वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/08 पेज 2-3
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—2008
हमारी राज-सेवा—2008
km 6/08 पेज 2-3

घोषणाएँ

◼ जून के लिए साहित्य पेशकश: मैनकाइंड्‌स सर्च फॉर गॉड या बाइबल—परमेश्‍वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी)। जिन कलीसियाओं के पास ये किताबें नहीं हैं, वे एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें किताब पेश कर सकती हैं। जुलाई और अगस्त: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: क्या आपको त्रियेक में विश्‍वास करना चाहिए?, क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्‍य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है?, वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा, संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है और सब लोगों के लिए एक किताब। सितंबर: बाइबल असल में क्या सिखाती है? पहली मुलाकात में बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। अगर घर-मालिक के पास यह किताब पहले से है, तो उसे बताइए कि वह इस किताब से कैसे फायदा पा सकता है। इसके लिए कुछ मिनटों में बाइबल अध्ययन का प्रदर्शन दिखाइए।

◼ अगस्त का महीना, सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि इसमें पाँच शनिवार-रविवार हैं।

◼ प्रमुख अध्यक्ष के ठहराए किसी भाई को मार्च, अप्रैल और मई के महीनों के लिए कलीसिया के हिसाब-किताब की जाँच करनी चाहिए। फिर अगली बार जब कलीसिया का हिसाब-किताब पढ़कर सुनाया जाएगा, तब इस जाँच की भी घोषणा कीजिए।—कलीसिया के हिसाब-किताब की हिदायतें (S-27) देखिए।

◼ यह सलाह दी जाती है कि (रेग्युलर) पायनियर सेवा की अर्ज़ियाँ, पायनियर सेवा शुरू करने के लिए गुज़ारिश की गयी तारीख से कम-से-कम 30 दिन पहले भरकर शाखा दफ्तर को भेज दीजिए। इन अर्ज़ियों को भेजने से पहले, कलीसिया के सचिव को देखना चाहिए कि ये पूरी तरह भरी गयी हों। अगर अर्ज़ी भरनेवालों को अपने बपतिस्मे की तारीख सही-सही याद नहीं है, तो वे अंदाज़न कोई तारीख लिख सकते हैं और आगे के लिए इसका रिकॉर्ड रख सकते हैं। सचिव को कलीसिया प्रचारक रिकॉर्ड (S-21) कार्ड पर भी यही तारीख लिखनी चाहिए।

◼ जनवरी 2008 से वेब साइट में प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं की अँग्रेज़ी और स्पैनिश भाषा में ऑडियो फाइल उपलब्ध हो चुकी है। कई लोग ये पत्रिकाएँ सीधे वेब साइट से डाउनलोड करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये उन्हें सी.डी. या एमपी3 डिस्क के कलीसिया में आने से पहले ही मिल जाती हैं। इस बेव साइट से जब भी कोई पत्रिकाओं को डाउनलोड करता है, तो इसका खर्च संस्था को उठाना पड़ता है। मगर इस तरह डाउनलोड करने से उतना खर्चा नहीं आता, जितना कि सी.डी. के डिस्क तैयार करने और उसे कलीसियाओं को भेजने में आता है। इसलिए जो प्रचारक इन पत्रिकाओं को वेब साइट से डाउनलोड करते हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जाता है कि वे मैगज़ीन सर्वेंट से कहकर अपनी सी.डी. या एमपी3 डिस्क की गुज़ारिश रद्द करवा दें। आगे चलकर इस वेब साइट पर और भी कई भाषाओं में पत्रिकाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी।

◼ प्राचीनों के निकायों के लिए ज़रूरी है कि वे 6 जुलाई, 2006 के खत पर दोबारा विचार करें, जिसमें यह बताया गया था कि विपत्ति का सामना करने के लिए क्या तैयारी की जानी चाहिए। साथ ही, उन्हें यह भी पक्का करना चाहिए कि उनके पास हरेक प्रचारक का मौजूदा पता और फोन नंबर हो। जिन इलाकों में कुदरती आफतों का आना आम है, वहाँ के प्राचीनों को प्रचारकों से उनके एक ऐसे रिश्‍तेदार या दोस्त का नाम और फोन नंबर भी लेना चाहिए, जिससे मुसीबत की घड़ी में संपर्क किया जा सके। बेशक, प्रचारकों को विपत्ति के समय अपने कलीसिया पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष या किसी दूसरे प्राचीन से संपर्क करना चाहिए। लेकिन अच्छा होगा अगर प्रचारक उस वक्‍त भी अध्यक्ष को इत्तला करें, जब वे लंबे समय के लिए शहर से बाहर जाते हैं। जैसे, छुट्टियों के लिए, कारोबार के सिलसिले में, या जब वे अस्पताल में भर्ती होते हैं वगैरह।

◼ कृपया ध्यान दीजिए कि इस बार 2008 ज़िला अधिवेशन के लिए न्यौते का कोई खास पर्चा नहीं बाँटा जाएगा। मगर हम जल्द ही दुनिया भर में एक खास अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में ज़्यादा जानकारी आपको बाद में दी जाएगी।

◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:

“कम बी माय फॉलोवर”—बड़े अक्षरों में —अँग्रेज़ी

कृपया गौर कीजिए कि यह स्पेसल रिक्वेस्ट आइटम है। और यह सिर्फ उन भाई-बहनों के लिए है, जिनकी आँखें कमज़ोर हैं या जो छोटे अक्षर नहीं पढ़ सकते। इसलिए इसकी माँग सिर्फ तभी की जानी चाहिए, जब ऐसा कोई प्रचारक इसके लिए खास गुज़ारिश करता है। संस्था को इसकी गुज़ारिश भेजने से पहले, कलीसिया की सेवा समिति को जाँचना चाहिए कि क्या वाकई इस साहित्य की ज़रूरत है। जाँच करने के बाद उन्हें लिटरेचर रिक्वेस्ट फार्म पर इसके बारे में लिखना चाहिए।

एक खुशहाल नई दुनिया में रहना (ट्रेक्ट नं. 15) —रूसी, स्पैनिश

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें