वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/07 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2007
  • उपशीर्षक
  • नवंबर 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 3 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2007
km 11/07 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

नवंबर 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 5 (46)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि दिसंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। प्रदर्शन चाहे एक ही पत्रिका के बारे में क्यों न हो, मगर हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए।

15 मि: “चान्दी तो मेरी है, और सोना भी मेरा ही है।” नवंबर 1, 2007 की प्रहरीदुर्ग, पेज 19-23 पर दी जानकारी से एक प्राचीन का भाषण।

20 मि: “बुद्धिमानों की नाईं चलिए।”a अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने को कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

गीत 21 (191)

नवंबर 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 2 (15)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। दिसंबर की साहित्य पेशकश के बारे में बताइए और इसकी किसी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “बाइबल अध्ययन चलाने से मत झिझकिए!”b पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्‍त उन लोगों से आगे दिया सवाल पूछिए, जिनके बाइबल विद्यार्थी सच्चाई में आ गए हैं: तरक्की करनेवाले अध्ययन चलाने से आपको क्या-क्या आशीषें और खुशी मिलती है? इसके लिए एक-दो प्रचारकों को पहले से तैयार किया जा सकता है।

गीत 6 (45)

नवंबर 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिर्पोट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे नवंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि दिसंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।

15 मि: क्या आप प्यार दिखाने के लिए अपना हृदय खोल सकते हैं? अक्टूबर 1, 2004 की प्रहरीदुर्ग, पेज 14-19 पर दी जानकारी से एक प्राचीन का भाषण।

20 मि: जवानो—आप यहोवा की स्तुति कैसे कर सकते हैं? जून 15, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 26-8, पैराग्राफ 15-19 पर अध्ययन के लिए दिए गए सवालों का इस्तेमाल करके चर्चा कीजिए। पैराग्राफ 18 पर चर्चा करते वक्‍त, कलीसिया के जवानों को यह बताने के लिए कहिए कि उन्होंने स्कूल में कैसे अपने साथ पढ़नेवालों या टीचरों को गवाही दी है।

गीत 16 (143)

दिसंबर 3 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। प्रश्‍न बक्स पर चर्चा कीजिए।

15 मि: एक ऐसा स्कूल जिसके ग्रेजुएट भाई, दुनिया-भर के लोगों को फायदा पहुँचाते हैं। मार्च 2005 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 5 और 6 पर दी जानकारी से एक भाषण। साथ ही, कलीसिया के किसी ऐसे प्राचीन या सहायक सेवक का एक छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो ‘कलीसिया सेवक प्रशिक्षण स्कूल’ में हाज़िर हुआ था। उससे पूछिए: स्कूल ने आपको प्रचारक, चरवाहे और शिक्षक के तौर पर तरक्की करने में कैसे मदद दी? काबिल भाइयों को बढ़ावा दीजिए कि वे ‘कलीसिया सेवक प्रशिक्षण स्कूल’ में हाज़िर होने को अपना लक्ष्य बनाएँ।

15 मि: “हम दूसरों को राज्य की अपनी आशा के बारे में बताते हैं।”c अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने को कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

गीत 23 (200)

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें