विश्वास का क्या ही बढ़िया सबूत!
1. यीशु ने किन बुरी घटनाओं के बारे में भविष्यवाणी की थी?
यीशु ने जब प्रेरितों को अपनी उपस्थिति और इस जगत के अंत के बारे में बताया, तो उन्होंने बड़े ध्यान से उसकी बातें सुनीं। उसने बताया कि उस दौरान युद्ध, अकाल, भूकंप और महामारी जैसी विपत्तियाँ इंसानों पर अपना कहर ढाएँगी। इसके बाद, उसने कहा कि लोग उसके चेलों से नफरत करेंगे, उन पर ज़ुल्म ढाएँगे और उन्हें मौत के घाट उतारेंगे। उसने यह भी कहा कि झूठे भविष्यवक्ता उठ खड़े होंगे और बहुतों को बहकाएँगे। यहाँ तक कि बहुत-से लोगों का प्रेम ठंडा हो जाएगा।
2. पूरी धरती पर खुशखबरी का ऐलान किया जाना, हैरानी की बात क्यों है?
2 इन बुरी घटनाओं का ज़िक्र करने के बाद यीशु ने जो कहा, उससे प्रेरितों को ज़रूर हैरानी हुई होगी। उसने कहा कि पूरी धरती पर परमेश्वर के राज्य की खुशखबरी का ऐलान किया जाएगा। (मत्ती 24:3-14) आज, हम उस भविष्यवाणी को हैरतअँगेज़ तरीके से पूरा होते देख रहे हैं। हालाँकि हम एक खौफनाक दौर में जी रहे हैं, फिर भी यहोवा के साक्षी होने के नाते हम पूरे जोश के साथ खुशखबरी का ऐलान करते हैं। जहाँ एक तरफ लोगों में प्रेम ठंडा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ हमारा प्यार आग की तरह हमारे दिलों में जलता रहता है। “सब राष्ट्र” (बुल्के बाइबिल) के लोग हमसे नफरत करते हैं, फिर भी हम लगभग हरेक राष्ट्र या देश में सुसमाचार सुनाते हैं।
3. दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की रिपोर्ट में दिए किस आँकड़े से आपको सबसे ज़्यादा हिम्मत मिलती है?
3 हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक में, पेज 3 से 6 पर पिछले सेवा साल के दौरान किए गए यहोवा के साक्षियों के कामों की रिपोर्ट दी गयी है। इस रिपोर्ट की जाँच करने से हमारा कितना हौसला बढ़ता है! पिछले 16 सालों से साक्षी लगातार प्रचार और चेला बनाने के काम में एक अरब से भी ज़्यादा घंटे बिताते आए हैं। यह उनके विश्वास का क्या ही बढ़िया सबूत है! सन् 2006 सेवा साल के मुकाबले, पिछले साल पायनियरों में 5.8 प्रतिशत, प्रचारकों में 3.1 प्रतिशत और बाइबल अध्ययनों में 4.4 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, बपतिस्मा पानेवालों में 20.1 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। आज करीब 70 लाख लोग वफादारी से यहोवा की सेवा कर रहे हैं। इससे पहले यहोवा की सेवा करनेवालों की इतनी बड़ी तादाद कभी नहीं देखी गयी! क्या यह जानकर हमारा दिल बाग-बाग नहीं हो जाता? जब आप इस रिपोर्ट को ध्यान से देखते हैं, तब किस आँकड़े से आपको सबसे ज़्यादा हिम्मत मिलती है?
4. एक शख्स ने बपतिस्मा लेने के लिए किन बुरी आदतों को छोड़ा?
4 हालाँकि रिपोर्ट में दिए बड़े-बड़े आँकड़े देखकर हमें खुशी होती है, मगर हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये आँकड़े ऐसे लोगों को दर्शाते हैं, जिन्होंने अपने विश्वास का बढ़िया सबूत दिया है। आइए इनमें से एक शख्स की मिसाल पर गौर करें, जिसका नाम है गील्येरमो। गील्येरमो का जन्म सन् 1935 में बोलीविया में हुआ था। वह जब 9 साल का था, तभी से कोका (जिस झाड़ी की पत्तियों से कोकेन तैयार किया जाता है) के बाग में मज़दूरी करने लगा था। वह मज़दूर की ज़िंदगी जीने के अपने गम को भुलाने और अपनी थकावट दूर करने के लिए, बचपन से ही कोका की पत्तियाँ चबाने लगा। कुछ समय बाद, वह सिगरेट और हद-से-ज़्यादा शराब भी पीने लगा। मगर जब गील्येरमो ने यहोवा और उसके स्तरों के बारे में सीखा, तब उसने सिगरेट पीना छोड़ दिया। उसके बाद, उसने हद-से-ज़्यादा शराब पीना भी बंद कर दिया। लेकिन कोका की पत्तियाँ चबाने की बरसों-पुरानी आदत छोड़ना, उसके लिए सबसे मुश्किल था। उसने इस बारे में लगातार प्रार्थना की और आखिरकार, अपनी यह आदत भी छोड़ दी। इसके बाद, उसने बपतिस्मा लिया। गील्येरमो कहता है: “अब मैं एकदम साफ-सुथरा महसूस करता हूँ और बहुत खुश हूँ।”
5. आप क्या चाहते हैं?
5 यहोवा वाकई, लोगों में सच्ची दिलचस्पी लेता है। वह चाहता है कि सभी को पश्चाताप करने का मौका मिले। (2 पत. 3:9) हम भी यही चाहते हैं। ऐसा हो कि हमारा दिल हमें नेकदिल लोगों की मदद करते रहने के लिए उभारे, ताकि वे यहोवा को जान सकें और हमारी तरह उससे प्यार कर सकें।