सेवा सभा की तालिका
अक्टूबर 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। प्रदर्शन चाहे एक ही पत्रिका के बारे में क्यों न हो, मगर हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए।
20 मि: यहोवा के संगठन के करीब रहिए। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के अध्याय 17 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
15 मि: इस कंप्यूटर युग में जीते हुए दुरुस्त मन से काम लेना। (तीतु. 2:11, 12) सितंबर 2002 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 8, पैराग्राफ 1-7 में दी जानकारी पर एक भाषण। अगर समय हो तो नवंबर 1999 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए उन मुद्दों को भी भाषण में शामिल किया जा सकता है, जो आपके इलाके पर लागू होते हैं।
गीत 21 (191)
अक्टूबर 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
20 मि: जिन्हें आप सिखा रहे हैं, क्या उनमें सच्चाई फल ला रही है? अगस्त 15, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 15-20 पर दी जानकारी से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इस बारे में चंद बातें बताइए कि बाइबल सिखाती है किताब कैसे हमें विद्यार्थी के दिल की बात को समझने में मदद देती है। इसकी कुछ मिसालों पर गौर कीजिए: अध्याय 1, पैराग्राफ 19; अध्याय 2, पैराग्राफ 4; अध्याय 3, पैराग्राफ 24; और अध्याय 4, पैराग्राफ 18. प्रचारकों को इस किताब के अलग-अलग पहलुओं का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए उकसाइए।
15 मि: “नवंबर में सजग होइए! का खास अंक पेश किया जाएगा।”a चंद शब्दों में सजग होइए! में दी जानकारी बताइए। फिर सवाल-जवाब के साथ लेख पर चर्चा कीजिए। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त, पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। प्रदर्शन के आखिर में दिखाइए कि प्रचारक कैसे अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालता है।
गीत 18 (162)
अक्टूबर 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 5 (46)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिर्पोट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: ज्योति की सन्तान की नाईं चलते रहिए। भाषण और इंटरव्यू। हम इस संसार के अंधकार को छोड़कर यहोवा की ज्योति में चल रहे हैं। (इफि. 5:8, 9) इससे हमारी ज़िंदगी सँवर गयी है, साथ ही हमें जीने का एक मकसद भी मिला है। (1 तीमु. 4:8) यह ज्योति हमें एक आशा भी देती है। (रोमि. 15:4) ऐसे दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने यहोवा के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करने और उसे बनाए रखने के लिए पहाड़ जैसी मुश्किलों का सामना किया है। उनसे पूछिए: जब आप सच्चाई में आ रहे थे, तब आपके आगे कौन-सी चुनौतियाँ आयीं? आपने उनका सामना कैसे किया? किन मायनों में आपकी मौजूदा ज़िंदगी पहले की ज़िंदगी से कहीं अच्छी है? किन बातों ने आपको सच्चाई में अटल बने रहने में मदद दी हैं? आखिर में, सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे लगातार आध्यात्मिक तरक्की करते रहें और यहोवा ने जो सच्चाई हम पर ज़ाहिर की है, उसके लिए गहरी कदर दिखाएँ।—2 पत. 1:5-8.
गीत 29 (222)
अक्टूबर 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 13 (124)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अक्टूबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। नवंबर की साहित्य पेशकश के बारे में बताइए और इसकी किसी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: अपने सिरजनहार की महिमा करने के लिए आध्यात्मिक लक्ष्य रखिए। जून 2006 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 4 पर दी जानकारी से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने कौन-से आध्यात्मिक लक्ष्य रखे हैं और उन्हें हासिल करने के लिए वे क्या कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब देने के लिए, एक या दो प्रचारकों का पहले से इंतज़ाम किया जा सकता है।
20 मि: “गरीबों को आशा दीजिए।”b
गीत 17 (187)
नवंबर 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 28 (224)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: बच्चों को सिखाते वक्त यहोवा जैसे बनिए। अक्टूबर 1, 2001 की प्रहरीदुर्ग, पेज 8-13 पर दी जानकारी से भाषण।
20 मि: “एक-दूसरे का हौसला बढ़ाइए।”c हाज़िर लोगों से पूछिए कि जब सफरी अध्यक्ष उनकी कलीसिया में दौरा करने आया था, तब उसकी किस बात से उनका हौसला बढ़ा। इस सवाल का जवाब देने के लिए, एक या दो प्रचारकों का पहले से इंतज़ाम किया जा सकता है।
गीत 21 (191)
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।