वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 2/08 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • उपशीर्षक
  • 11 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 18 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 25 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 3 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2008
km 2/08 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

11 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 8 (53)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 12 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें।

15 मि: “प्रचार के अपने इलाके में योग्य लोगों को ढूँढ़ना।”a तीसरे पैराग्राफ पर चर्चा करने के बाद एक छोटा प्रदर्शन दिखाइए। इसमें एक प्रचारक घर-मालिक से आम विषयों पर चर्चा करता है, फिर उसकी दिलचस्पी देखते हुए बाइबल से उसे एक आयत पढ़कर सुनाता है।

22 मि: ‘सुसमाचार की अच्छी तरह गवाही दीजिए।’b (पैरा. 1-10) इस भाग को सेवा अध्यक्ष पेश करेगा। एक या दो ऐसे प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो बहुत व्यस्त रहते हैं या जिनकी सेहत ठीक नहीं रहती, फिर भी उन्होंने पिछले साल सहयोगी पायनियर सेवा की। उनसे पूछिए कि वे यह सेवा कैसे कर पाए? और उन्हें क्या आशीषें मिलीं? पैराग्राफ 7 पर चर्चा करते वक्‍त बताइए कि मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में प्रचार की सभाओं के लिए क्या इंतज़ाम किया गया है।

गीत 9 (37)

18 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: ‘सुसमाचार की अच्छी तरह गवाही दीजिए।’c (पैरा. 11-17) अगर आपकी कलीसिया को स्मारक के खास निमंत्रण पत्र मिल गए हैं, तो पैराग्राफ 14 पर चर्चा करते वक्‍त इसकी एक-एक कॉपी हाज़िर लोगों में बाँटिए। बताइए कि प्रचार के इलाके में इन्हें बाँटने के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं।

गीत 17 (187)

25 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 26 (212)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे फरवरी की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। प्रदर्शन दिखाइए कि परिवार के किसी सदस्य या पड़ोसी को स्मारक में बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र का कैसे इस्तेमाल करें।

20 मि: “कदरदानी के साथ छुड़ौती बलिदान की यादगार मनाना।”d अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से लेख में दी आयतों पर कुछ बातें बताने को कहिए।

15 मि: नए लोगों को सेवकों के नाते तरक्की करने में मदद दीजिए। एक मिनट से कम समय में परिचय दीजिए। फिर 1 दिसंबर, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 31 पर दिए अध्ययन के सवालों का इस्तेमाल करके हाज़िर लोगों के साथ चर्चा कीजिए। पैराग्राफ 18 पर चर्चा करने के बाद एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक नया प्रचारक, एक तजुरबेकार भाई के साथ प्रचार कर रहा है। घर-मालिक नए प्रचारक की बातचीत बीच में ही रोक देता है। प्रचारक इस रुकावट को पार करने की कोशिश करता है, लेकिन कामयाब नहीं होता। और घर-मालिक के साथ उसकी बातचीत वहीं खत्म हो जाती है। इसके बाद तजुरबेकार भाई, नए प्रचारक की अच्छी कोशिश के लिए उसे शाबाशी देता है। फिर वह उसे बताता है कि अगली बार अगर कोई बातचीत रोकने की कोशिश करे, तो वह कैसे इस पुस्तिका से जवाब दे सकता है: किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें।

गीत 6 (45)

3 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 28 (224)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। “स्मारक के लिए याद रखनेवाली बातें,” इस बक्स में दिए खास मुद्दों को दोहराइए।

15 मि: क्या आप ऐसी जगह जाकर सेवा कर सकते हैं, जहाँ प्रचारकों की सख्त ज़रूरत है? 15 जुलाई, 2003 की प्रहरीदुर्ग के पेज 20 पर दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। संगठित किताब के पेज 111 के पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 112 के पैराग्राफ 1 तक दी जानकारी से कुछ बातें बताइए। ऐसे भाई-बहनों का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने ऐसी जगह जाकर सेवा की है, जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है। उनसे पूछिए कि उनके आगे क्या-क्या चुनौतियाँ आयीं और उन्होंने उसे कैसे पार किया? इस सेवा से उन्हें क्या आशीषें मिलीं? हमारे देश में ऐसे काबिल प्रचारकों की सख्त ज़रूरत है, जो खुशी-खुशी ऐसी जगह जाकर सेवा करने को तैयार हों, जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है। भाइयों को उकसाइए कि वे इस बारे में गहराई से सोचें और प्रार्थना करें। जुलाई 2007 की हमारी राज्य सेवकाई में दी घोषणा देखिए।

20 मि: “विश्‍वास का क्या ही बढ़िया सबूत!”e इस भाग को सेवा अध्यक्ष पेश करेगा। चर्चा के आखिर में, कलीसिया ने पिछले सेवा साल में जो कामयाबियाँ हासिल की हैं, उन पर एक नज़र डालिए।

गीत 20 (93)

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें