घोषणाएँ
◼ अप्रैल और मई के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करते वक्त, बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पेश करने पर खास ध्यान दीजिए। साथ ही, उन लोगों से मुलाकात करने पर भी यह किताब दीजिए, जो स्मारक और/या दूसरे मौकों पर तो हाज़िर होते हैं, मगर कलीसिया के साथ नियमित तौर पर संगति नहीं करते। इस किताब को पेश करने का मकसद होना चाहिए, बाइबल अध्ययन शुरू करना। जून: सिरजनहार (अँग्रेज़ी) किताब या पारिवारिक सुख किताब पेश कीजिए। जुलाई और अगस्त: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जागते रहो!, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा।
◼ मई से आपकी कलीसिया को जब साहित्य भेजा जाएगा, तो इसके साथ सन् 2007 के ज़िला अधिवेशन के बैज कार्ड भी भेजे जाएँगे। हर कलीसिया में जितने लोग हैं, उसके हिसाब से कार्ड के बंडल भेजे जाएँगे और हर बंडल में 25 कार्ड होंगे। इसलिए आपको इनकी गुज़ारिश करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन हाँ, अगर आपको कलीसिया की मुख्य भाषा के अलावा किसी और भाषा में बैज कार्ड चाहिए या कलीसिया को ज़्यादा बैज कार्ड की ज़रूरत है तो उसके लिए गुज़ारिश करनी होगी। और इन्हें साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म (S-14) के ज़रिए मँगवाना चाहिए।
◼ कलीसिया के सचिव को ये फॉर्म काफी मात्रा में रखने चाहिए: पायनियर सेवा के लिए अर्ज़ी (S-205-HI) और सहयोगी पायनियर सेवा के लिए अर्ज़ी (S-205b-HI)। साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म (S-14) के ज़रिए इन्हें मँगाया जा सकता है। कलीसिया में कम-से-कम इतने फॉर्म होने चाहिए कि वे एक साल के लिए काफी हों। पायनियर सेवा की अर्ज़ियाँ, शाखा दफ्तर को भेजने से पहले, इनकी अच्छी तरह जाँच कीजिए कि ये ठीक से भरी गयी हैं या नहीं।
◼ शाखा दफ्तर के लिए सभी प्रमुख अध्यक्षों और सचिवों के मौजूदा पतों और टेलीफोन नंबरों का रिकॉर्ड रखना ज़रूरी है। अगर इनमें किसी भी वक्त कोई फेरबदल होता है, तो कलीसिया की सेवा समिति को प्रमुख अध्यक्ष/सचिव के पते में फेरबदल (S-29) फॉर्म को भरकर उस पर दस्तखत करके तुरंत शाखा दफ्तर को भेज देना चाहिए। अगर STD कोड बदलते हैं, तो इसकी सूचना भी दी जानी चाहिए।
◼ अगर आप किसी और देश का दौरा करने की योजना बनाते हैं और वहाँ की कलीसिया की सभाओं, सम्मेलन या ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होना चाहते हैं, तो इन कार्यक्रमों की तारीख, समय और जगह के बारे में जानने के लिए आपको उस देश की निगरानी करनेवाले शाखा दफ्तर से पूछताछ करनी होगी। शाखा दफ्तरों के पते नयी इयरबुक के आखिरी पन्ने पर दिए गए हैं।
◼ ‘इयर्ली कैलेंडर ऑफ लिट्रेचर आइटम्स्’ के मुताबिक, नए सेवा साल के लिए साहित्य की गुज़ारिश फार्म (S-14) के पेज दो पर जितने भी फॉर्मों की सूची दी गयी है, उनकी गुज़ारिश अप्रैल महीने में की जानी चाहिए। इसलिए देखिए कि आनेवाले साल के लिए आपको कितने फॉर्मों की ज़रूरत होगी, और फिर अगले महीने की साहित्य गुज़ारिश के साथ इन फॉर्मों की गुज़ारिश कीजिए। यह देखा गया है कि अकसर कलीसियाएँ बाद में एक-दो फॉर्म जल्द-से-जल्द भेजने की गुज़ारिश करती हैं। मगर सर्विस फॉर्मों की गुज़ारिश, साहित्य की गुज़ारिश के साथ ही की जानी चाहिए, क्योंकि इससे शाखा दफ्तर के पैसे और समय की बचत होती है।
◼ नवंबर 27, 2006 के हफ्ते की सेवा सभा में यह भाग पेश किया गया था: “लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?” अगर प्रचारकों को इस मामले से जुड़े और भी कुछ मुद्दे याद दिलाए जाने की ज़रूरत है, तो यह काम पुस्तक अध्ययन अध्यक्षों को करना चाहिए।
◼ उपलब्ध नया प्रकाशन:
बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक के अध्ययन के लिए सवाल —मिज़ो
◼ उपलब्ध कॉम्पैक्ट डिस्क जिसे दोबारा तैयार किया गया है:
किंगडम मेलोडीज़ (एम.पी. 3), भाग 4
◼ उपलब्ध नए डी.वी.डी.:
यूहन्ना की सुसमाचार की किताब —अमेरिकन साइन लैंग्वेज
सुसमाचार सुनाने के लिए संगठित और भाइयों की पूरी बिरादरी —अँग्रेज़ी
इस डी.वी.डी. की एक-एक कॉपी, मार्च 2007 के हमारी राज्य सेवकाई के साथ सभी कलीसियाओं को भेजी गयी है। प्रचारक जब कभी-भी इस वीडियो को देखना चाहें, वे इसे कलीसिया की लाइब्रेरी से ले सकते हैं और देखने के बाद वापस लौटा सकते हैं। अगर आगे चलकर इसकी और भी कॉपियाँ उपलब्ध होंगी, तो इसकी घोषणा हमारी राज्य सेवकाई में की जाएगी। तब उस समय आप अपनी कॉपी के लिए गुज़ारिश कर सकते हैं।
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
जागते रहो! —नेपाली
संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है —अँग्रेज़ी, कन्नड़, तेलगू, मराठी