परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
30 जून, 2008 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों पर चर्चा होगी। स्कूल अध्यक्ष, 30 मिनट के लिए 5 मई से 30 जून, 2008 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: जिस सवाल के बाद कोई हवाला नहीं दिया गया है, उसके जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी है।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. इस बात को पक्का करने के लिए हम क्या कर सकते हैं कि जो दृष्टांत हम इस्तेमाल करते हैं, वे लोगों के समझ में आएँ? [be-HI पेज 242 पैरा. 3–पेज 243 पैरा. 1]
2. आसानी से समझ में आनेवाले और ऐसे हालात से दृष्टांतों का इस्तेमाल करना क्यों असरदार होता है, जिनसे लोग वाकिफ हों? [be-HI पेज 245 पैरा. 2-4]
3. दिखायी जानेवाली चीज़ों का अच्छा इस्तेमाल करना कितना ज़रूरी है, और यहोवा ने अपने सेवकों को ज़रूरी सबक सिखाने के लिए इनका कैसे इस्तेमाल किया था? (उत्प. 15:5; यिर्म. 18: 6; योना 4: 10, 11) [be-HI पेज 247 पैरा. 1-2]
4. अपने सिखाने के तरीके को और भी बेहतर बनाने के लिए हम दिखायी जानेवाली चीज़ों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? [be-HI पेज 248 पैरा. 1-3]
5. अपने बाइबल विद्यार्थियों को सिखाते वक्त, हम नक्शों का अच्छा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? [be-HI पेज 248 पैरा. 4]
भाग नं. 1
6. अगर हम परमेश्वर के वचन का अध्ययन करें, तो परमेश्वर की आत्मा की मदद से हम क्या समझ पाएँगे? [be-HI पेज 32 पैरा. 2-3]
7. हम बाइबल का ही इस्तेमाल करके किसी आयत के बारे में ज़्यादा मालूमात कैसे हासिल कर सकते हैं? [be-HI पेज 34 पैरा. 4-पेज 35 पैरा. 2]
8. यूहन्ना की सुसमाचार की किताब में इंसानों को परमेश्वर की आशीषें मिलने में यीशु की भूमिका पर कैसे ज़ोर दिया गया है? [bsi08-1-HI पेज 14 पैरा. 32]
9. बाइबल में इस बात का क्या आधार है कि प्रेरितों की किताब वैद्य लूका ने लिखी थी? [bsi08-1-HI पेज 15 पैरा. 3; पेज 16 पैरा. 5-7]
10. अपने भाषण के लिए आउटलाइन तैयार करते वक्त, आम तौर पर आप क्या-क्या कदम उठा सकते हैं? [be-HI पेज 39-41]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. किस मंदिर को “बनाने में छियालीस वर्ष लगे” थे? (यूह. 2:20) [w08 4/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—यूहन्ना किताब की झलकियाँ”]
12. वे कौन लोग हैं, जो “मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश” करते हैं? (यूह. 5:24, 25) [w08 4/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—यूहन्ना किताब की झलकियाँ”]
13. यीशु ने अपने वफादार चेलों से कहा था कि वह स्वर्ग में उनके लिए एक “जगह तैयार” करेगा। इसमें क्या शामिल था? (यूह. 14:2) [w08 4/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—यूहन्ना किताब की झलकियाँ”]
14. यीशु ने मरियम मगदलीनी से क्यों कहा कि मुझे पकड़े मत रह? (यूह.20:17, फुटनोट) [w08 4/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—यूहन्ना किताब की झलकियाँ”]
15. यीशु के “उसी रीति से” आने का क्या मतलब है, जिस रीति से वह स्वर्ग गया था? (प्रेरि. 1:9-11) [w05 1/15-HI पेज 15 पैरा. 21]