यहोवा के महान गुणों का ऐलान कीजिए
1. यहोवा के महान गुणों का ऐलान करने के लिए क्या बात हमें उभारती है?
“हे यहोवा! महिमा, पराक्रम, शोभा, सामर्थ्य और विभव, तेरा ही है; क्योंकि आकाश और पृथ्वी में जो कुछ है, वह तेरा ही है।” (1 इति. 29:11) यहोवा के लिए हमारा प्यार और एहसानमंदी की भावना, हम पर क्या असर करती है? यह हमें ‘उसके महान् गुणों को प्रकट करने’ (NHT) के लिए उभारती है, “जिस ने [हमें] अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है।” (1 पत. 2:9) अपने महान परमेश्वर के बारे में दूसरों को बताने से हम खुद को रोक नहीं सकते! मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में, हमें यहोवा के महान गुणों का ऐलान करने के कई अनोखे मौके मिलेंगे।
2. स्मारक का ऐलान करने के लिए कौन-सा खास अभियान चलाया जाएगा, और इसमें कौन हिस्सा ले सकते हैं?
2 स्मारक का ऐलान करने का खास अभियान: सोमवार, अप्रैल 2 को प्रभु के संध्या भोज की यादगार मनाकर हम यहोवा के महान गुणों पर ज़ोर देंगे। इस अहम घटना का खास निमंत्रण पत्र, मार्च 17 से अप्रैल 2 तक दुनिया-भर में बाँटा जाएगा। सभी को बढ़ावा दिया जाता है कि वे इस काम में पूरा-पूरा हिस्सा लें। नए लोगों के लिए सुसमाचार का प्रचार शुरू करने का यह बहुत ही बढ़िया समय होगा। इसलिए अगर आपके बाइबल विद्यार्थियों या बच्चों ने इतनी तरक्की की है कि वे प्रचारक बन सकते हैं, तो प्राचीनों से बात कीजिए।
3. लोगों को स्मारक में आने का न्यौता देने के लिए, हम क्या कह सकते हैं?
3 यह अभियान ठीक उसी तरह चलाया जाएगा, जैसे “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन का परचा बाँटा गया था। कलीसियाओं को काफी तादाद में निमंत्रण पत्र भेजे जाएँगे, ताकि हर प्रचारक को इसकी 50 कॉपियाँ और हर पायनियर को इसकी 150 कॉपियाँ मिल सकें। इसे बाँटते वक्त अपनी पेशकश छोटी रखिए। आप कह सकते हैं: “हम आपको एक अहम समारोह के लिए न्यौता देना चाहते हैं, जो हर साल होता है। यह रहा आपका निमंत्रण पत्र। आपका हार्दिक स्वागत है। ज़्यादा जानकारी इसी निमंत्रण पत्र पर दी गयी है।” बेशक, अगर घर-मालिक कोई सवाल पूछता है, तो वक्त निकालकर उसे जवाब दीजिए। ऐसे में, बाइबल सिखाती है किताब के अतिरिक्त लेख में पेज 206 से, प्रभु के संध्या भोज के बारे में दी जानकारी मददगार साबित हो सकती है। शनिवार-रविवार को हम इस खास निमंत्रण पत्र के साथ नयी पत्रिकाएँ भी पेश करेंगे। अगर कोई दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम-पता लिख लीजिए और उससे दोबारा मिलने का इंतज़ाम कीजिए।
4. खास निमंत्रण पत्र कैसे बाँटा जाएगा?
4 जहाँ तक हो सके, हर घर-मालिक से खुद मिलकर उसे यह खास निमंत्रण पत्र दीजिए। मगर जिन घरों पर लोग नहीं मिलते, उन घरों के नंबर और पते लिख लीजिए। फिर किसी और दिन या समय पर उन घरों के लोगों से मिलने जाइए। जिन कलीसियाओं के पास निमंत्रण पत्र ज़्यादा तादाद में बच जाते हैं, वे अभियान के आखिरी हफ्ते में बंद घरों में इसकी एक-एक कॉपी छोड़ सकती हैं, उससे पहले नहीं। इसके अलावा, इन लोगों को भी निमंत्रण पत्र देना मत भूलिए: जिनके साथ आप वापसी भेंट करते हैं, बाइबल विद्यार्थी, नाते-रिश्तेदार, साथ काम करनेवाले, पड़ोसी और दूसरे जान-पहचानवाले।
5. सहयोगी पायनियर सेवा के लिए हमें अभी से क्यों योजनाएँ बनानी चाहिए?
5 सहयोगी पायनियर सेवा: क्या आप मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में सहयोगी पायनियर सेवा करने के ज़रिए, और भी ज़बरदस्त तरीके से यहोवा के महान गुणों का ऐलान कर सकते हैं? ज़ाहिर है कि ऐसा करने के लिए, आपको अपने रोज़मर्रा के कामों में थोड़ा-बहुत फेरबदल करना होगा। (इफि. 5:15-17) फिर भी, आप यकीन रख सकते हैं कि यहोवा की सेवा में ज़्यादा मेहनत करने से आपको खुशी और परमेश्वर की आशीषें ज़रूर मिलेंगी। (नीति. 10:22) स्मारक का मौसम नज़दीक आ रहा है, इसलिए अभी से सहयोगी पायनियर सेवा करने की योजनाएँ बनाना शुरू कीजिए।—नीति. 21:5, NHT.
6. हम 90 बरस की एक बुज़ुर्ग बहन से क्या सीख सकते हैं, जिसने पिछले साल सहयोगी पायनियर सेवा की थी?
6 पिछले साल, 90 बरस की एक बहन को सहयोगी पायनियर सेवा करने का सुनहरा मौका मिला। वह कहती है: “मुझे बागबानी का बड़ा शौक है और मैंने कुछ नए पौधे लगाने की सोची थी। मगर फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी ज़िंदगी में ज़रूरी बातों को पहली जगह देनी चाहिए। और मैं राज्य के कामों को पहली जगह देना चाहती थी। इसलिए मैंने मार्च महीने में सहयोगी पायनियर सेवा करने का फैसला किया।” क्या उसे अपनी मेहनत के लिए आशीष मिली? वह खुद जवाब देती है: “इससे मेरा यह एहसास पहले से ज़्यादा बढ़ गया है कि मैं कलीसिया का एक हिस्सा हूँ। साथ ही, मैंने महसूस किया है कि मैं यहोवा के और भी करीब आ गयी हूँ।” क्या हम भी जाँच कर सकते हैं कि हम अपनी ज़िंदगी में किन बातों को पहली जगह दे रहे हैं और फिर उस बुज़ुर्ग बहन की तरह ज़रूरी फेरबदल कर सकते हैं?
7. क्या सहयोगी पायनियर सेवा करना मुश्किल है?
7 सहयोगी पायनियर सेवा के लिए, प्रचार में 50 घंटे बिताने की माँग की जाती है। यह माँग पूरी करना शायद इतना मुश्किल न हो जितना कि आप सोचते हैं। यहोवा से प्रार्थना करते हुए, अपने रोज़मर्रा के कामों की जाँच कीजिए। फिर घंटे पूरे करने का एक शेड्यूल बनाइए और उसे यहोवा के साक्षियों के कैलेंडर पर लिख लीजिए। अपने हालात के बारे में आप बेहतर जानते हैं। अगर आपकी तबियत खराब रहती है और आप कमज़ोर हैं, तो आप हर रोज़ एक-दो घंटे के लिए प्रचार कर सकते हैं। अगर आप पूरे समय की नौकरी करते हैं या स्कूल जाते हैं, तो शाम के वक्त या फिर शनिवार-रविवार को प्रचार में हिस्सा लेकर आप सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं।
8. किस बात ने एक शादीशुदा जोड़े को सहयोगी पायनियर सेवा करने में मदद दी?
8 बहुत-से लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर सहयोगी पायनियर सेवा की है। पिछले साल, एक शादीशुदा जोड़ा इस सेवा की अर्ज़ी भरने से हिचकिचा रहा था, क्योंकि पति-पत्नी को लगा कि उनके हालात इसकी इजाज़त नहीं देंगे। तो फिर उन्होंने क्या किया? वे बताते हैं: “बरसों से हमारी यह हसरत रही है कि हम दोनों मिलकर यह सेवा करें। इसलिए हमने यहोवा से प्रार्थना की कि वह हमें अपनी हसरत पूरी करने में मदद दे।” फिर उन्होंने एक अच्छी योजना बनायी और इसके ज़रिए वे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाए। वे कहते हैं: “यह सेवा वाकई लाजवाब रही! हमें यहोवा से ढेर सारी आशीषें मिलीं। हमारा आप सबसे यही कहना है कि यह सेवा आज़माकर देखिए। अगर हमें कामयाबी मिली है, तो आपको भी ज़रूर मिलेगी।”
9. अगले पारिवारिक अध्ययन में, आपको खास सेवा के महीनों के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए?
9 क्यों न आप अपने अगले पारिवारिक अध्ययन के दौरान, कुछ वक्त निकालकर चर्चा करें कि आनेवाले महीनों में सभी सदस्य अपनी सेवा कैसे बढ़ा सकते हैं? अगर आपके परिवार में सभी सहयोगी पायनियर सेवा नहीं कर सकते, तो कम-से-कम एक सदस्य दूसरों की मदद और सहयोग से ज़रूर कर सकता है। अगर यह भी मुमकिन न हो, तो आपका परिवार खास सेवा के महीनों के दौरान, प्रचार में और भी ज़्यादा समय बिताने का लक्ष्य रख सकता है।
10. स्मारक के इस मौसम में सहयोगी पायनियर सेवा करने की अपनी इच्छा के बारे में, हमें क्यों दूसरों से बात करनी चाहिए?
10 एक-दूसरे की मदद कीजिए: जोश एक आग की तरह है, जिसे फैलने में देर नहीं लगती। इसलिए सहयोगी पायनियर सेवा करने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरों से बात कीजिए। शायद उन्हें भी इस सेवा की अर्ज़ी भरने का बढ़ावा मिले। इसके अलावा, जिन लोगों ने बीते समयों में पायनियर सेवा की है, वे आपको कारगर सुझाव दे सकते हैं। ये सुझाव आपको अपने कामों में फेरबदल करने और शेड्यूल बनाने में मदद दे सकते हैं ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। (नीति. 15:22) अगर आप सहयोगी पायनियर सेवा कर पाते हैं, तो क्यों न आप एक ऐसे प्रचारक से अपने साथ इस मज़ेदार काम में शरीक होने को कहें, जिसके हालात आपके जैसे हों?
11. आनेवाले महीनों में प्राचीन, कलीसिया के भाई-बहनों में सहयोगी पायनियर सेवा करने का जोश कैसे पैदा कर सकते हैं?
11 इस खास तरीके से सेवा करने के लिए, बहुत-से प्राचीन ज़रूरी इंतज़ाम करते हैं। (इब्रा. 13:7) वाकई, इससे उनकी कलीसिया की काफी हौसला-अफज़ाई होती है! प्राचीन अपनी बातों से भी दूसरों में जोश पैदा करते हैं। दरअसल, कुछ प्रचारकों को उकसाने के लिए, उन्हें बस हौसला बढ़ानेवाले चंद शब्द कहने या कुछ कारगर सुझाव देने की ज़रूरत होती है। सेवा अध्यक्ष, प्रचार की और भी सभाएँ रखने का इंतज़ाम करेगा ताकि समूह के साथ मिलकर प्रचार में हिस्सा लेने का मौका सभी को मिले। यहाँ तक कि नौकरी-पेशा करनेवाले भाई-बहनों को उनके काम के बाद और बच्चों को अपने स्कूल के बाद प्रचार में हिस्सा लेने का मौका मिले। इन इंतज़ामों की घोषणा लगातार की जानी चाहिए। सेवा अध्यक्ष इस बात का भी पूरा ध्यान रखेगा कि सभी के पास प्रचार के लिए काफी इलाका और साहित्य हो।
12. सहयोगी पायनियर सेवा न कर पाने के बावजूद, आप क्या कर सकते हैं?
12 अगर आपके हालात आपको सहयोगी पायनियर सेवा करने की इजाज़त नहीं देते, तो जो लोग यह सेवा करेंगे, आप उनकी हौसला-अफज़ाई कर सकते हैं और उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं। (नीति. 25:11; कुलु. 4:12) आप हफ्ते के एक दिन उनके साथ मिलकर प्रचार करने का इंतज़ाम कर सकते हैं। या आप प्रचार में जितना समय बिताते हैं, उसे आप और बढ़ा सकते हैं।
13. भारत के प्रचारकों के लिए क्या लक्ष्य रखा गया है, और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपकी कलीसिया कैसे मदद दे सकती है?
13 अप्रैल में 4,500 सहयोगी पायनियरों का लक्ष्य: भारत के शाखा दफ्तर ने अप्रैल 2006 में सहयोगी पायनियरों की संख्या में एक नया शिखर हासिल किया था। उस महीने 3,216 सहयोगी पायनियर थे। इसलिए इस साल के अप्रैल में 4,500 सहयोगी पायनियरों का लक्ष्य रखा गया है। हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं, अगर हर कलीसिया में औसतन 5 प्रचारकों में से 1 सहयोगी पायनियर सेवा करे। बेशक, कुछ कलीसियाएँ ऐसी होंगी जिनमें ज़्यादा प्रचारकों के हालात उन्हें सहयोगी पायनियर सेवा करने की इजाज़त दें। इसलिए ज़्यादातर कलीसियाएँ इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती हैं। ज़रा सोचिए, इससे आपकी कलीसिया में कैसी सनसनी की लहर दौड़ उठेगी और आपके प्रचार के इलाकों से क्या ही बढ़िया नतीजे मिलेंगे!
14. सहयोगी पायनियर सेवा के लिए अप्रैल का महीना ही क्यों सबसे बढ़िया समय है?
14 सहयोगी पायनियर सेवा के लिए अप्रैल का महीना ही क्यों सबसे बढ़िया समय है? क्योंकि इसकी शुरूआत में ही स्मारक मनाया जाएगा। इसलिए स्मारक में हाज़िर होनेवाले लोगों के साथ वापसी भेंट करने के हमें ढेरों मौके मिलेंगे। अप्रैल में हम प्रचार में मिलनेवाले लोगों को पत्रिकाएँ देंगे। ऐसा करने का हमारा मकसद होगा, वापसी भेंट में उन्हें बाइबल सिखाती है किताब पेश करना और उनके साथ बाइबल अध्ययन शुरू करना। इस तरह, अप्रैल में सहयोगी पायनियर सेवा के ज़रिए, हमें बाइबल अध्ययन शुरू करने के कई अवसर मिलेंगे। भारत में इस महीने में दिन लंबे होते हैं और शाम का मौसम सुहावना होता है। इसके अलावा, अप्रैल में पाँच रविवार हैं और स्कूलों की छुट्टियाँ भी रहती हैं। इसलिए स्कूल जानेवालों और नौकरी करनेवालों के लिए भी पायनियर सेवा करना आसान होगा।
15. जैसे-जैसे स्मारक का मौसम नज़दीक आता है, हमें वक्त की नज़ाकत को ध्यान में रखने की क्यों ज़रूरत है?
15 जैसे-जैसे हर साल स्मारक का मौसम गुज़रता है, हम इस दुष्ट संसार के अंत के और भी करीब आते हैं। जी हाँ, अपने महान परमेश्वर के बारे में दूसरों को बताने का हमारे पास बहुत कम वक्त रह गया है। (1 कुरि. 7:29) याद रखिए कि एक बार जब स्मारक का यह मौसम गुज़र जाएगा, तो स्वर्ग में रहनेवाले हमारे पिता की महिमा करने का यह अनमोल अवसर दोबारा वापस नहीं आएगा। इसलिए आइए हम अभी से तैयारी करें ताकि हम मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में, यहोवा के महान गुणों का ऐलान करने में अपना भरसक कर सकें!
[पेज 4 पर बक्स]
क्या हम अप्रैल में 4,500 सहयोगी पायनियर का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं?
◼ जाँचिए कि आप किन बातों को पहली जगह देते हैं
◼ पूरा परिवार मिलकर अपने लक्ष्यों की चर्चा कीजिए
◼ अपनी योजनाओं के बारे में दूसरों से बात कीजिए