वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 7/07 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2007
  • उपशीर्षक
  • जुलाई 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2007
km 7/07 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

जुलाई 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 2 (15)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई 1 की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।

15 मि: सच्ची खुशी कैसे मिलती है? मई 15, 2006 के प्रहरीदुर्ग, पेज 28-9, पैराग्राफ 11-12 में दी जानकारी से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। किसी ऐसे भाई या बहन का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जिसने मौज-मस्ती या एक करियर के पीछे भागने के बजाय, प्रचार काम को अपने जीवन का खास मकसद बनाया है। उसने किस वजह से आध्यात्मिक लक्ष्यों का पीछा किया? इस काम से उसे कैसे खुशी मिली?

20 मि: प्रश्‍न बक्स। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। पूरा लेख पढ़िए और चर्चा कीजिए।

गीत 21 (191) और प्रार्थना।

जुलाई 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 22 (130)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

20 मि: कलीसिया की शांति और शुद्धता कायम रखना। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 144 से लेकर 150 के उपशीर्षक तक दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।

15 मि: “हर तरह के लोगों का उद्धार होगा।”a बताइए कि हम इस जानकारी का इस्तेमाल अपने प्रचार के इलाके में कैसे कर सकते हैं।

गीत 16 (143) और प्रार्थना।

जुलाई 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 3 (32)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 4 पर दिए सुझावों या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अगस्त 1 की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।

20 मि: एक दूसरे की पहुनाई करो। जनवरी 15, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 21-3 में दी जानकारी पर एक भाषण। एक-दो प्रचारकों का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो पहुनाई या मेहमाननवाज़ी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने किन तरीकों से मेहमाननवाज़ी दिखाने की कोशिश की है? इससे उनको और उनके परिवारवालों को क्या आशीषें मिली हैं? शहरों में जो कलीसियाएँ, दूसरी भाषा बोलनेवाली कलीसियाओं के साथ एक ही इलाके में प्रचार करती हैं, उन्हें मेहमाननवाज़ी के भाषण के बजाय, SB:SSB अप्रैल 16, 2007 के खत पर चर्चा करनी चाहिए। यह चर्चा सेवा अध्यक्ष को करनी चाहिए। मैगज़ीन कोटे की जाँच और उसमें ज़रूरी फेरबदल किया जाना चाहिए। जैसा कि खत में बताया गया था, पुस्तक अध्ययन अध्यक्षों को पता करना चाहिए कि प्रचारकों ने खत में दिए निर्देशन का पालन किया है कि नहीं। साथ ही, उन्हें प्रचारकों को बढ़ावा देना चाहिए कि अगर वे किसी दूसरी भाषा बोलनेवाले शख्स के साथ बाइबल अध्ययन कर रहे हैं, तो उन्हें वह अध्ययन किसी ऐसी कलीसिया को दे देना चाहिए, जो उस शख्स की भाषा में सभाएँ चलाती है।

15 मि: त्याग करने से यहोवा की आशीष मिलती है। नवंबर 15, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 8-9 में दी जानकारी पर एक भाषण।

गीत 25 (204) और प्रार्थना।

जुलाई 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 11 (85)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जुलाई की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।

15 मि: जब हमारे काम के बारे में लोगों को गलतफहमी हो। इस भाग को एक काबिल प्राचीन पेश करेगा। SA:LLC अप्रैल 28, 2003 के खत के साथ दी गयी आउटलाइन पर दोबारा चर्चा कीजिए। जानकारी को कलीसिया के हालात पर लागू कीजिए। प्रचारक आम तौर पर क्या कहते हैं, जिनसे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है? इस बात पर ज़ोर दीजिए कि प्रचारकों को सावधानी बरतनी चाहिए और प्रचार के इलाके में भीड़ बनाकर नहीं घूमना चाहिए।

20 मि: ‘खुश है वह मनुष्य, जो परीक्षा में धीरज धरे रहता है।’b पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि जब उन पर अचानक आज़माइश आयी, तो किस तरह मज़बूत विश्‍वास ने उनकी मदद की। इसके लिए, एक-दो प्रचारकों को पहले से तैयार किया जा सकता है।

गीत 1 (13) और प्रार्थना।

अगस्त 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “हम क्यों बार-बार वापस जाते हैं?”c पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्‍त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि किस बात ने सच्चाई में उनकी दिलचस्पी जगायी, जबकि शुरू-शुरू में उन्होंने इसका विरोध किया था, या फिर कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी थी।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें