सेवा सभा की तालिका
जून 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जून 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें।
15 मि: परमेश्वर के वचन के सिखानेवालों के तौर पर पूरी तरह योग्य। फरवरी 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 24-8 पर दी जानकारी से भाषण। कुछ मसीही दिलचस्पी दिखानेवालों के सामने बाइबल अध्ययन की पेशकश नहीं रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे अध्ययन चलाने के काबिल नहीं हैं। ऐसे में हमें याद रखना चाहिए कि यहोवा ही है जो अपने वचन, अपनी पवित्र आत्मा और अपने संगठन के ज़रिए हमें सेवक होने के लिए योग्य ठहराता है। हमारा लक्ष्य, लोगों को सिर्फ साहित्य देना नहीं है। इसके बजाय, हमें उन्हें सिखाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। (मत्ती 28:19, 20) प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे अपने मन में, बाइबल अध्ययन शुरू करने का लक्ष्य अच्छी तरह बिठा लें।
20 मि: “सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।” यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के अध्याय 13 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
जून 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि: “अलग-अलग भाषाओं के ट्रैक्ट का पैक।” हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। कलीसिया के प्रचारकों को बताइए कि इलाके के लिए, पैक में कौन-से और किन भाषाओं में ट्रैक्ट होने चाहिए। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे ट्रैक्टों का यह पैक हमेशा अपने साथ रखें।
20 मि: “हम खुद को खुशी-खुशी यहोवा की सेवा में लगाते हैं!”a अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों को उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 10 (82) और प्रार्थना।
जून 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 2 (15)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई 1 की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “क्या आप ‘सेवा के एक बड़े द्वार’ में प्रवेश कर सकते हैं?”b एक या दो (रेग्युलर) पायनियरों का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए कि पायनियर सेवा करने के लिए, उन्होंने क्या-क्या फेरबदल किए? इससे उन्हें क्या आशीषें मिली हैं?
गीत 21 (191) और प्रार्थना।
जुलाई 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जून की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। जुलाई की साहित्य पेशकश के बारे में बताइए और इसकी किसी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: मौके ढूँढ़कर गवाही देना—सुसमाचार सुनाने का एक अहम तरीका। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 101-2 पर दी जानकारी से हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। मौके ढूँढ़कर गवाही देने के कुछ कारगर सुझाव दीजिए। हाज़िर लोगों को यह बताने के लिए कहिए कि मौके ढूँढ़कर गवाही देने में उन्हें कौन-से हौसला बढ़ानेवाले अनुभव मिले हैं।
20 मि: “‘बहुत-सा फल लाते रहिए।’”c पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त, फरवरी 1, 2003 की प्रहरीदुर्ग के पेज 21 पर दिए बक्स, “‘धीरज से फल कैसे लाएँ,’” से चंद बातें बताइए।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।