में दूसरी भाषाएँ भी बोली जाती हैं, तो उन भाषाओं के निमंत्रण-पत्रों के लिए साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म (S-14) के ज़रिए जल्द-से-जल्द गुज़ारिश की जानी चाहिए। कृपया सिर्फ उन भाषाओं के निमंत्रण-पत्रों की गुज़ारिश कीजिए जिनकी आपके इलाके में ज़रूरत है। ये निमंत्रण-पत्र इन भाषाओं में उपलब्ध हैं: अँग्रेज़ी, असमी, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलगू, नेपाली, पंजाबी, बंगला, मराठी, मलयालम, मिज़ो और हिंदी।
◼ कृपया ध्यान दें कि सन् 2008 का स्मारक शनिवार, मार्च 22 को सूरज ढलने के बाद मनाया जाएगा। यह खबर अभी से इसलिए दी जा रही है ताकि जहाँ कई कलीसियाएँ एक ही राज्य घर या किसी दूसरी इमारत का इस्तेमाल करती हैं, वहाँ के भाई स्मारक के लिए दूसरे हॉल की बुकिंग कर सकें। प्राचीनों को पहले से हॉल के अधिकारियों से इस बात की सहमति लेनी चाहिए कि स्मारक के दौरान, इमारत में होनेवाले दूसरे कार्यक्रमों की वजह से शोर-शराबा न हो। यह देखते हुए कि स्मारक बहुत ही खास सभा है, प्राचीनों के निकाय को स्मारक का भाषण देने के लिए ऐसे प्राचीन को चुनना चाहिए जो भाषण देने की अच्छी काबिलीयत रखता हो, बजाय इसके कि बारी-बारी से प्राचीनों को चुनें या हर साल एक ही भाई को चुनें। लेकिन अगर कलीसिया में अभिषिक्त जनों में से कोई योग्य प्राचीन है जो भाषण दे सकता है, तो उसी को चुनना चाहिए।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
लिव विथ जेहोवाज़ डे इन माइंड —अँग्रेज़ी
न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स्—काले और मरून रंग के सॉफ्ट कवर में पॉकेट-साइज़ बाइबल। यह बाइबल आम जनता और प्रचारकों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अगस्त 1,2005 का हमारा खत देखिए।
वाच टॉवर पब्लिकेशन्स इंडैक्स 2001-2005 —अँग्रेज़ी
बाइबल असल में क्या सिखाती है? —फ्रांसीसी