परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
जून 25, 2007 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों पर चर्चा होगी। स्कूल अध्यक्ष, 30 मिनट के लिए मई 7 से जून 25, 2007 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: जिस सवाल के बाद कोई हवाला नहीं दिया गया है, उसके जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी है।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. बात करते वक्त अपनी आवाज़ में सुधार लाने के लिए तनाव या घबराहट को दूर कैसे किया जा सकता है? [be-HI पेज 184 पैरा. 2–पेज 185 पैरा. 1-2]
2. हम अपने प्रचार में “सब मनुष्यों के लिये सब कुछ” कैसे बन सकते हैं? (1 कुरि. 9:20-23) [be-HI पेज 186 पैरा. 2–4]
3. दूसरों की सुनने में हम यहोवा की तरह कैसे बन सकते हैं? (उत्प. 18:23-33; 1 राजा 22:19-22) [be-HI पेज 186 पैरा. 5–पेज 187 पैरा. 1, 4]
4. हम किन कारगर तरीकों से आध्यात्मिक तरक्की करने में दूसरों की मदद कर सकते हैं? [be-HI पेज 187 पैरा. 5–पेज 188 पैरा. 3]
5. हमें दूसरों का आदर क्यों करना चाहिए? [be-HI पेज 190 पैरा. 3, बक्स]
भाग नं. 1
6. जिन्हें हम सिखाते हैं, उनके दिल तक पहुँचने की कोशिश हमें क्यों करनी चाहिए? [be-HI पेज 59 पैरा. 1]
7. जिन लोगों को हम सिखाते हैं, उन पर हमारी मिसाल का क्या असर पड़ता है? [be-HI पेज 61 पैरा. 1]
8. हम घर पर अपनी बातचीत करने का कौशल कैसे बढ़ा सकते हैं? [be-HI पेज 62 पैरा. 3]
9. साहस और जोश दिखाने में, भविष्यवक्ता यिर्मयाह ने हमारे लिए क्या मिसाल कायम की है? [bsi07-HI पेज 3 पैरा. 36]
10. विलापगीत की किताब में कौन, किस पर अपना भरोसा ज़ाहिर करता है, और इस किताब का यह बताना क्यों फायदेमंद है कि परमेश्वर, दुष्टों पर कड़ा न्यायदंड लाता है? [bsi07-HI पेज 5 पैरा. 13]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. यिर्मयाह 37:21 में बताए यिर्मयाह के अनुभव से हम किस बात का भरोसा रख सकते हैं?
12. बारूक ने ऐसा क्यों कहा होगा कि यहोवा ने उसे “दुःख पर दुःख दिया है” जिससे वह “थक गया” है? और इस वजह से वह क्या करने लगा था? (यिर्म. 45:1-5)
13. बाबुल कब निर्जन और “उजाड़ ही उजाड़” हो गया था? (यिर्म. 50:13)
14. प्रार्थना के बारे में विलापगीत 3:8, 9, 42-45 में कौन-सा सिद्धांत साफ बताया गया है?
15. यहेजकेल अध्याय 1 में बताया रथ किस चीज़ की तसवीर है?