सेवा सभा की तालिका
नोट: हमारी राज्य सेवकाई में हमेशा की तरह आनेवाले महीनों के लिए भी, हर हफ्ते की सेवा सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। कलीसियाएँ, ज़रूरत के मुताबिक सेवा सभा के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल कर सकती हैं ताकि “मसीह के पीछे हो लें!” ज़िला अधिवेशन के हफ्ते के भाग, बाकी हफ्तों के कार्यक्रम में शामिल किए जा सकें। हो सके तो अधिवेशन से पहले की सेवा सभा में 15 मिनट के लिए, इस महीने के इंसर्ट में दी गयी कुछ ऐसी सलाहों और याद रखनेवाली बातों को दोहराइए जिन पर आपकी कलीसिया को अमल करने की ज़रूरत है। अधिवेशन के एक-दो महीने बाद, किसी सेवा सभा में 15 या 20 मिनट का समय (चाहे तो ‘कलीसिया की ज़रूरतें’ भाग का इस्तेमाल किया जा सकता है) अधिवेशन के उन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तय कीजिए, जिन्हें लागू करके प्रचारकों को फायदा पहुँचा है। यह भाग सेवा अध्यक्ष को पेश करना चाहिए। उसे हाज़िर लोगों से पूछना चाहिए कि वे इन मुद्दों को अपनी सेवा में कैसे लागू कर रहे हैं या लागू करने की सोची है।
अप्रैल 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि प्रचारक, बातचीत के आखिर में एक सवाल पूछता है और अगली मुलाकात में उसका जवाब देने का वादा करता है।
15 मि: “नए लोगों को चेला बनाने में हम सब हिस्सा ले सकते हैं।”a पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि उनके बपतिस्मे से पहले कलीसिया के भाई-बहनों ने कैसे उनका हौसला बढ़ाया था। एक-दो प्रचारकों को अपने अनुभव बताने के लिए पहले से कहा जा सकता है।
20 मि: “‘मसीह के पीछे हो लें!’ ज़िला अधिवेशन का दुनिया-भर में ऐलान करने की जी-तोड़ मेहनत।”b पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि पिछले साल के अधिवेशन का न्यौता देने के लिए जो परचे बाँटे गए थे, उसमें उन्हें क्या बढ़िया अनुभव मिले। या फिर, 2007 इयरबुक के पेज 7 से लेकर पेज 10 के उपशीर्षक तक दी जानकारी से चंद बातें बताइए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
अप्रैल 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि: “‘परमेश्वर का वचन निधड़क सुनाइए।’”c अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों को उन आयतों के बारे में कुछ बताने को कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
20 मि: “अच्छी तरह गवाही देने के लिए तालीम पाए हुए”—भाग 1. जनवरी 1, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 12-14, पैराग्राफ 1-10 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे अगले हफ्ते की चर्चा की तैयारी में लेख का बाकी हिस्सा पढ़कर आएँ।
गीत 1 (13) और प्रार्थना।
अप्रैल 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि मई 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें।
10 मि: हमें क्यों सच बोलना चाहिए? फरवरी 1, 2007 की प्रहरीदुर्ग, पेज 4-7 से भाषण।
25 मि: “अच्छी तरह गवाही देने के लिए तालीम पाए हुए”—भाग 2. जनवरी 1, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 14-17, पैराग्राफ 11-24 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
गीत 3 (32) और प्रार्थना।
अप्रैल 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 17 (187)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अप्रैल की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।
10 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
30 मि: “अपनी गरिमा दूसरों पर ज़ाहिर करके मसीह के पीछे हो लें।”d यह भाग कलीसिया का सचिव पेश करेगा। बताइए कि आपकी कलीसिया को किस अधिवेशन में हाज़िर होने का निर्देश दिया गया है। इस बक्स पर भी चर्चा कीजिए: “ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें।”
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
मई 7 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 19 (164)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: उपासना के लिए जगह का इंतज़ाम। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के अध्याय 11 पर आधारित भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
20 मि: “जब लोग घर पर नहीं मिलते।”e इस भाग को सेवा अध्यक्ष पेश करेगा।
गीत 20 (93) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।