पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग अप्रै.-जून
“आज हर परिवार को समय-समय पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्या इस सिलसिले में आप पवित्र शास्त्र से एक सलाह जानना चाहेंगे, जो आपकी मदद कर सकती है? [जवाब के लिए रुकिए। अगर घर मालिक ‘हाँ’ कहता है, तो इफिसियों 4: 31 पढ़िए।] क्या मैं इस आयत के आधार पर कुछ कारगर सुझाव बता सकता हूँ, जिनसे आपको झगड़े सुलझाने और शादीशुदा ज़िंदगी में खुशी बनाए रखने में मदद मिलेगी?” अगर घर मालिक राज़ी होता है, तो पेज 14 पर दिया लेख दिखाइए।
सजग होइए! अप्रै.-जून
“पाप और माफी के बारे में लोगों की अलग-अलग सोच है। लेकिन इस बारे में आपकी क्या राय है? [जवाब के लिए रुकिए।] अगर आपकी इजाज़त हो, तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि पाप और माफी के बारे में परमेश्वर का क्या नज़रिया है? [अगर घर मालिक राज़ी होता है, तो प्रेरितों 3:19 पढ़िए।] क्या आप जानना चाहेंगे कि परमेश्वर की दया पाने के लिए हमें क्या कदम उठाने की ज़रूरत है?” अगर घर मालिक ‘हाँ’ कहता है, तो पेज 29 पर दिया लेख दिखाइए।